Friday, March 29, 2024
Homeविविध विषयअन्यअरबों का घाटा फिर भी सैलरी भारत में 'सबसे ज्यादा': पेटीएम के विजय शेखर...

अरबों का घाटा फिर भी सैलरी भारत में ‘सबसे ज्यादा’: पेटीएम के विजय शेखर शर्मा का IiAS क्यों कर रही विरोध, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

विजय शेखर शर्मा को कुल पारिश्रमिक 796.28 करोड़ रुपए मिलेंगे। इसमें सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि भले ही पेटीएम (Paytm) कंपनी घाटे में रहे, न्यूनतम पारिश्रमिक के रूप में शर्मा को कुल पारिश्रमिक 796.28 करोड़ रुपए मिलेंगे ही।

भारतीय ई-कॉमर्स शॉपिंग वेबसाइट पेटीएम (Paytm) को पिछले कुछ समय में अरबों का घाटा हुआ है। इसके बावजूद भी कंपनी ने एक बार फिर से विजय शेखर शर्मा को ही सीईओ नियुक्त कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऑनलाइन मनी ट्रांजेक्शन के लिए प्रसिद्ध कंपनी पेटीएम के एक फैसले के खिलाफ प्रॉक्सी एडवाइजरी फर्म इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर एडवाइजरी सर्विसेज इंडिया (Institutional Investor Advisory Services India) यानी IiAS ने मोर्चा खोल लिया है। IiAS ने पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) के शेयरधारकों को फर्म के पाँच प्रस्तावों के खिलाफ वोट करने की सलाह दी है।

आपको बताते चलें कि इन 5 प्रस्तावों में विजय शेखर शर्मा को प्रबंध निदेशक (Managing Director) के रूप में फिर से नियुक्त करना भी शामिल है। बताया जा रहा है कि हाल ही में वन 97 कम्युनिकेशंस ने विजय शेखर शर्मा को 19 दिसंबर 2022 से पाँच साल के लिए प्रबंध निदेशक और सीईओ (Managing Director & CEO) के रूप में फिर से नियुक्त करने की माँग की थी।

अरबों के घाटे के कारण IiAS कर रहा विरोध

अब इस प्रस्ताव के खिलाफ एडवाइजरी फर्म IiAS खड़ी हो गई है। IiAS का कहना है कि कंपनी की लिस्टिंग के बाद से ही इसके शेयर की कीमत 63.6% गिर गई है। इस कारण से शेयरधारकों को घाटा झेलना पड़ा।

वित्तीय वर्ष 2021-2022 में कंपनी ने 1200 करोड़ रुपए के नकद नुकसान की सूचना दी थी। साथ ही वित्तीय वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में भी घाटा अधिक था। विजय शेखर शर्मा ने कंपनी को लाभदायक बनाने के लिए अतीत में कई वादे किए थे, जोकि पूरा नहीं किया गया। ऐसे में IiAS का मानना ​​है कि पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस के बोर्ड को प्रबंधन को पेशेवर बनाने पर विचार करना चाहिए।

विजय शेखर शर्मा को मिलने वाली सैलरी और फायदे को लेकर भी इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर एडवाइजरी सर्विसेज इंडिया (IiAS) ने शेयरधारकों से उनके खिलाफ मतदान करने को कहा है। IiAS के अनुसार विजय शेखर शर्मा को मिलने वाली कुल सैलरी और फायदे (कुल पारिश्रमिक) एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स (S&P BSE Sensex) वाली बाकी सभी कंपनियों के सीईओ से ज्यादा है। यह हाल तब है, जबकि बाकी सभी कंपनियाँ फायदे में हैं।

IiAS का मानना है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में विजय शेखर शर्मा को कुल पारिश्रमिक 796.28 करोड़ रुपए मिलेंगे। इसमें सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि भले ही पेटीएम (Paytm) कंपनी घाटे में रहे, न्यूनतम पारिश्रमिक के रूप में शर्मा को कुल पारिश्रमिक 796.28 करोड़ रुपए मिलेंगे ही।

इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर एडवाइजरी सर्विसेज इंडिया (IiAS) ने कंपनी को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा,

“कंपनी में डायरेक्टर या फिर सीनियर मैनजरों की उत्तराधिकारी को लेकर बोर्ड के दावे पर हमें शक नहीं है। हम यह भी मानते हैं कि इसके लिए आपके पास एक प्लान होगा। लेकिन हमारी चिंता यह है कि वो (विजय शेखर शर्मा) रोटेशन के अनुसार रिटायर नहीं होंगे। मैनेजिंग डायरेक्टर के पोस्ट के बाद अगर उन्हें गैर-कार्यकारी पद पर बनाए रखा गया तो हमें ऐसा लगता है कि उनको ‘बोर्ड में स्थायी सदस्यता’ मिल जाएगी।”

कौन हैं पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा

प्राप्त जानकारियों के मुताबिक विजय शेखर शर्मा एक भारतीय उद्यमी है, जिनका जन्म 15 जुलाई 1978 को उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ ज़िले में हुआ था। इन्होंने अपनी मातृ शिक्षा दिल्ली के इंजीनियरिंग कॉलेज से पूर्ण की। विजय शेखर शर्मा ने ही अगस्त 2010 में वन 97 कम्युनिकेशंस से करार करके नोएडा में पेटीएम की शुरुआत की थी, पेटीएम के फॉउंडर का क्रेडिट शर्मा को ही दिया जाता है। तब से लेकर अभी तक पेटीएम का मुख्यालय नोएडा में ही है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मुख़्तार अंसारी की मौत: हार्ट अटैक के बाद अस्पताल ले जाया गया था माफिया, पूर्वांचल के कई जिलों में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

माफिया मुख़्तार अंसारी को बाँदा जेल में आया हार्ट अटैक। अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। पूर्वांचल के कई जिलों में बढ़ी सुरक्षा व्यवस्था।

‘कॉन्ग्रेस सरकार ने रोक दिया हिन्दुओं का दाना-पानी, मैं राशन लेकर जा रहा था’: विधायक T राजा सिंह तेलंगाना में हाउस अरेस्ट, बोले –...

बकौल राजा सिंह, कॉन्ग्रेस सरकार ने चेंगीछेरला के हिन्दुओं का खाना और राशन तक बंद कर दिया है और जब वो राशन ले कर वहाँ जाने वाले थे तो उनको हाउस अरेस्ट कर लिया गया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
418,000SubscribersSubscribe