Saturday, March 15, 2025
Homeविविध विषयअन्यचैंपियंस ट्रॉफी का चैंपियन बना भारत, न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया: जिस रोहित...

चैंपियंस ट्रॉफी का चैंपियन बना भारत, न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया: जिस रोहित की कॉन्ग्रेसी कर रहे थे बुराई, तूफानी पारी खेलकर दिलाई जीत, स्पिनरों का शानदार प्रदर्शन

केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने भारत को जीत दिलाई। जडेजा ने चौका मारकर मैच खत्म किया। यह भारत की तीसरी चैम्पियंस ट्रॉफी है- 2002, 2013 के बाद अब 2025।

भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 जीत ली है। 9 मार्च को दुबई में खेले गए फाइनल में भारत ने चार विकेट से जीत हासिल की। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 251 रन बनाए, जिसे भारत ने 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर चेज कर लिया। रोहित शर्मा फाइनल मुकाबले में ‘मैन ऑफ द मैच’ बने।

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान ही कॉन्ग्रेस पार्टी की प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने बॉडी शेमिंग करते हुए रोहित शर्मा को निशाने पर लिया था। शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा को ‘मोटा’ और ‘भारत का सबसे बेकार कप्तान’ कहकर तंज कसा था।

ऐसा रहा फाइनल मुकाबले का हाल

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 76 रनों की तूफानी पारी खेली और शुभमन गिल के साथ 105 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। गिल ने 31 रन बनाए, लेकिन मिचेल सेंटनर ने उन्हें आउट किया। इसके बाद विराट कोहली (1) और रोहित आउट हुए, फिर श्रेयस अय्यर (48) और अक्षर पटेल (29) ने पारी संभाली। आखिर में केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने भारत को जीत दिलाई। जडेजा ने चौका मारकर मैच खत्म किया। यह भारत की तीसरी चैम्पियंस ट्रॉफी है- 2002, 2013 के बाद अब 2025।

न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल (63) और माइकल ब्रेसवेल (53*) ने अर्धशतक जड़े। रचिन रवींद्र (37) और विल यंग (15) ने अच्छी शुरुआत दी, लेकिन वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लेकर कीवी टीम को रोका। मोहम्मद शमी और जडेजा को एक-एक विकेट मिला।

खिलाड़ियों ने भी जीत पर खुशी जाहिर की। हार्दिक पांड्या ने कहा, “ICC इवेंट जीतना हमेशा खास होता है। 2017 में हार याद है, इस बार खुशी है। केएल ने शानदार खेल दिखाया।” जडेजा बोले, “कभी हीरो, कभी जीरो। विकेट मुश्किल था, लेकिन हार्दिक और केएल ने कमाल किया।” केएल राहुल ने हँसते हुए कहा, “डर लग रहा था, पर संयम रखा। टीम में स्किल है, BCCI ने हमें तैयार किया।”

रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच मिला। उन्होंने कहा, “बहुत अच्छा लग रहा है। हमने पूरे टूर्नामेंट में शानदार क्रिकेट खेला। नतीजा हमारे हक में आना कमाल का अहसास है।”

आक्रामक खेल पर पूछे सवाल पर उन्होंने कहा, “ये मेरा नेचुरल स्टाइल नहीं है, पर मैं ऐसा करना चाहता था। जब कुछ अलग करते हो, तो टीम और मैनेजमेंट का साथ चाहिए। मैंने पहले राहुल भाई से बात की, अब गौती भाई से भी। ये मेरा मन था। मैंने सालों तक अलग तरीके से खेला, अब इस स्टाइल से नतीजे मिल रहे हैं। हमें पिच को समझना पड़ता है। मैं शुरू के पाँच-छह ओवर कैसे खेलना चाहता हूँ, ये मेरे दिमाग में साफ था। पहले आउट भी हुआ, पर सही तरीके से खेलना जरूरी है। टीम में गहराई होने से आजादी मिलती है। जडेजा जैसे खिलाड़ी 8 नंबर पर हों, तो ऊपर से तेज खेलने का भरोसा रहता है। जब तक मेरा दिमाग साफ है, सब बढ़िया है।”

मैच के बाद भारतीय खिलाड़ी जश्न में डूबे। जडेजा, हर्षित राणा और अर्शदीप ने गंगनम डांस किया, तो रोहित-कोहली ने डांडिया। वरुण चक्रवर्ती की तारीफ हुई, जिन्होंने टूर्नामेंट में कमाल किया। भारत पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहा और लगातार दूसरा ICC खिताब जीता।

बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने लगातार दूसरी आईसीसी ट्रॉफी जीती है। वो दुनिया के इकलौते कप्तान हैं, जिन्होंने बतौर कप्तान आईसीसी के सभी टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला है। बतौर कप्तान उन्होंने 2 आईसीसी ट्रॉफी जीती है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

सड़कों पर बिखरी लाशें, औरतों को नंगा कर घूमा रहे, डर से देश छोड़ भाग रहे लोग… इस्लामी हुकूमत में रहेगा सीरिया, अंतरिम राष्ट्रपति...

सीरिया में असद अल-बशर की सरकार का तख्तापलट के बाद वहाँ अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शरा ने इस्लामवादियों का शासन लागू कर दिया है।

होली का जश्न मना रहे हिंदुओं ने मस्जिद पर किया ‘हमला’: रत्नागिरी का जो Video दिखा प्रलाप कर रहे जुबैर-ओवैसी जैसे इस्लामवादी, उसकी हकीकत...

मोहम्मद जुबैर, असदुद्दीन ओवैसी और कुछ इस्लामी ग्रुपों ने दावा किया कि हिंदुओं ने मस्जिद पर हमला किया। ऐसा सबकुछ होली के जश्न के दौरान हुआ।
- विज्ञापन -