Monday, November 4, 2024
Homeविविध विषयअन्य'माई बेबी, माई प्रिंसेज, माई लव': जैकलीन फर्नांडीस को महाठग सुकेश ने जेल से...

‘माई बेबी, माई प्रिंसेज, माई लव’: जैकलीन फर्नांडीस को महाठग सुकेश ने जेल से लिखा ‘हैप्पी होली’ वाला लेटर, कहा- जो रंग हुए फीके उन्हें वापस लाऊँगा

सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन को 'आई लव यू' कहा। साथ ही बोले, "माई बेबी, हमेशा मुस्कुराती रहो, तुम जानती हो कि तुम मेरे लिए क्या हो, और कितनी अहम हो...लव यू माई प्रिंसेज, मिस यू, माई बी, माई बोम्मा, माई लव।"

जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडीस के लिए लव लेटर लिखा है। ये लेटर वैसे तो मीडिया के नाम है लेकिन इसमें लिखी बातें जैकलीन के प्रति सुकेश का प्रेम जाहिर करने वाली हैं। लेटर में पहले मीडिया बंधुओं को हर तरह का सपोर्ट देने के लिए ‘धन्यवाद’ कहा गया है और फिर जैकलीन को ‘होली की शुभकामनाएँ’ दी गईं हैं।

इस लेटर में लिखा है, “मैं बहुत कमाल की इंसान, शानदार और मेरी सदाबहार जैकलीन को होली की शुभकामनाएँ देता हूँ…. रंगों के त्योहार के दिन मैं तुमसे वादा करता हूँ, जो रंग फीके या गायब हो गए हैं उन्हें 100 बार वापस लाऊँगा। मेरे अंदाज में कहूँ तो यह साल बहुत चमकदार और रौशन होगा। मैं इसे सुनिश्चित करूँगा और यह मेरी ज़िम्मेदारी भी होगी।”

आगे सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन को ‘आई लव यू’ कहा। साथ ही बोले, “माई बेबी, हमेशा मुस्कुराती रहो, तुम जानती हो कि तुम मेरे लिए क्या हो, और कितनी अहम हो…लव यू माई प्रिंसेज, मिस यू, माई बी, माई बोम्मा, माई लव।”

सुकेश ने मेरे साथ खेला: जैकलीन फर्नांडीस

बता दें कि एक तरफ सुकेश चंद्रशेखर जेल में बंद रहकर जैकलीन के लिए अपनी भावनाएँ व्यक्त कर रहा है। वहीं जैकलीन फर्नांडीस अब महाठग से परेशान हो चुकीं हैं। उन्होंने दिल्ली स्थित पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई के वक्त कहा कि सुकेश ने उनकी भावनाओं के साथ खेला और उनकी जिंदगी को नरक बना दिया। जैकलीन के अनुसार, उन्हें न सिर्फ गुमराह किया गया बल्कि करियर के साथ उनके आम जीवन को भी तबाह कर दिया गया।

जैकलीन ने बताया था कि सुकेश उनसे एक बड़ा अधिकारी बनकर मिला था और उसके बाद से वो सिर्फ उन्हें बेवकूफ बनाता था। उसने अभिनेत्री से कहा था कि वो ‘सन टीवी’ का मालिक है। उसके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं जो लाइन में हैं। मुलाकात के दौरान सुकेश ने खुद को अभिनेत्री का फैन बताया था और साउथ में काम करने का लालच भी दिया था। वो रोज जैकलीन को 3 बार फोन करता था।

वहीं जैकलीन का कहना था कि जब सुकेश 200 करोड़ रुपए की ठगी के मामले में जेल गया तब उन्हें उसकी सच्चाई पता चली। उसके बाद दोनों में कोई बात नहीं हुई।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

संथाल बहुल गाँव में आज एक भी ST परिवार नहीं, सरना गायब… मस्जिद-मदरसों की बाढ़: झारखंड चुनाव का घुसपैठ बना मुद्दा, जमीन पर असर...

राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप और अदालत के तीखे सवालों से बाहर निकल झारखंड में घुसपैठ का मुद्दा, अब विधानसभा चुनाव के केंद्र में है। क्या होगा इसका असर?

‘मुस्लिमों के अत्याचार से प्रताड़ित होकर मैं अपनी सारी संपत्ति बेचकर जा रहा हूँ’: कुशीनगर के हिंदू परिवार को लगाना पड़ा पलायन का पोस्टर,...

सच्चिदानंद पांडेय ने बताया कि पड़ोसी मुस्लिम उनके घर के आगे कूड़ा-करकट डालते हैं और रोकने पर झगड़े पर उतारू हो जाते हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -