Sunday, March 23, 2025
Homeदेश-समाज₹210000 करोड़ का करेंगे निवेश, 120000 से ज्यादा देंगे रोजगार: अडानी समूह ने मध्य...

₹210000 करोड़ का करेंगे निवेश, 120000 से ज्यादा देंगे रोजगार: अडानी समूह ने मध्य प्रदेश को दी सौगात, ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का किया ऐलान

अडानी समूह के इस निवेश से बड़े पैमाने पर रोजगार मिलेगा के साथ ही कनेक्टिविटी बढ़ेगी और मध्य प्रदेश एक प्रमुख आर्थिक केंद्र के रूप में स्थापित होगा। जिससे 2030 तक 1 लाख 20 हजार से ज्यादा नौकरियाँ पैदा होंगी।

मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 में अडानी समूह ने बड़े निवेश का ऐलान किया है। अडानी समूह मध्य प्रदेश में पंप स्टोरेज, सीमेंट, खनन, स्मार्ट मीटर और थर्मल एनर्जी में 2 लाख 10 हजार करोड़ रुपये का भारी निवेश करेगा। इस निवेश के तहत समूह 1 लाख करोड़ रुपए के जरिए एक ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट, एयरपोर्ट प्रोजेक्ट और एक कोयला गैसीकरण प्रोजेक्ट पर राज्य सरकार से चर्चा कर रहा है। अडानी समूह के इस निवेश से बड़े पैमाने पर रोजगार मिलेगा के साथ ही कनेक्टिविटी बढ़ेगी और मध्य प्रदेश एक प्रमुख आर्थिक केंद्र के रूप में स्थापित होगा। जिससे 2030 तक 1 लाख 20 हजार से ज्यादा नौकरियाँ पैदा होंगी।

भोपाल में मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 को संबोधित करते हुए अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने राज्य के लिए समूह की प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश भारत के सबसे अधिक निवेश के लिए तैयार राज्यों में से एक बन गया है। गौतम अडानी ने कहा, “ये मात्र निवेश नहीं हैं। ये एक ऐसी यात्रा की शुरुआत है – जिससे मध्य प्रदेश औद्योगिक और आर्थिक विकास के क्षेत्र में सबसे आगे होगा। हम माननीय प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में इस राज्य के असाधारण उत्थान के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं।

अडानी समूह ने पहले ही मध्य प्रदेश में एनर्जी, इन्फ्रास्ट्रक्चर और मैन्युफैक्चरिंग , लॉजिस्टिक्स और कृषि-व्यवसाय में 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है, जिससे 25 हजार से अधिक नौकरियाँ पैदा हुई हैं। नए निवेश से राज्य के औद्योगिक इकोसिस्टम और मजबूत करेगा, जो भारत की आत्मनिर्भरता और इनोवेशन के अनुरूप होगा।

इस महीने की शुरुआत में अपने बेटे जीत की शादी के अवसर पर गौतम अडानी ने सामाजिक कार्यों के लिए 10 हजार करोड़ रुपये के दान की घोषणा की थी। इस राशि का उपयोग शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और कौशल विकास क्षेत्रों में वंचितों के लिए किफायती और सुलभ विश्व स्तरीय बुनियादी ढाँचा बनाने पर केंद्रित होगा।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

BBC, AP, NYT… पश्चिमी मीडिया के लिए नागपुर के मुस्लिम दंगाई ही ‘पीड़ित’, फिल्म छावा और हिंदुओं को ‘दोषी’ बताने का गढ़ा नैरेटिव: CM...

पश्चिमी मीडिया ने हिंदुओं और फिल्म 'छावा' को नागपुर हिंसा का कारण बताया, जबकि ये इस्लामी कट्टरपंथियों की सोची-समझी साजिश थी।

जिस कंपनी ने बैंकों को लगाई ₹900 करोड़ की चपत, उसके गैर-कार्यकारी डायरेक्टर थे जस्टिस यशवंत वर्मा: CBI-ED की FIR में था नाम, सुप्रीम...

सिंभावली शुगर मिल कंपनी द्वारा जिस समय बैंक लोन में घोटाला किया गया था, उस समय जस्टिस यशवंत वर्मा उसके गैर-कार्यकारी निदेशक थे।
- विज्ञापन -