उत्तर प्रदेश के आगरा में चैंपियंस ट्रॉफी का मैच देख रहे एक युवक की हत्या कर दी गई। बाइक पर आए कुछ लोगों ने उसकी चाकू गोदकर हत्या कर दी। हत्यारे इसके बाद फरार हो गए। पुलिस अब मामले की जाँच में जुटी है। वहीं हरियाणा के रोहतक में पुलिस ने चैंपियंस ट्रॉफी मैच के बाद जीत का जश्न मना रही भीड़ को तितर बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आगरा के आवास विकास कॉलोनी के रहने वाले सिद्धांत शर्मा की रविवार (9 मार्च, 2025) को हत्या की गई है। सिद्धांत इस दौरान अपने तीन दोस्तों के साथ एक जगह खड़े होकर चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल देख रहा था। उसके साथ मौजूद दोस्तों ने बताया कि मैच देखने के दौरान ही तीन युवक बाइक पर आए।
पहले उन्होंने इन लोगों पर रौब जमाया और गालीगलौज की। इसके बाद उन्होने सिद्धांत से पैसे माँगे। इस बीच इंडिया टीम को लेकर भी कुछ टिप्पणियाँ हुईं। जब विवाद बढ़ा तो हमलावरों ने चाकू निकाल लिया और सिद्धांत की उससे गोद कर हत्या कर दी। उन्होंने बाकियों के साथ भी मारपीट की।
सिद्धांत के दोस्तों ने इसके बाद पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुँची और जाँच चालू की। सिद्धांत बीटेक का छात्र था और अपने पिता के साथ व्यापार में भी हाथ बटाता था। पुलिस को घटना स्थल से बीयर के कैन वगैरह मिले हैं। पुलिस पुरानी रंजिश के एंगल से भी जाँच कर रही है। अभी हमलावर पकड़ में नहीं आए हैं। पुलिस आसपास CCTV जाँच रही है।
वहीं हरियाणा के रोहतक में चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के बा एक चौराहे पर इकट्ठा हुए युवकों पर पुलिस लाठियाँ चलाईं। मैच में जीत के बाद देर रात तक रोहतक में जीत का जश्न चल रहा था। इसी दौरान पुलिस भीड़ को हटाने पहुँची, यहाँ किसी बात पर तकरार हुई और पुलिस को भीड़ तितर करने के लिए लाठी चलानी पड़ी।