Tuesday, July 15, 2025
Homeदेश-समाजस्कूटी टच होने पर यश को चाकुओं से गोदा या मुस्लिम लड़की से दोस्ती...

स्कूटी टच होने पर यश को चाकुओं से गोदा या मुस्लिम लड़की से दोस्ती में हत्या? पीड़ित माँ बोली- मेरे बच्चे को साजिश के तहत मारा, गफ्फार के पूरे परिवार से हम लोगों को खतरा

दिल्ली के शाहदरा जिले में शुक्रवार (27 जून 2025) सुबह गीता कॉलोनी के रानी गार्डन इलाके में 19 वर्षीय यश की दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में नया खुलासा हुआ है। मृतक की माँ के मुताबिक, हमला प्रेम प्रसंग से जुड़ी साजिश को लेकर हुआ है।

दिल्ली के शाहदरा जिले में शुक्रवार (27 जून 2025) सुबह गीता कॉलोनी के रानी गार्डन इलाके में 19 वर्षीय यश की अमान, रहमान और लकी ने चाकू मारकर हत्या की। इस मामले में मृतक की माँ ने बताया कि हमला मुस्लिम लड़की से दोस्ती के चक्कर में हुआ है।

शुरुआती जाँच में सामने आया था कि स्कूटी टच हो जाने के चलते अमान और रहमान ने यश पर धारदार चाकू से हमला किया। अब पुलिस ने तीनों आरोपितों (अमान, रहमान, लकी) को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना के दौरान यश के साथ अमन शर्मा था। अमन ने बताया कि अंबेडकर पार्क शिव मंदिर के पास स्कूटर का शीशा दो लड़कों से टकराया। उन्होंने यश पर बंदूक तान दी फिर उसे चाकू मार दिया। यश को अस्पताल ले गए जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। अमन ने कहा दोषियों को सज़ा मिलनी चाहिए।

रोड रेज नहीं, प्रेम प्रसंग में मारा- मृतक की माँ

मृतक की माँ ने पुलिस की रोड रेज की थ्योरी को नकारकर कहा, “छोटी सी टक्कर पर कोई बेटे को नहीं मारेगा।” माँ ने दावा किया कि उनके बेटे को प्रेम प्रसंग के कारण मारा गया है।

माँ ने बताया कि यश की एक मुस्लिम दोस्त गुल्लो थी। परिवार को शक है कि इसी दोस्ती के कारण यश की हत्या हुई। माँ ने यह भी कहा कि आरोपित का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। माँ ने लकी नाम के एक और लड़के का नाम लिया। लकी गुल्लो का दोस्त है और उसने पहले यश को जान से मारने की धमकी दी थी।

माँ ने कहा कि पुलिस अपराधियों के घर को सुरक्षा दे रही है। जबकि उनके भतीजे की जान खतरे में है, जो इस घटना का गवाह है। माँ ने पुलिस से गुल्लो और उसके परिवार से पूछताछ करने को कहा है।

माँ के अनुसार, गुल्लो के पास मामले से जुड़ी और जानकारी हो सकती है। माँ को डर है कि गुल्लो के पिता ‘गफ्फार’ के बेटे हथियारों के साथ घूमते हैं, जिससे उनके परिवार को खतरा है।

पुलिस का बयान

मामले में डीसीपी ने बताया कि लक्ष्मी नगर के आरएस ग्रोवर अस्पताल से कॉल आई। जाँच में पता चला यश अपने चचेरे भाई अमन शर्मा के साथ गीता कॉलोनी में था। वहाँ झगड़ा हुआ। झगड़े के दौरान अमान ने यश की पीठ के निचले हिस्से में चाकू मारा।

अस्पताल ले जाने पर यश को मृत घोषित कर दिया गया। इस मामले में तीन लोग शामिल हैं। इनमें अमान, लकी और एक नाबालिग हैं। उन्हें पूर्वी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया अमान का आपराधिक इतिहास है, लकी का नहीं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

विदेश मंत्री जयशंकर ने की चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग से मुलाकात, PM मोदी-राष्ट्रपति मुर्मू का सन्देश भी पहुँचाया: कहा- व्यापार में ना डालो अड़ंगा, 6...

चीनी राष्ट्रपति से मिलने से पहले विदेश मंत्री जयशंकर ने चीनी उपराष्ट्रपति हान झेंग और विदेश मंत्री वांग यी से भी मुलाकात की थी।

‘मंदिर-देवताओं के हितों की रक्षा करने को न्यायालय बाध्य’: मद्रास HC ने खारिज की फातिमा की याचिका, शौहर इकबाल की मौत के बाद लेना...

मद्रास हाईकोर्ट ने ए.ए. फातिमा नाचिया की याचिका को खारिज कर दी है। याचिका में चन्नमल्लेश्वर और चन्न केशवरपेरुमल देवस्थानम को पट्टे पर उन्हें वापस देने की माँग की थी।
- विज्ञापन -