दिल्ली के शाहदरा जिले में शुक्रवार (27 जून 2025) सुबह गीता कॉलोनी के रानी गार्डन इलाके में 19 वर्षीय यश की अमान, रहमान और लकी ने चाकू मारकर हत्या की। इस मामले में मृतक की माँ ने बताया कि हमला मुस्लिम लड़की से दोस्ती के चक्कर में हुआ है।
शुरुआती जाँच में सामने आया था कि स्कूटी टच हो जाने के चलते अमान और रहमान ने यश पर धारदार चाकू से हमला किया। अब पुलिस ने तीनों आरोपितों (अमान, रहमान, लकी) को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना के दौरान यश के साथ अमन शर्मा था। अमन ने बताया कि अंबेडकर पार्क शिव मंदिर के पास स्कूटर का शीशा दो लड़कों से टकराया। उन्होंने यश पर बंदूक तान दी फिर उसे चाकू मार दिया। यश को अस्पताल ले गए जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। अमन ने कहा दोषियों को सज़ा मिलनी चाहिए।
रोड रेज नहीं, प्रेम प्रसंग में मारा- मृतक की माँ
मृतक की माँ ने पुलिस की रोड रेज की थ्योरी को नकारकर कहा, “छोटी सी टक्कर पर कोई बेटे को नहीं मारेगा।” माँ ने दावा किया कि उनके बेटे को प्रेम प्रसंग के कारण मारा गया है।
#WATCH | Delhi | Deceased Yash's mother, Rakhi, says, "…I received a call that someone has killed my son. He was killed as part of a conspiracy. I want the girl and the boy, whose names are involved in the case, to be interrogated and punished…I do not trust the police; they… https://t.co/hjjD382iIf pic.twitter.com/7swCkzV0TP
— ANI (@ANI) June 28, 2025
माँ ने बताया कि यश की एक मुस्लिम दोस्त गुल्लो थी। परिवार को शक है कि इसी दोस्ती के कारण यश की हत्या हुई। माँ ने यह भी कहा कि आरोपित का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। माँ ने लकी नाम के एक और लड़के का नाम लिया। लकी गुल्लो का दोस्त है और उसने पहले यश को जान से मारने की धमकी दी थी।
माँ ने कहा कि पुलिस अपराधियों के घर को सुरक्षा दे रही है। जबकि उनके भतीजे की जान खतरे में है, जो इस घटना का गवाह है। माँ ने पुलिस से गुल्लो और उसके परिवार से पूछताछ करने को कहा है।
माँ के अनुसार, गुल्लो के पास मामले से जुड़ी और जानकारी हो सकती है। माँ को डर है कि गुल्लो के पिता ‘गफ्फार’ के बेटे हथियारों के साथ घूमते हैं, जिससे उनके परिवार को खतरा है।
पुलिस का बयान
मामले में डीसीपी ने बताया कि लक्ष्मी नगर के आरएस ग्रोवर अस्पताल से कॉल आई। जाँच में पता चला यश अपने चचेरे भाई अमन शर्मा के साथ गीता कॉलोनी में था। वहाँ झगड़ा हुआ। झगड़े के दौरान अमान ने यश की पीठ के निचले हिस्से में चाकू मारा।
#WATCH | Delhi | DCP Shahdara, Prashant Gautam says, "We received a call from the RS Grover Hospital in Laxmi Nagar. We got the information that a boy named Yash has been declared dead…During the investigation, we found that Yash was on a scooter with his cousin in the Geeta… https://t.co/pxQdBgyOXV pic.twitter.com/FLACsUVSI3
— ANI (@ANI) June 28, 2025
अस्पताल ले जाने पर यश को मृत घोषित कर दिया गया। इस मामले में तीन लोग शामिल हैं। इनमें अमान, लकी और एक नाबालिग हैं। उन्हें पूर्वी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया अमान का आपराधिक इतिहास है, लकी का नहीं।