Saturday, January 11, 2025
Homeदेश-समाज50 क्विंटल फूलों से सजा राम मंदिर, 56 प्रकार के भोग लगे: अयोध्या में...

50 क्विंटल फूलों से सजा राम मंदिर, 56 प्रकार के भोग लगे: अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के 1 साल पूरे, हुई 3 दिवसीय उत्सव की शुरुआत

राम मंदिर में आयोजित उत्सव को लेकर मंदिर परिसर को 50 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। भगवान राम को 56 प्रकार के भोग लगाए गए और इस भोग को श्रद्धालुओं में वितरित किए जाने की बात कही जा रही है। इस दिन भगवान श्रीराम को सलोने रंग के वस्त्र पहनाए गए हैं, जिसमें सोने की आभा वाले हैं। मंदिर में दीपोत्सव को लेकर भी तैयारी की गई है।

अयोध्या में भगवान रामलला की स्थापना 22 जनवरी 2024 को हुई थी। हालाँकि, हिंदी पंचांग के आधार पर देखें तो आज शुक्रवार (11 जनवरी 2025) को प्राण प्रतिष्ठा के एक साल पूरे हो गए हैं। आज इसे प्रतिष्ठा द्वादशी उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। यह उत्सव तीन दिनों तक चलेगा। पिछले साल 22 जनवरी को जो मुहूर्त था, वही मुहूर्त 11 जनवरी को है।

प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी उत्सव आज 11 जनवरी से शुरू होकर 13 जनवरी तक चलेगा। कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहे और भगवान राम का पूजन किया। इसके अलावा, उत्सव में कई साधु संन्यासी भी शामिल हुए हैं। सीएम योगी ने राम मंदिर में रामलला की विशेष पूजा-अर्चना, अभिषेक और आरती की।

इस उत्सव में कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें रामलीला और भजन-कीर्तन शामिल है। इन आयोजनों में भारत की प्राचीन संस्कृति के दर्शन के साथ-साथ भारतीय लोक गीतों और लोक नृत्यों को भी शामिल किया गया है। इन सबके लिए स्थानीय प्रशासन की ओर से अयोध्या में बड़े स्तर पर तैयारियाँ की गई हैं।

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से बताया गया है, “प्रतिष्ठा द्वादशी के पावन पर्व पर आयोजित श्री राम राग सेवा के अंतर्गत आज लब्धप्रतिष्ठित श्रीमती ऊषा मंगेशकर, श्रीमती गौरी यादवाडकर तथा गायक श्री मयूरेश पई द्वारा प्रभु के समक्ष श्री राम भजन प्रस्तुत किए जाएँगे।”

राम मंदिर में आयोजित उत्सव को लेकर मंदिर परिसर को 50 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। भगवान राम को 56 प्रकार के भोग लगाए गए और इस भोग को श्रद्धालुओं में वितरित किए जाने की बात कही जा रही है। इस दिन भगवान श्रीराम को सलोने रंग के वस्त्र पहनाए गए हैं, जिसमें सोने की आभा वाले हैं। मंदिर में दीपोत्सव को लेकर भी तैयारी की गई है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मंदिर के अतिरिक्त धन का इस्तेमाल नहीं हो सकता शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनवाने में: मद्रास HC ने तमिलनाडु सरकार के निर्णय पर लगाई रोक, कहा-...

मद्रास हाई कोर्ट ने तमिलनाडु हिंदू धार्मिक एवं धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग को मंदिर के अधिशेष कोष से शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने से रोक दिया है।

‘असम में लड़कियाँ तंत्र से लड़कों को बना देती हैं बकरी… रात में संभोग करती हैं’: यूट्यूबर अभिषेक के भ्रामक दावे पर भड़के CM...

असम सरकार ने शुक्रवार (10 जनवरी 2025) को राज्य पुलिस को फाइनांशियल इनफ्लुएंसर अभिषेक कर के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया।
- विज्ञापन -