Friday, March 29, 2024
Homeदेश-समाजनूपुर शर्मा की गर्दन काटने की धमकी देने वाला नासिर बरेली से गिरफ्तार, PM...

नूपुर शर्मा की गर्दन काटने की धमकी देने वाला नासिर बरेली से गिरफ्तार, PM मोदी के लिए भी की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

नासिर ने कहा था कि नूपुर शर्मा ने नबी की शान में गुस्ताखी की है, जिस वजह से उसे जिंदा रहने का अधिकार नहीं है। इतना ही नहीं नासिर ने नूपुर शर्मा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बेहद आपत्तिजनक बातें भी कही।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में यूपी पुलिस ने बरेली से एक शख्स को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान नासिर के रूप में हुई है। नासिर के खिलाफ IT एक्ट के तहत FIR दर्ज की गई है।

बरेली के SSP सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि एक वायरल वीडियो में निलंबित भाजपा नेता नूपुर शर्मा की गर्दन काटने की धमकी दी गई। इस आधार पर पुलिस ने एक मुकदमा दर्ज़ किया और आरोपित नासिर को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बता दें कि पिछले दिनों नूपुर शर्मा की गर्दन काटने की धमकी देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। बरेली पुलिस ने बताया कि इसको लेकर फरीदपुर में मुकदमा भी दर्ज किया गया। मुकदमे की जाँच के दौरान पुलिस ने फरीदपुर के कसावन मोहल्ला निवासी नासिर (पुत्र- जाकिर हुसैन) को गिरफ्तार किया। नासिर फरीदपुर में ही दर्जी की दुकान चलाता है। उसकी उम्र 28 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि नासिर के खिलाफ आईपीसी की धारा 153A, 504, 506 और आईटी एक्ट 67 के तहत मामला दर्ज हुआ था।

जानकारी के मुताबिक फरीदपुर कस्बा निवासी टेलर नासिर की दुकान पर कुछ लोग अपने कपड़े सिलवाने पहुँचे थे। इस दौरान नूपुर शर्मा को लेकर नासिर से उन लोगों की कहासुनी हो गई, जिसके बाद नासिर ने कहा की नूपुर शर्मा को मेरे सामने ला दो मैं उसकी गर्दन काट दूँगा। नासिर ने कहा था कि नूपुर शर्मा ने नबी की शान में गुस्ताखी की है, जिस वजह से उसे जिंदा रहने का अधिकार नहीं है। इतना ही नहीं नासिर ने नूपुर शर्मा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बेहद आपत्तिजनक बातें भी कही। दुकान में कपड़े की नाप देने आए लोगों ने नासिर का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही लोगों कार्रवाई की माँग की। दरोगा नरेश ने खुद वादी बनकर आरोपित नासिर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।

दरगाह के खादिम ने नुपूर शर्मा की हत्या के लिए उकसाया था

इससे पहले अजमेर पुलिस ने दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती को गिरफ्तार किया था। हिस्ट्रीशीटर सलमान चिश्ती ने भी नूपुर शर्मा को जान से मारने की धमकी दी थी। सलमान चिश्ती का जो वीडियो वायरल हो रहा था उसमें वह नूपुर शर्मा का सिर कलम करने वालों को अपना मकान और पैसे देने की बात कर रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद अजमेर पुलिस ने मंगलवार (6 जुलाई, 2022) की रात को सलमान चिश्ती को गिरफ्तार कर लिया। 

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

8 दिन में तीसरी बार ‘CM की कुर्सी’ पर दिखीं सुनीता, किया ‘केजरीवाल को आशीर्वाद’ अभियान का ऐलान: मैसेज भेजने के लिए दिए नंबर,...

अरविंद केजरीवाल ने जो कुछ कोर्ट के सामने कहा उसके लिए बड़ी हिम्मत चाहिए, वो एक सच्चे राष्ट्रभक्त हैं, बिलकुल ऐसे ही हमारे स्वतंत्रता सेनानी अंग्रेजों की तानाशाही से लड़ते थे।

जो डर दूसरों में भरा, उसी डर से खुद मरा मुख्तार अंसारी: पूर्व DSP शैलेंद्र सिंह, माफिया पर POTA लगाने वाले पुलिस अधिकारी को...

पूर्व डीएसपी शैलेंद्र सिंह की मुख्तार की मौत पर प्रतिक्रिया आई। उन्होंने कहा कि माफिया ने जो डर दूसरों में भरा था वही डर अंत में उस पर हावी हुआ।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
418,000SubscribersSubscribe