बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ऐतिहासिक IPL 2025 जीत का जश्न उस वक्त मातम में बदल गया, जब चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई। RCB ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर 18 साल बाद पहली बार IPL खिताब जीता। बुधवार (4 जून 2025) को जब टीम बेंगलुरु पहुँची, तो एयरपोर्ट पर हजारों फैंस ने गर्मजोशी से स्वागत किया। टीम जब मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से मिलने विधान सौध पहुँची, तो सड़कों पर फैंस तालियाँ और नारे लगाते दिखे।
लेकिन चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर जश्न बेकाबू हो गया। स्टेडियम की क्षमता 35 हजार की थी, मगर 3 लाख से ज्यादा फैंस जमा हो गए। शाम 4:40 बजे भीड़ में खींचतान और नारेबाजी के बीच भगदड़ मच गई। इस दौरान पुलिस ने लाठियाँ भी भाँजी।
#WATCH | Bengaluru, Karnataka: Visuals from outside Chinnaswamy Stadium, where the slippers and shoes are scattered. A stampede occurred here, claiming the lives of 11 people and injuring 33 people. pic.twitter.com/5DBhW9IFli
— ANI (@ANI) June 4, 2025
#WATCH | Karnataka police use mild force to manage the crowd outside M Chinnaswamy Stadium in Bengaluru
— ANI (@ANI) June 4, 2025
A large number of #RoyalChallengersBengaluru fans have arrived here to catch a glimpse of their champion team
A special felicitation ceremony has been organised by the… pic.twitter.com/lQvGEE2LNj
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फैंस खिलाड़ियों की एक झलक पाने को बेताब थे और कुछ लोग स्टेडियम में कूदने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बल प्रयोग किया, जिससे स्थिति और बिगड़ गई।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने 11 मौतों की पुष्टि की है और 33 लोगों के घायल होने की भी जानकारी उन्होंने दी है।
#WATCH | Bengaluru stampede | Karnataka CM Siddaramaiah says, "11 people died and 33 injured in the stampede" pic.twitter.com/XdTviMMYqb
— ANI (@ANI) June 4, 2025
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि घायलों का मुफ्त इलाज कराया जा रहा है और सभी अब खतरे से बाहर हैं। उन्होंने ज्यूडिशियल इन्क्वॉयरी के भी आदेश दे दिए हैं।
#WATCH | Bengaluru stampede | Karnataka CM Siddaramaiah says, "I don't want to defend this incident. Our government will not do politics on this. I have ordered a magisterial inquiry and given 15 days' time. People even broke the gates of the stadium. There was a stampede. No one… pic.twitter.com/ZtPIqMthS3
— ANI (@ANI) June 4, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक व्यक्त करते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
The mishap in Bengaluru is absolutely heartrending. In this tragic hour, my thoughts are with all those who have lost their loved ones. I pray that those who are injured have a speedy recovery: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) June 4, 2025
कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि पुलिस ने क्राउड मैनेजमेंट के लिए कार्यक्रम को छोटा किया और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात की।
BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए भविष्य में ऐसे आयोजनों के लिए नए नियम बनाने की बात कही। स्टेडियम के अंदर जश्न जारी रहा, क्योंकि पुलिस ने अंदर के फैंस को भगदड़ की जानकारी नहीं दी, ताकि और हंगामा न हो। इस दुखद घटना ने RCB की जीत की खुशी को फीका कर दिया।