Monday, September 9, 2024
Homeदेश-समाजफेक वीडियो मामले में मनीष कश्यप कोर्ट से बरी, सबूत पेश नहीं कर पाई...

फेक वीडियो मामले में मनीष कश्यप कोर्ट से बरी, सबूत पेश नहीं कर पाई पुलिस: बोले यूट्यूबर- पहली बार किसी के खिलाफ 4 मामलों में चला था स्पीडी ट्रायल

मनीष कश्यप ने एक्स पर लिखा है, "तामिलनाडु प्रकरण में आर्थिक अपराध इकाई (EOU) बिहार ने मेरे ऊपर चार केस किया था और उन चारों केस में मैं बाइज़्जत बरी हो गया।

मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप को फेक वीडियो मामले में बड़ी राहत मिली है। उन्हें आर्थिक अपराध शाखा द्वारा दर्ज 4 केस में बाइज्जत रिहा कर दिया गया। मनीष कश्यप के साथ ही प्रशांत कुमार को भी राहत मिली है। ये केस तमिल नाडु फेक वीडियो से जुड़ा था।

इस केस के बारे में मनीष कश्यप ने खुद जानकारी दी है। मनीष कश्यप ने एक्स पर लिखा है, “तामिलनाडु प्रकरण में आर्थिक अपराध इकाई बिहार ने मेरे ऊपर चार केस किया था और उन चारों केस में मैं बाइज़्जत बरी हो गया।। कमाल की बात यह है कि पहली बार बिहार में किसी एक व्यक्ति के चार केस स्पीड ट्रायल में डाले गए और उन चारों केसों में वो व्यक्ति बाइज़्जत बरी हो गया।। मुझे अब किसी से बदला नहीं लेना है बल्कि बदलाव करना है ताकि अगली बार कोई बेवजह झूठे केस में फँसकर जेल ना जाए।”

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पटना सिविल कोर्ट ने सबूतों के अभाव में मनीष कश्यप समेत अन्य दो लोगों को फर्जी वीडियो मामले में बरी कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस केस में 9 लोगों के बयान भी दर्ज किए गए थे, लेकिन पटना सिविल कोर्ट ने मनीष को दोषी नहीं पाया।

बता दें कि मनीष कश्यप पर फर्जी वीडियो को लेकर बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने मामला दर्ज किया था। वो कथित वायरल वीडियो तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों के साथ मारपीट का था, जो फर्जी पाया गया था। इसी वीडियो को बनाने के बाद मनीष कश्यप बुरी तरह से फँस गए थे। वीडियो के वायरल होने के बाद तमिलनाडु पुलिस ने इसे भ्रामक बताते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था, साथ ही बिहार में भी आर्थिक अपराध शाखा ने केस दर्ज किए थे।

इस मामले में जब पुलिस की ओर से दबिश दी गई तो मनीष कश्यप अंडरग्राउंड हो गए थे। हालाँकि, जब बेतिया पुलिस ने मनीष कश्यप के घर कुर्की शुरू की तो उन्होंने स्थानीय थाने में सरेंडर कर दिया था। नौ महीनों तक जेल में रहे मनीष कश्यप इसके बाद ईओयू ने केस को अपने कब्जे में लेते हुए मनीष कश्यप से पूछताछ की और उन्हें जेल भेज दिया था। इसके बाद तमिलनाडु पुलिस की टीम पटना पहुंची और 30 मार्च 2023 को ट्रांजिट रिमांड पर मनीष को अपने साथ ले गई। इस मामले में करीब नौ महीनों तक मनीष कश्यप जेल में रहे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पप्पू नहीं हैं राहुल गाँधी, इतनी ‘गहरी सोच’ कि कई बार समझना मुश्किल होता है: अब सैम पित्रोदा को कॉन्ग्रेस नेता में ‘रणनीतिकार’ दिखे,...

सैम पित्रौदा और स्वरा भास्कर के बयानों में इस्तेमाल किए गए 'पप्पू' शब्दों के कारण राहुल गाँधी की तारीफ की जगह उनका और भी मखौल उड़ता है। लोग कहते हैं कि कॉन्ग्रेसी भी यही मानते हैं इसलिए बचाव करते हैं।

गैस सिलेंडर, माचिस-बारूद, पेट्रोल की बोतल… कानपुर में ट्रेन हादसे की पूरी स्क्रिप्ट थी तैयार, इमरजेंसी ब्रेक ने बचाया: रेलवे लाइन पर साजिश किसकी?

कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस पटरी पर रखे गए LPG से सिलेंडर से टकराई और रुक गई। इस हादसे में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -