Saturday, June 14, 2025
Homeदेश-समाजजिस रौनक खातून से चल रहा था इश्क, उसी के आँगन में दफन मिला...

जिस रौनक खातून से चल रहा था इश्क, उसी के आँगन में दफन मिला स्वर्ण कारोबारी शिवरथ; शाहजहाँ ने पीट-पीटकर मार डाला: बिहार का मामला

शिवरथ की पिटाई इतनी निर्ममता से की गई थी कि उसकी आँखें और जीभ बाहर निकल आई थी। शव को दफन करने के बाद सबूत छिपाने के लिए उस जगह पर जलावन डाल दिया गया था।

बिहार के समस्तीपुर से लापता स्वर्ण कारोबारी शिवरथ कुमार का शव मिला है। उसका शव उसी रौनक खातून के आँगन में दफन था, जिससे उसका कथित तौर पर इश्क चल रहा था। पुलिस ने इस मामले में रौनक और उसके शौहर मोहम्मद शाहजहाँ को गिरफ्तार किया है। शिवरथ का शव मंगलवार (17 मई 2022) को बरामद किया गया। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार पूछताछ में आरोपितों ने पीट-पीटकर उसकी हत्या की बात कबूली है।

रिपोर्ट के मुताबिक 23 वर्षीय शिवरथ की 14 मई 2022 को अचानक ही लापता हो गया था। वह समस्तीपुर के रोसड़ा के मोहल्ला लक्ष्मीपुरी का रहने वाला था। शिवरथ के लापता होने के बाद उसके भाई ने रोसड़ा थाने में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में हसनपुर थानाक्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गाँव की 3 बच्चों की माँ 35 वर्षीया रौनक खातून पर शक जताया गया था। उसका शिवरथ के साथ प्रेम संबंध बताया गया।

पुलिस ने रौनक खातून को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सारा भेद सामने आया। पुलिस के मुताबिक घटना के दिन शिवरथ उससे मिलने आया था। इसी दौरान अपनी बीवी पर पहले से नजर रख रहा उसका शौहर शाहजहाँ भी आ गया। दोनों को साथ देख कर वो आग बबूला हो गया। उसने शिवरथ की बुरी तरह से पिटाई की। पिटाई में रौनक ने भी अपने शौहर का साथ दिया। पिटाई से शिवरथ की मौत होने के बाद दोनों ने उसे घर के आँगन में दफना दिया।

बताया जा रहा है कि शिवरथ की पिटाई इतनी निर्ममता से की गई थी कि उसकी आँखें और जीभ बाहर निकल आई थी। शव को दफन करने के बाद सबूत छिपाने के लिए उस जगह पर जलावन डाल दिया गया था। पुलिस ने मृतक शिवरथ का शव बरामद कर लिया है। रोसड़ा के थाना प्रभारी रामाशीष कामती ने भी दोनों के बीच प्रेम संबंध की बात कही है। दोंनो की कॉल डिटेल से भी इनके बीच आए दिन बातचीत होने की पुष्टि हुई है। मृतक के मोबाइल की अंतिम लोकेशन भी रौनक के घर पर मिली थी।

एक अन्य रिपोर्ट मुताबिक पकड़े जाने पर रौनक खातून ने बताया कि दोनों के बीच 6 साल से रिश्ता था। दोनों की पहली मुलाकात हसनपुर रेलवे स्टेशन पर हुई थी। बाद में दोनों की बातचीत होने लगी तो आगे चलकर मुलाक़ात में बदल गई। रौनक से शिवरथ शादी भी करना चाहता था। रौनक ने शिवरथ पर अपने साथ जबरन संबंध बनाने की जिद और अपनी बड़ी बेटी पर बुरी नजर रखने का भी आरोप लगाया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

असीम मुनीर को नहीं आया था अमेरिका से कोई बुलावा, कॉन्ग्रेस नेता जयराम रमेश ने केवल पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा फैलाया: सच खुलने पर लग रही...

कॉन्ग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा था अमेरिका ने पाकिस्तानी जनरल असीम मुनीर को अमेरिका बुलाया है। जिसके बाद अमेरिका ने बताया कि खबर झूठी है।

जिस लाल झंडे का ‘कत्लेआम’ से जुड़ा है इतिहास, ईरान ने उसे अपनी सबसे बड़ी मस्जिद पर फहराया: जानें इजरायल के साथ जंग के...

तनाव बढ़ने के साथ अब ईरान ने जामकारन मस्जिद पर लाल झंडा भी फहरा दिया है। लाल झंडा शिया परंपरा में खूनी प्रतिशोध का प्रतीक होता है।
- विज्ञापन -