छत्तीसगढ़ के जसपुर जिले में हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं के अपमान में पुलिस ने कॉन्ग्रेस पार्टी के एक नेता को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित का नाम नासिर अली खान है, जो जसपुर कॉन्ग्रेस का जिला उपाध्यक्ष है। नासिर अली के खिलाफ 3 जनवरी 2025 (शुक्रवार) को एक मंदिर के पुजारी ने शिकायत दर्ज करवाई थी। उसने मंदिर में हो रही पूजा को रुकवाने की कोशिश की थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना जसपुर के थाना क्षेत्र बगीचा की है। यहाँ माँ दुर्गा का एक मंदिर है। हर दिन की भाँति इस मंदिर में 3 जनवरी की सुबह 6 से 7 बजे के बीच पूजा हो रही थी। उसी दौरान वहाँ कॉन्ग्रेस का जिला उपाध्यक्ष नासिर अली पहुँचा और पूजा रोकने के लिए कहने लगा। जब पुजारी भूपेंद्र पाठक ने उसे रोकने की कोशिश की तो वह मारपीट पर उतारू हो गया।
नासिर ने पुजारी को गंदी-गंदी गालियों के साथ धमकी भी दी। मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं ने भी नासिर को समझाना चाहा, लेकिन वह नहीं माना और उलटे श्रद्धालुओं को ही भला-बुरा कहने लगा। वह भजन-कीर्तन एवं आरती के दौरान बज रहे लाउडस्पीकर को बंद करने के लिए भी कहा। कुछ देर की तनातनी के बाद नासिर पुजारी और श्रद्धालुओं को धमकी देते हुए चला गया।
#धार्मिक उन्माद फैलाने का प्रयास कर रहे आरोपी के खिलाफ बगीचा पुलिस ने की सख्त कार्यवाही,#मामला थाना बगीचा क्षेत्रांतर्गत दुर्गा मंदिर का,#सूचना के तत्काल बाद बगीचा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को किया गिरफ्तार,
— Jashpur police (@SpJashpur) January 4, 2025
आरोपी का नाम :- नासिर अली खान निवासी बगीचा। pic.twitter.com/Be7FUbXrwz
कॉन्ग्रेस नेता की इस हरकत को को लेकर पुजारी ने बगीचा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने इस हरकत को अपनी भावनाओं का अपमान बताया है। पुजारी ने अपनी शिकायत में नासिर पर कड़ी कार्रवाई की माँग की थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता को देखते हुए नासिर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 196 (2) और 299 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
केस दर्ज होने के बाद से नासिर फरार हो गया था। पुलिस ने नासिर अली की पड़ताल में अपने मुखबिरों को लगा दिया था। शनिवार (4 जनवरी 2025) को पुलिस ने नासिर अली को गिरफ्तार कर लिया। जसपुर के पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने मीडिया से बातचीत में नासिर की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामले में आगे की जाँच व अन्य जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।