Monday, June 23, 2025
Homeदेश-समाजअरबाज ने फरसे से मारा, उमर ने तमंचा चलाया: अलीगढ़ में दलित परिवार के...

अरबाज ने फरसे से मारा, उमर ने तमंचा चलाया: अलीगढ़ में दलित परिवार के साथ हुई मारपीट पर FIR दर्ज, आरोपित गिरफ्तार

मामला अलीगढ़ के कोतवाली क्षेत्र मडराक का है। यहाँ जाटव समाज के पीड़ित अरुण कुमार ने 31 मार्च 2023 को थाने में शिकायत दी है। शिकायत में कहा गया कि घटना के दिन अरबाज, राजा, उमर, सलमान और अजरुद्दीन आदि ने मिल कर उनके साथ गाली-गलौज की और उनपर फरसा तमंचा लेकर हमला किया।

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के 2 लोगों की पिटाई का मामला सामने आया है। पिटाई का आरोप गाँव के ही अरबाज़, उमर, सलमान, अजहरुद्दीन और राजा आदि पर लगा है। आरोप है कि आरोपितों ने पीड़ितों को न सिर्फ जातिसूचक गालियाँ दीं बल्कि हमले के लिए फरसे और तमंचे का भी प्रयोग किया। पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी कर के जाँच जारी होने की जानकारी दी है। घटना शुक्रवार (31 मार्च 2023) की है।

यह मामला अलीगढ़ के कोतवाली क्षेत्र मडराक का है। यहाँ जाटव समाज के पीड़ित अरुण कुमार ने 31 मार्च 2023 को थाने में शिकायत दी है। शिकायत में उन्होंने बताया है कि घटना के दिन उनके गाँव घासीपुर में उनके चाचा के मकान पर निर्माण कार्य कर रहा था। उसी समय अरबाज, राजा, उमर, सलमान और अजरुद्दीन आदि ने मिल कर पीड़ितों को गाली-गलौज की। इस दौरान पीड़ितों को जाति सूचक शब्द बोले गए। आरोप है कि हमलावरों ने पीड़ितों की जाति को अभद्र तरीके से बोलते हुए उन्हें सबक सिखाने के लिए ललकारा।

शिकायत में आगे बताया गया है कि जब पीड़ितों को बचाने कुछ अन्यलोग आए तो अरबाज ने उन सभी पर फरसे से हमला कर दिया। इसी समय उमर ने तमंचे से हमला करने की भी कोशिश की। संयोजगवश यह फायर नहीं हुआ। पीड़ित ने पुलिस से आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की मॉंग की। इस शिकायत पर पुलिस ने अरबाज़, राजा, उमर, सलमान, अजहरुद्दीन और हसरूद्दीन के छोटे भाई पर FIR दर्ज कर ली है। इन सभी पर IPC की धारा 147, 323, 504 और SC/ST के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बताया है कि आरोपितों की गिरफ्तारी के साथ मामले की जाँच की जा रही है। ऑपइंडिया के पास शिकायत कॉपी मौजूद है।

ऑपइंडिया से बात करते हुए पीड़ित परिवार के अनिकेत ने बताया कि जब वो अपने भाई के साथ क्रिकेट खेल रहे थे तब वहाँ कुछ मुस्लिम लोग आए और अपने साथ क्रिकेट खेलने के लिए कहने लगे। इंकार करने पर आरोपितों ने पहले जातिसूचक शब्दों के साथ गालियाँ दी फिर कुछ अन्य साथियों को बुला कर मारपीट की गई। पीड़ित ने बताया कि उन्हें पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग मिला और आरोपितों पर कार्रवाई हो रही है।

हमसे बात करते हुए पीड़ित अनिकेत ने यह भी बताया कि उनके गाँव घासीपुर में सवर्ण और अनुसूचित जाति के लोगों के बीच किसी भी तरफ का भेदभाव नहीं होता है। अनिकेत के मुताबिक एक ही मंदिर में हिन्दू समाज के सभी अंग पूजा करते हैं और एक दूसरे के सुख-दुःख में साथ रहते हैं। अनिकेत का दावा है कि इस से पहले भी उनके गाँव के एक मंदिर में मुस्लिम व्यक्ति ने पेशाब कर दिया था जिसे मानसिक रोगी बता कर बचाने का प्रयास किया गया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

राहुल पाण्डेय
राहुल पाण्डेयhttp://www.opindia.com
धर्म और राष्ट्र की रक्षा को जीवन की प्राथमिकता मानते हुए पत्रकारिता के पथ पर अग्रसर एक प्रशिक्षु। सैनिक व किसान परिवार से संबंधित।

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पश्चिम बंगाल में रथ यात्रा पर नहीं लगेगा मेला, मुस्लिम बहुल मालदा में 629 साल पुरानी परंपरा पर ममता सरकार ने लगाई रोक: ‘हलाल...

'हलाल प्रसाद' विवाद के बाद अब ममता सरकार ने हिंदू परंपराओं पर वार करते हुए मालदा की ऐतिहासिक रथ मेला को रोक दिया।

होर्मुज स्ट्रेट को ईरान ने किया ब्लॉक करने का फैसला, ठप पड़ जाएगी दुनिया भर में 20% कच्चे तेल की सप्लाई: अमेरिकी हमले के...

होर्मुज जलडमरूमध्य बंद करने के ईरान के फैसले से तेल व्यापार प्रभावित होगा। भारत जैसे देशों को कीमतों और आपूर्ति में संकट झेलना पड़ सकता है।
- विज्ञापन -