Saturday, April 27, 2024
Homeदेश-समाज15 साल के राहुल का चेहरा दंगाइयों ने तेजाब से झुलसाया, पूछ रहा- अब...

15 साल के राहुल का चेहरा दंगाइयों ने तेजाब से झुलसाया, पूछ रहा- अब कैसे दूँगा बोर्ड का एग्जाम

शिव विहार में नरेन्द्र कुमार के ऊपर भी दंगाइयों ने तेजाब फेंक दिया था। वे 25 फरवरी की शाम जोरहीपुर से एक शादी समारोह से लौट रहे थे। उन्होंने बताया, “मैं अपने घर पहुँचने ही वाला था कि तभी मेरे चेहरे पर किसी ने छत से तेजाब फेंक दिया।"

किसी के ऊपर तेजाब गिर जाए, यह सोचकर ही रूह काँप उठती है। दिल्ली में हिंदू विरोधी दंगों के दौरान तेजाब का भी बतौर हथियार इस्तेमाल किया। AAP के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन की बिल्डिंग की छत पर भी तेजाब के पाउच मिले हैं। बताया जाता है कि दंगाइयों को तेजाब की सप्लाई शिव विहार इलाके के एक फैक्ट्री से की गई थी, जिसका मालिक फिरोज खान है। सबसे ज्यादा हिंसा इसी इलाके में हुई और दंगाइयों ने बच्चों को भी नहीं बख्शा। उनके ऊपर भी तेजाब और अन्य हथियारों से हमला किया गया। शिव विहार इलाके में 15 साल के राहुल गिरी के ऊपर दंगाइयों ने तेजाब उड़ेल दिया था। इससे उसका चेहरा बुरी तरह से झुलस गया है।

दंगाइयों के दहशत का आलम इस कदर हावी है कि राहुल को बेहतर इलाज के लिए उसके माँ-बाप अस्तपाल ले जाने से भी डर रहे। राहुल अपना दर्द बयाँ करते हुए कहता है कि उसका बोर्ड का एग्जाम आने वाला है। अगर वो ठीक नहीं हुआ तो फिर परीक्षा कैसे देगा। दंगाइयों ने ना सिर्फ उसका चेहरा जलाया, बल्कि उसके भविष्य पर भी प्रश्नचिन्ह लगा दिया है।

नवभााारत टाइम्स में प्रकाशित खबर

राहुल 25 फरवरी की शाम दुकान से कुछ सामान लेने के लिए गया था। तभी दंगा भड़क गया। वह डरकर अपनी जान बचाने के लिए एक टंकी के नीचे छुप गया था। लेकिन दंगाइयों ने उसे वहाँ भी नहीं छोड़ा और उसके ऊपर तेजाब से भरी बोतल फेंक दी। पर दंगाइयों के डर से फिर भी राहुल वहाँ से नहीं निकला। जब दंगाई वहाँ से चले गए, इसके बाद वो अपने घर पहुँचा। राहुल की माँ पूजा गिरी ने बताया कि दंगे की डर की वजह से वो अपने बच्चे को बड़े डॉक्टर के पास नहीं ले जा सकी। पूजा ने बताया कि उन्होंने राहुल के झुलसे चेहरे को घर में ही धोया और पास के ही एक डॉक्टर से इलाज करवा रही हैं। 

इसी तरह शिव विहार निवासी नरेन्द्र कुमार के ऊपर भी तेजाब फेंक दिया गया था। उन्होंने NBT को बताया कि 25 फरवरी की शाम जोरहीपुर से एक शादी समारोह से लौट रहे थे। कॉलोनी में पहुँचे तो देखा कि माहौल बुहत खराब है। नरेन्द्र कुमार ने बताया, “मैं अपने घर पहुँचने ही वाला था कि तभी मेरे चेहरे पर किसी ने छत से तेजाब फेंक दिया। घर में छोटे-छोटे बच्चे हैं और इलाके का माहौल काफी खराब है। इसकी वजह से मैं बाहर इलाज कराने के लिए नहीं जा पा रहा हूँ।”

बता दें कि दिल्ली के नॉर्थ-ईस्ट इलाके में हिंसा की शुरुआत शिव विहार से ही हुई थी और फिरोज खान की इस फैक्ट्री के बाहर 24 फरवरी की रात में हंगामा भी हुआ था। इलाके के लोगों का आरोप है कि जब हिंसा हुई, तब फैक्ट्री के अंदर से गैलन में भरकर तेजाब और केमिकल बाहर भेजा गया था। फैक्ट्री के अंदर गैलन में तेजाब रखा हुआ था, जिस पर ‘गंगाजल’ लिखा हुआ है। फिरोज यह फैक्ट्री, दीपक बैंड दुकान की आड़ में चलाता था।

दिल्ली में अर्धसैनिक बल के जवानों पर ‘एसिड’ से हमला, स्थानीय हिंदुओं ने की पीड़ितों की मदद

ताहिर हुसैन के निशाने पर पहले से थे IB के अंकित शर्मा, हत्या के वक्त बांग्लादेशी आतंकी भी थे मौजूद!

स्कूल से पहले चले गए थे मुस्लिम बच्चे, हिन्दू बच्चों को बनाया बंधक: दंगाइयों ने मुआवजे के लिए ख़ुद की दुकानें तोड़ीं

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

Searched termsदिल्ली हिंसा एसिड अटैक, दिल्ली दंगा तेजाब, शिव विहार तेजाब फैक्ट्री, राहुल पर एसिड अटैक, शिव विहार एसिड अटैक, नरेंद्र कुमार एसिड अटैक, अंकित शर्मा टार्गेट किलिंग, अंकित शर्मा की हत्या क्यों की गई, अंकित शर्मा बांग्लादेशी आतंकी, बांग्लादेशी आतंकी ताहिर हुसैन, हिंदू घृणा, अमेरिका में हिंदू निशाने पर, हिंदू प्रताड़ना, उबर हिंदूफोबिया, उबर ड्राइवर ने हिंदू को किया प्रताड़ित, उबर दिल्ली दंगा, ताहिर लास्ट लोकेशन, ता​हिर एफआईआर, ताहिर लुक आउट नोटिस, ताहिर हुसैन की तलाश में छापेमारी, ताहिर हुसैन सीसीटीवी फुटेज, ताहिर हुसैन अग्रिम जमानत याचिका, ताहिर हुसैन दिल्ली पुलिस, दिल्ली हिंदू विरोधी दंगा, नालों से मिले शव, दिल्ली नाला शव, दिल्ली मदरसा गुलेल, मदरसा गुलेल विडियो, शिव विहार, मुस्तफाबाद, अमर विहार, दिल्ली दंगे चश्मदीद, दिल्ली हिंसा चश्मदीद, दिल्ली हिंसा महिला, दिल्ली दंगों में कितने मरे, दिल्ली में कितने हिंदू मरे, मोहम्मद शाहरुख, जाफराबाद शाहरुख, शाहरुख फरार, ताहिर हुसैन आप, ताहिर हुसैन एफआईआर, ताहिर हुसैन अमानतुल्लाह, चांदबाग शिव मंदिर पर हमला, दिल्ली दंगा मंदिरों पर हमला, दिल्ली मंदिरों पर हमले, मंदिरों पर हमले, चांदबाग पुलिया, अरोड़ा फर्नीचर, ताहिर हुसैन के घर का तहखाना, अंकित शर्मा केजरीवाल, अंकित शर्मा ताहिर हुसैन, अंकित शर्मा का परिवार, दिल्ली शाहदरा, शाहदरा दिलबर सिंह, उत्तराखंड दिलवर सिंह, दिल्ली हिंसा में दिलवर सिंह की हत्या, रवीश कुमार मोहम्मद शाहरुख, रवीश कुमार अनुराग मिश्रा, रतनलाल, साइलेंट मार्च, यूथ अगेंस्ट जिहादी हिंसा, दिल्ली हिंसा एनडीटीवी, एनडीटीवी श्रीनिवासन जैन, एनडीटीवी रवीश कुमार, रवीश कुमार दिल्ली हिंसा, दिल्ली हिंसा में कितने मरे, दिल्ली दंगों में मरे, दिल्ली कितने हिंदू मरे, दिल्ली दंगों में आप की भूमिका, आप पार्षद ताहिर हुसैन, आप नेता ताहिर हुसैन, ताहिर हुसैन वीडियो, कपिल मिश्रा ताहिर हुसैन, आईबी कॉन्स्टेबल की हत्या, अंकित शर्मा की हत्या, चांदबाग अंकित शर्मा की हत्या, दिल्ली हिंसा विवेक, विवेक ड्रिल मशीन से छेद, विवेक जीटीबी अस्पताल, विवेक एक्सरे, दिल्ली हिंदू युवक की हत्या, दिल्ली विनोद की हत्या, दिल्ली ब्रहम्पुरी विनोद की हत्या, दिल्ली हिंसा अमित शाह, दिल्ली हिंसा केजरीवाल, दिल्ली पुलिस, दिल्ली पुलिस रतनलाल, हेड कांस्टेबल रतनलाल, रतनलाल का परिवार, छत्तीसिंह पुरा नरसंहार, दिल्ली हिंसा, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली हिंसा, करावल नगर, जाफराबाद, मौजपुर, गोकलपुरी, शाहरुख, कांस्टेबल रतनलाल की मौत, दिल्ली में पथराव, दिल्ली में आगजनी, दिल्ली में फायरिंग, भजनपुरा, दिल्ली सीएए हिंसा
ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

लोकसभा चुनाव 2024: बंगाल में हिंसा के बीच देश भर में दूसरे चरण का मतदान संपन्न, 61%+ वोटिंग, नॉर्थ ईस्ट में सर्वाधिक डाले गए...

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के 102 गाँवों में पहली बार लोकसभा के लिए मतदान हुआ।

‘इस्लाम में दूसरे का अंग लेना जायज, लेकिन अंगदान हराम’: पाकिस्तानी लड़की के भारत में दिल प्रत्यारोपण पर उठ रहे सवाल, ‘काफिर किडनी’ पर...

पाकिस्तानी लड़की को इतनी जल्दी प्रत्यारोपित करने के लिए दिल मिल जाने पर सोशल मीडिया यूजर ने हैरानी जताते हुए सवाल उठाया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe