Tuesday, September 10, 2024
Homeदेश-समाज'तुम्हें कन्हैया लाल और उमेश कोल्हे के पास भेज दूँगा': गाजियाबाद के डॉक्टर को...

‘तुम्हें कन्हैया लाल और उमेश कोल्हे के पास भेज दूँगा’: गाजियाबाद के डॉक्टर को ‘सर तन से जुदा’ की धमकी, कहा – मोदी-योगी तुझे नहीं बचा पाएँगे

"धमकी देने वाले ने कहा हमने तुम्हारी सारी रेकी कर ली है। हमें पता है तू कहाँ रहता है, क्या करता है और कहाँ जाता है। गुस्ताख-ए-रसूल की एक ही सजा ,सर तन से जुदा।"

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रहने वाले एक डॉक्टर को ‘सर तन से जुदा’ करने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। डॉक्टर को यह धमकी व्हाट्सएप्प कॉल के जरिए दी गई है। जिस नंबर से धमकी वाला कॉल आया था, वह नंबर अमेरिका का है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले डॉक्टर अरविंद वत्स अकेला को ‘सर तन से जुदा’ करने की धमकी मिली है। डॉक्टर ने बताया है कि उन्हें पहला कॉल 1 सितंबर को रात 11 बजे कॉल आया था। यह कॉल व्हाट्सएप्प पर था और डीपी में नकाब लगाए हुए किसी व्यक्ति की फोटो थी। इसलिए, उन्होंने फोन नहीं उठाया। लेकिन, अगले दिन यानी 2 सितंबर को एक बार फिर उन्हें कॉल आया।

डॉक्टर अरविंद वत्स अकेला ने का कहना है कि 2 सितंबर को आई कॉल में 5 मिनट 2 सेकंड बात हुई थी। इस बातचीत के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, “जैसे ही मैंने फोन उठाया तो उधर से किसी ने कहा डॉक्टर अकेला बोल रहे हो। मैंने कहा, हाँ। इसके बाद उसने कहा कि मैं तुम्हें कन्हैया लाल तेली और उमेश कोल्हे के पास भेज रहा हूँ। तो मैंने बोला कि क्या बात हो गई। इस पर उसने कहा कि तुम हिंदू संगठन की बात करते हो। मैं देखता हूँ कि तुम्हारा मोदी-धोधी, योगी और यति नरसिंहानंद जो तेरा गुरु है वो खुद बिल में दुबका पड़ा है, तेरे को क्या बचाएगा।”

फोन में मिली धमकी के बारे में डॉक्टर ने आगे बताया, “धमकी देने वाले ने कहा हमने तुम्हारी सारी रेकी कर ली है। हमें पता है तू कहाँ रहता है, क्या करता है और कहाँ जाता है। गुस्ताख-ए-रसूल की एक ही सजा ,सर तन से जुदा। इस पर मैंने कहा कि मैंने तो ऐसी कोई पोस्ट भी नहीं डाली है। क्या बात हो गई? तो उसने कहा कि वो तुझे पता चल जाएगा। फोन करने वाले शख्स ने मुझे हिंदू संगठनों का समर्थन करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है।”

बताया जा रहा है कि डॉक्टर वत्स बीते करीब 24 सालों से क्लीनिक चला रहे हैं। वह कई हिंदू संगठनों से भी जुड़े हैं और ‘हिंदू स्वाभिमान मंच’ के उत्तर प्रदेश और बिहार के प्रभारी भी हैं। इसी संगठन के संरक्षक डासना देवी मंदिर के पीठाधीश्वर और श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी हैं। डॉक्टर का कहना है कि वह और उनका पूरा परिवार डरा हुआ है। उन्हें रास्ते बदलकर घर आना-जाना पड़ता है।

इस मामले में गाजियाबाद के एसएसपी मुनिराज ने कहा कि डॉक्टर की शिकायत के आधार पर सिहानी गेट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। साइबर सेल को भी इस मामले में जाँच करने के लिए कहा गया है। जिस नंबर से कॉल आया, था उसे ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। टेक्नोलॉजी के जमाने में आज भारत में बैठकर ही अमेरिका के या किसी अन्य के नंबर से कॉल किया जा सकता है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिस दिन अयोध्या में विराजमान हो रहे थे रामलला, उसी दिन उड़ने वाला था BJP का ऑफिस: NIA ने किया उस आतंकी साजिश का...

ISIS आतंकी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर भाजपा कार्यालय को IED से उड़ना चाहते थे। यह खुलासा रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट की NIA चार्जशीट से हुआ है।

जिस हिन्दू की भरी अदालत में उखाड़ ली गई थी शिखा, उसका मोहिनी तोमर ने दिया था साथ: हैदर-सलमान को जाना पड़ा था जेल,...

शिवशंकर को पीटने के बाद आरोपित निश्चिन्त थे कि उनके खिलाफ कोर्ट में कोई वकील खड़ा नहीं होगा। कामिल मुस्तफा ने अपने दोनों नामजद बेटों को बचाने के प्रयास भी शुरू कर दिए थे।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -