Sunday, September 8, 2024
Homeदेश-समाजपूर्व CRPF जवान ने MLA रफीक खान पर पत्नी को परेशान करने का लगाया...

पूर्व CRPF जवान ने MLA रफीक खान पर पत्नी को परेशान करने का लगाया आरोप, कॉन्ग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उसे बुरी तरह पीटा: सामने आया वीडियो

अधिकारियों के अनुसार, झुंझुनू जिले के 39 वर्षीय विकास जाखड़ ने शिकायत की थी कि रफीक खान उनकी पत्नी को परेशान कर रहे थे। विकास जाखड़ की पत्नी एक सरकारी स्वास्थ्य कर्मचारी है और विधायक ने उनकी पत्नी को परेशान किया था और उनकी शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया गया। इसलिए गुस्से में उन्होंने ऐसा किया। पुलिस ने उन्हें शांति भंग के आरोप में हिरासत में लिया था।

राजस्थान की राजधानी जयपुर में गुरुवार (29 अगस्त) को कॉन्ग्रेस नेता रफीक खान के साथ उनके घर के बाहर मारपीट की गई। यह घटना उस समय हुई, जब वे कुछ लोगों के साथ विधानसभा जा रहे थे। रिपोर्ट के अनुसार, रफीक को एक महिला को परेशान करने के आरोप में एक व्यक्ति ने पीटा है। हमलावर ने पहले रफीक से बहस की, इसके बाद उनका कॉलर पकड़कर थप्पड़ मारने की कोशिश की।

घटना के वक्त रफीक खान के घर में मौजूद लोगों ने हमलावर को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में कॉन्ग्रेस विधायक के कई समर्थक हमलावर को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुँची और उसे हिरासत में ले लिया। हमलावर पूर्व CRPF जवान बताया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि पकड़े गए व्यक्ति की पहचान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के पूर्व सहायक कमांडेंट विकास जाखड़ के रूप में हुई है। विकास जाखड़ को अपनी सेवा के दौरान शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था। हालाँकि, कहा जाता है कि उन्होंने साल 2021 में उन्होंने अपनी सेवा से इस्तीफा दे दिया था। इस घटना को भाजपा नेताओं ने भी उठाया है।

राजस्थान भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए कॉन्ग्रेस और राहुल गाँधी पर हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “कॉन्ग्रेस विधायक रफीक खान के साथ मारपीट का कोई समर्थन नहीं करता, पर एक शौर्य चक्र विजेता को कॉन्ग्रेस के गुंडों द्वारा इस तरीक़े से मारना कहाँ तक उचित है राहुल गाँधी?”

रफीक खान जयपुर के आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र से दो बार कॉन्ग्रेस विधायक रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि जाखड़ ने उनकी छाती पर मुक्का मारा और उनका दम घोंटने की कोशिश की। खान ने कहा, “जब मैं अपनी कार में बैठने वाला था तो उसने मुझ पर अचानक हमला कर दिया। मैंने खुद को बचाने के लिए उसके दोनों हाथ पकड़ लिए, जिसके बाद मेरे समर्थक और वहाँ मौजूद लोग उसे वहाँ से ले गए।”

विधायक रफीक खान ने आगे कहा, “मुझे इस व्यक्ति या उसकी पृष्ठभूमि और उसके इरादे के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन केवल आपराधिक मानसिकता वाला व्यक्ति ही ऐसा कृत्य कर सकता है।” बता दें कि रफीक खान ने साल 2023 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के रवि नैयर को 14,073 मतों के अंतर से हराया था।

अधिकारियों के अनुसार, झुंझुनू जिले के 39 वर्षीय विकास जाखड़ ने शिकायत की थी कि रफीक खान उनकी पत्नी को परेशान कर रहे थे। विकास जाखड़ की पत्नी एक सरकारी स्वास्थ्य कर्मचारी है और विधायक ने उनकी पत्नी को परेशान किया था और उनकी शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया गया। इसलिए गुस्से में उन्होंने ऐसा किया। पुलिस ने उन्हें शांति भंग के आरोप में हिरासत में लिया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

आजादी के बाद 10000 हिंदू पहली बार डाल पाएँगे वोट, अनुच्छेद-370 के कारण वाल्मीकि हो गए थे ‘अछूत’: जीतने पर अब्दुल्ला-मुफ्ती फिर मारेंगे हिंदुओं...

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों में वाल्कमीकि समाज के लोग पहली बार अपना वोट डालेंगे। इससे पहले इन्हें सरकारी नौकरी और वोट का अधिकार नहीं था।

लव और लैंड जिहाद पर उत्तराखंड के CM धामी का ऐक्शन: डेमोग्राफी बदलाव को लेकर पुलिस ने राज्य भर में शुरू किया वेरिफिकेशन अभियान

उत्तराखंड में लव जिहाद, धर्मांतरण और डेमोग्राफी बदलाव के आरोपों के बीच सीएम धामी के निर्देश पर पुलिस ने वेरिफिकेशन अभियान शुरू किया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -