Tuesday, October 15, 2024
Homeदेश-समाज'पॉर्न हीरो' को दिखाया राम मंदिर का पुजारी, कॉन्ग्रेस नेता गुजरात में गिरफ्तार: यूपी...

‘पॉर्न हीरो’ को दिखाया राम मंदिर का पुजारी, कॉन्ग्रेस नेता गुजरात में गिरफ्तार: यूपी पुलिस भी एक्शन में

हितेंद्र पिथाडिया का दावा था कि यह रामलला के नवनियुक्त पुजारी मोहित पांडे हो सकते हैं क्योंकि उनकी जो फोटो सामने आई थी उसमें उन्होंने भी चन्दन और तिलक लगाया हुआ था।

अयोध्या में बन रहे रामलला के भव्य मंदिर के लिए नवनियुक्त पुजारी मोहित पांडे की झूठी फोटो फैलाने और उनके खिलाफ द्वेषपूर्ण बातें लिखने समेत हिन्दू भावनाओं को ठेस पहुँचाने के कारण कॉन्ग्रेस के नेता हितेंद्र पिथाडिया को अहमदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

हितेंद्र पिथाडिया गुजरात कॉन्ग्रेस के अनुसूचित मोर्चा का चेयरमैन है और विधायक जिग्नेश मेवानी का करीबी है। इसने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक फोटो डाली थी जिसमें एक आदमी एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखता है। यह व्यक्ति तिलक-चन्दन लगाए हुए है।

हितेंद्र पिथाडिया का ट्वीट
हितेंद्र पिथाडिया का ट्वीट

हितेंद्र पिथाडिया का दावा था कि यह रामलला के नवनियुक्त पुजारी मोहित पांडे हो सकते हैं क्योंकि उनकी जो फोटो सामने आई थी उसमें उन्होंने भी चन्दन और तिलक लगाया हुआ था। पिथाडिया की डाली इस फोटो को कुछ और हैंडल ने भी आगे बढ़ाया था। ऑपइंडिया के फैक्ट चेक में यह फोटो फर्जी निकली थी।

सोशल मीडिया पर जम कर हुए विरोध के कारण पिथाडिया ने बाद में यह ट्वीट डिलीट कर दिया था। हालाँकि, लोगों ने इसका स्क्रीनशॉट लेकर पुलिस से कार्रवाई की माँग की और कहा कि हितेंद्र ने हिन्दुओं की आस्था को चोट पहुँचाई है।

अब यह सूचना सामने आई है कि अहमदाबाद पुलिस ने हितेंद्र पिथाडिया पर मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। ‘NEWS 18‘ के अनुसार, हितेंद्र पर धारा 469, 509, 295A और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई अहमदाबाद की साइबर पुलिस ने की है।

इस मामले में इससे पहले अयोध्या पुलिस ने भी जाँच करके कार्रवाई की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि मामले को अयोध्या पुलिस के संज्ञान में लाया गया है और यहाँ का साइबर विभाग इस की जाँच कर रहा है।

कौन हैं मोहित पांडे?

रामलला के मंदिर के लिए मुख्य पुजारी नियुक्त किए गए मोहित पांडे को कड़ी परीक्षा के बाद यहाँ पुजारी नियुक्त किया गया है। मोहित पांडे ने गाजियाबाद के दूधेश्वर वेद विद्यापीठ में सात साल तक अध्ययन किया है।

मोहित पांडे ने तिरुपति स्थित तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम से संबद्ध श्री वेंकटेश्वर वैदिक विश्वविद्यालय से शास्त्री (स्नातक) की उपाधि हासिल की। इसी साल (2023 में ही) उन्होंने सामवेद का अध्ययन करते हुए मास्टर डिग्री हासिल की। वह रामानंदीय परंपरा के विद्वान भी हैं और उन्हें वेद, शास्त्र और संस्कृत में विशेषज्ञता भी प्राप्त है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जब मर चुके थे रामगोपाल मिश्रा, तब भी उनके मृत देह पर मुस्लिम कट्टरपंथी बरसा रहे थे पत्थर: तलवार से काटने, गोलियाँ मारने के...

बहराइच में मृतक रामगोपाल मिश्रा की लाश जब उनके साथी निकल कर ला रहे थे तब उन पर भी मुस्लिम भीड़ ने गोलियाँ और पत्थर बरसाए थे।

दुर्गा पूजा पर झारखंड पुलिस ने नहीं बजने दिया DJ… विरोध में हिंदुओं ने नहीं किया माँ दुर्गा का विसर्जन, रात भर प्रतिमाएँ सड़क...

झारखंड के चक्रधरपुर में पुलिस ने दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस का डीजे पुलिस ने जब्त कर लिया। इसके बाद विसर्जन नहीं हो पाया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -