Thursday, March 28, 2024
Homeदेश-समाजकोरोना के कारण दे दीजिए बेल: आतंकी साजिश में शामिल महिला हिना बशीर बेग...

कोरोना के कारण दे दीजिए बेल: आतंकी साजिश में शामिल महिला हिना बशीर बेग का वकील

हिना बशीर बेग के वकील ने एक अर्जी देकर उसे दो महीने के लिए अंतरिम जमानत देने की माँग की है। इसमें दिल्ली में बढ़ते कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की बढ़ती संख्या और अस्पतालों में असुविधा का हवाला दिया गया है।

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान आतंकी हमला करने की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार कश्मीरी महिला हिना बशीर बेग कोरोना संक्रमित पाई गई है। हिना फिलहाल राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) की हिरासत में है।

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने NIA को हिना को फौरन लोकनायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में भर्ती कराने का निर्देश दिया है। अदालत ने उसके पति जहांजैब सामी और अन्य आरोपित अब्दुल बासित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दोनों की 10 दिवसीय हिरासत रविवार (जून 7, 2020) को समाप्त हो गई थी और जाँच एजेंसी ने उन्हें और अधिक समय रिमांड में रखने की माँग नहीं की।

आरोपितों का कोरोना परीक्षण 6 जून को अदालत के निर्देश पर किया गया था। राष्ट्रीय जाँच एजेंसी ने अदालत को बताया कि जहांजैब सामी और मोहम्मद अब्दुल्ला की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव है, लेकिन हिना बशीर बेग की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।

इस बीच, बेग के वकील एमएस खान ने एक अर्जी देकर उसे दो महीने के लिए अंतरिम जमानत देने की माँग की है। इसमें दिल्ली में बढ़ते कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की बढ़ती संख्या और अस्पतालों में असुविधा का हवाला दिया गया है। अर्जी पर आने वाले दिनों में सुनवाई होने की संभावना है।

वकील ने अर्जी में कहा है, “दिल्ली कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए संघर्ष कर रही है और सरकारी अस्पतालों में उपयुक्त इलाज की सुविधाओं का अभाव है, जिसकी खबरें मीडिया में आने के बाद दिल्ली सरकार को कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए 56 निजी अस्पतालों की सूची जारी करने को मजबूर होना पड़ा है।”

बता दें कि इन आरोपितों को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) की विचारधारा को आगे बढ़ाने और नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध को भड़काने के आरोपों में गिरफ्तार किया गया था।

जानकारी के मुताबिक तीनों आरोपितों के इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (ISKP) के साथ कथित संबंध हैं। उन्हें दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मार्च में गिरफ्तार किया था।

दिल्ली पुलिस ने जब इस मामले में बासित को गिरफ्तार किया, तब वह एक अन्य मामले में पहले से जेल में था। बाद में यह मामला NIA को सौंप दिया गया। NIA ने 20 मार्च को आईपीसी की धारा 120 (बी), 124 (ए) और 153 (ए) के अलावा गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) की संबद्ध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।

जाँच एजेंसी ने कहा कि आरोपी आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट की विचारधारा का प्रसार करने और भारत में आतंकवादी हमले करने की साजिश रच रहे थे। वे आईएसकेपी के लिए लोगों की भर्ती भी कर रहे थे। दिल्ली पुलिस ने इससे पहले कहा था, “एक ऑडियो संदेश में अब्दुल बासित ने जहांजैब से कहा कि वह कुछ ऐसे लोगों को प्रोत्साहित करे जो अकेले ट्रक या लॉरी से रौंदकर लोगों को मार सके।” पुलिस के मुताबिक तीनों अबू उस्मान अल कश्मीरी से संपर्क में थे, जो आईएसकेपी के भारतीय मामलों का प्रमुख है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

RSS से जुड़ी सेवा भारती ने कश्मीर में स्थापित किए 1250 स्कूल, देशभक्ति और कश्मीरियत का पढ़ा रहे पाठ: न कोई ड्रॉपआउट, न कोई...

इन स्कूलों में कश्मीरी और उर्दू भाषा में पढ़ाई कराई जा रही है। हम नहीं चाहते कि हमारे बच्चे आतंकवादियों के सहयोगी बनें या पत्थरबाजों के ग्रुप में शामिल हों।

‘डराना-धमकाना कॉन्ग्रेस की संस्कृति’: 600+ वकीलों की चिट्ठी को PM मोदी का समर्थन, CJI से कहा था – दिन में केस लड़ता है ‘गिरोह’,...

"5 दशक पहले ही उन्होंने 'प्रतिबद्ध न्यायपालिका' की बात की थी - वो बेशर्मी से दूसरों से तो प्रतिबद्धता चाहते हैं लेकिन खुद राष्ट्र के प्रति किसी भी प्रतिबद्धता से बचते हैं।"

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
418,000SubscribersSubscribe