Sunday, July 20, 2025
Homeदेश-समाज24 साल के हिंदू युवक को कुल्हाड़ी से काट डाला, क्योंकि मुस्लिम युवती से...

24 साल के हिंदू युवक को कुल्हाड़ी से काट डाला, क्योंकि मुस्लिम युवती से किया प्रेम विवाह: डेढ़ महीने पहले ही हुई थी बेटी, गुजरात के द्वारका की घटना

घटना भानवाड़ तालुका के शेधाखाई गाँव की है। मृतक की पहचान याग्निक के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि याग्निक को उसके अंतरधार्मिक विवाह के चलते मौत के घाट उतारा गया पुलिस ने रमजा नाम की महिला के भाइयों समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।

गुजरात की देवभूमि द्वारका में 24 साल के एक हिंदू युवक को मुस्लिम युवती से प्रेम विवाह करने पर कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया गया। पुलिस ने इस मामले में लड़की के चाचा, भाई, एक नाबालिग आरोपित समेत उसके परिवार के 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना 3 अगस्त 2024 को भनवाड़ से करीब 15 किलोमीटर दूर शेडाखाई गाँव में अंजाम दी गई थी।

जानकारी के मुताबिक, हिंदू युवक याग्निक ने डेढ़ साल पहले अपने गाँव की एक मुस्लिम युवती रजमा से प्रेम विवाह किया था। चूँकि घरवाले इसके खिलाफ थे तो उन्हें उस समय गाँव छोड़ना पड़ा। हालाँकि डेढ़ महीने पहले जब दोनों माता-पिता बने तो दोबारा घरवालों के पास गाँव में लौट आए। उन्हें लगा कि दोनों का रिश्ता रजमा के घरवाले स्वीकार लेंगे लेकिन दोनों पति-पत्नी रजमा के घरवालों की साजिश से अंजान थे। उनके मन में बदले की आग जल रही थी।

पिछले शनिवार दोपहर करीब तीन बजे याग्निक अपने घर से निकला और अपने एक दोस्त के साथ गाँव के बस स्टेशन गया। उसे देखकर रजमा का भाई साजिद, नाबालिग आरोपित और उसका चाचा सलीम हुसैन, आमेद मूसा, जुमा मूसा, उस्मान मूसा और कासिम मिलाकर कुल सात लोग कुल्हाड़ी, चाकू और लोहे के पाइप जैसे घातक हथियार लेकर उसके पीछे दौड़ पड़े। इन सभी का मकसद सिर्फ याग्निक को मारना था और याग्निक इनके मनसूबों से अंजान था। वो जब तक अपने सामने हथियार लेकर दौड़ रहे लोगों को देख कुछ समझ पाता उस पर अंधाधुंध चाकू से वार होने शुरू हो गए।

रजमा के परिजनों का कहना था, उसने हमारी लड़की से शादी की है। हम उसे जिंदा नहीं जाने देंगे। ये कहते हुए सब उस पर टूट पड़े। एक ने पहले याग्निक को नीचे गिरा दिया। उसके पास कुल्हाड़ी से उसके पैर काट डाले। पीड़ित इस दौरान अपनी बीवी और मासूम बच्ची के नाम पर रहम की गुहार लगाता रहा, लेकिन मुस्लिम परिवार ने उसकी एक न सुनी। उसे चाकुओं से गोदा गया, कुल्हाड़ी से काटा गया। याग्निक के दोस्त ने उसे बचाने के प्रयास किए, लेकिन उन दरिंदों के आगे वह असहाय था। उसने मृतक के परिवार को हमले के बारे में बताया।

जैसे ही मां और पत्नी रजमा को घटना के बारे में पता चला, वे मौके पर पहुँचीं। हालाँकि, उन लोगों के पहुँचने से पहले रजमा के भाई और चाचा युवक को बेरहमी से मार चुके थे। पत्नी ने हड़बड़ी में 108 नंबर पर कॉल की। एक एंबुलेंस आई और युवक को  युवक को लहूलुहान हालत में खंभालिया अस्पताल ले जाया गया। हालाँकि, उनकी हालत बहुत गंभीर होने के कारण उन्हें आगे के इलाज के लिए जामनगर के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया। फिर परिजन उन्हें एंबुलेंस में लेकर जामनगर के लिए निकले। लेकिन सिक्का गाँव के पास ही याग्निक ने अपना दम तोड़ दिया। जामनगर के जीजी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने भी उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हत्या की बाबत हिंदू युवक की माँ ने भारवाड़ थाने में एक ही मुस्लिम परिवार के सात लोगों के बारे में जानकारी दी है, जिनमें साजिद ईशा देथा, सलीम हुसैन देथा, जुमा मूसा देथा, एडम मूसा उर्फ ​​अदु, उस्मान मूसा उर्फ ​​भाको उस्मान, होथी कासम उर्फ ​​दादो देथा और एक शामिल हैं।

पुलिस ने इस मामले को बीएनएस की धारा 103(2), 189(2), 189(4), 1991(2), 191(3), 190 और जीपी एक्ट धारा 135(1) के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपित गिरफ्तार कर लिए गए हैं। वहीं रजमा ने मीडिया के सामने आकर अपने पति के लिए न्याय माँगा। पुलिस भी मामला हिंदू मुस्लिम होने के कारण सतर्क है। गाँव को छावनी में बदल दिया गया है। एक नाबालिग समेत 7 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पायलट ने रोड पर लैंड करने का किया था प्रयास, लेकिन रोटर फँसा केबल में: AAIB ने केदारनाथ जा रहे हेलीकॉप्टर के क्रैश पर...

AAIB की जाँच रिपोर्ट में बताया गया है कि केदारनाथ जा रहे हेलीकॉप्टर का रोटर ब्लेड एक फाइबर केबल में फँस गया था। इसके बाद क्रैश हुआ।

आगरा का धर्मांतरण गिरोह निकला ‘छांगुर पीर’ से भी ज्यादा खतरनाक, ISIS के पैटर्न पर करता था ब्रेनवॉश: PFI से लेकर PAK तक कनेक्शन,...

यूपी पुलिस के ऑपरेशन अस्मिता में 6 राज्यों से धर्मांतरण गैंग के 10 लोगों को पकड़ा गया है। यह गैंग आतंकी संगठन ISIS की तरह काम करता है। इन्हें कनाड़ा, UAE, अमेरिका से फंडिंग मिलती थी।
- विज्ञापन -