Thursday, July 10, 2025
Homeदेश-समाज'हिंदू वेश्याओं की संतान': यूट्यूबर शाहबाज खान ने कर्नाटक के CM बोम्मई सहित BJP...

‘हिंदू वेश्याओं की संतान’: यूट्यूबर शाहबाज खान ने कर्नाटक के CM बोम्मई सहित BJP नेताओं को दी गाली, कहा- कु#या के बच्चे

शाहबाज खान ने कर्नाटक सरकार को गिरफ्तार करने की चुनौती देते हुए कहा कि वह अकेले ही 5000 पुलिस अधिकारियों से निपट लेगा।

विवादित यूट्यूबर शाहबाज खान का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वह कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और राज्य के अन्य वरिष्ठ बीजेपी नेताओं को गाली और धमकी दे रहा है। खुद को मोटिवेशनल स्पीकर बताने वाले खान का यह वीडियो वायरल हो चुका है। इसमें मुख्यमंत्री को निशाना बनाने के लिए उसने गालियों का इस्तेमाल किया है।

उसने शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों के लिए समान ड्रेस कोड से संबंधित कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की है। कर्नाटक हाई कोर्ट द्वारा हिजाब को इस्लाम का अभिन्न अंग नहीं मानने के हफ्तेभर बाद आए खान के वीडियो में सीएम बोम्मई को धमकी देते हुए उन्हें ‘कु#या का बच्चा’ कहा है। बता दें कि शाहबाज खान को हाल ही में हिजाब विवाद के सिलसिले में विधानसभा के बाहर विरोध करने के लिए गिरफ्तार भी किया गया था। उसे मुख्यमंत्री को गालियाँ और धमकी देने के लिए यूट्यूब समाचार मीडिया आउटलेट ‘AK News’ ने प्लेटफॉर्म दिया था।

वीडियो में देखा जा सकता है कि खान सीएम बोम्मई को ‘बीजेपी का कु#’ बता रहा है और जोर देकर कहता है कि वह मुख्यमंत्री को चप्पल से मारेगा। सैंडल से मारेंगे। सीएम के परिवार के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए शाहबाज खान ने कहा कि मुस्लिम वोटों के कारण बीजेपी के ‘कुत्ते’ सत्ता में आए हैं।

आगे उसने कहा कि वह मुख्यमंत्री और अन्य बीजेपी नेताओं के मुँह पर थूकता है। इसके अलावा शाहबाज खान ने कर्नाटक सरकार को गिरफ्तार करने की चुनौती देते हुए कहा कि वह अकेले ही 5000 पुलिस अधिकारियों से निपट लेगा। शाहबाज ने हिंदुओं के खिलाफ अपने हेट स्पीच में कहा, “हम, मुस्लिम, आपके उलट हज़रत अली के दुआ से पैदा हुए हैं, जो बिना किसी उपाधि के पैदा हुए हैं।” इसके साथ ही उसने दावा किया कि मुस्लिमों ने देश का निर्माण और उस पर 700 सालों तक शासन किया। उसने हिंदुओं को वेश्याओं की संतान (Sons of Prostitutes) बताया।

Youtuber ने हिजाब प्रतिबंध पर हाई कोर्ट के आदेश का विरोध करने के लिए विदेशों, विशेष रूप से पाकिस्तान, संयुक्त राज्य अमेरिका और कुवैत से समर्थन प्राप्त करने के खतरनाक डिटेल्स का भी खुलासा किया। शाहबाज खान ने यह भी कहा कि देश के बाहर के मुस्लिम उससे पूछ रहे थे कि भारतीय मुस्लिम हिजाब प्रतिबंध के खिलाफ चुप क्यों थे। फिर शाहबाज खान ने धमकी देते हुए कहा, “अगर मुस्लिम एकजुट होते हैं, तो परिणाम और भी बुरे होंगे।”

शाहबाज खान ने सिर्फ मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के खिलाफ ही नहीं, बल्कि राज्य के वरिष्ठ भाजपा नेताओं- मैसूर के लोकसभा सांसद प्रताप सिम्हा, बेंगलुरु दक्षिण के सांसद तेजस्वी सूर्या और कर्नाटक के मंत्री ईश्वरप्पा के खिलाफ भी अभद्र टिप्पणी किया। उन्हें ‘कु#यों का बच्चा’ कहते हुए, खान ने धमकी दी कि वह भाजपा नेताओं के घर जाकर उनको चप्पल से मारेगा।

शाहबाज खान ने मैसूर के युवा सांसद पर निशाना साधते हुए कहा, “अरे प्रताप सिम्हा, तुम एक कु#या के बेटे, मैं तुम्हें सैंडल से मारूँगा। मोदी के सामने जो चाहो करो, हम मुस्लिमों के साथ नहीं। हम मुसलमान कब तक चुप रहें?” बता दें कि प्रताप सिम्हा कॉलेजों में हिजाब प्रतिबंध के समर्थन में थे। शाहबाज खान ने आगे कहा कि वह प्रताप सिम्हा के मुँह पर पेशाब करेगा। वीडियो के अंत में शाहबाज खान मुस्लिमों को राज्य सरकार के खिलाफ खड़े होने के लिए उकसा रहा है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

गाँ$ में बाँस कर देंगे, भूरा बाल साफ करो… बिहार में लौटा ‘लालू के जंगलराज’ वाला नारा, क्या चुनाव से पहले जातीय नरसंहारों की...

बिहार में RJD विधायक रंजीत यादव की मौजूदगी में 'भूरा बाल साफ़ करो' का नारा बुलंद किया गया। इससे चुनाव में हिंसा की आशंका और गहरी हो गई।

जमीन पर लिटा ओढ़ा देते हैं कंबल, फिर गोली मार दिल के उड़ा देते हैं चिथड़े… क्या ऐसे ही निमिषा प्रिया को ‘मौत की...

केरल की एक नर्स निमिषा प्रिया को यमनी नागरिक की हत्या मामले में मौत की सजा मिली है। जानिए कब और कैसे दी जाएगी सजा और बल्ड मनी क्या होता है?
- विज्ञापन -