Monday, September 16, 2024
Homeदेश-समाजसरकारी गाड़ी में गैंगरेप, नाबालिग को किस करने का Video बना सोशल मीडिया पर...

सरकारी गाड़ी में गैंगरेप, नाबालिग को किस करने का Video बना सोशल मीडिया पर डाला: AIMIM विधायक का बेटा भी गिरफ्तार, जानिए हैदराबाद केस की हर डिटेल

"जिस कार में अपराध हुआ वह एक आरोपित के पिता को अलॉट की गई सरकारी वाहन है। अपराध में दो वाहनों का इस्तेमाल किया गया था और उसे नाबालिग चला रहे थे।"

हैदराबाद गैंगरेप केस (Hyderabad Gangrape Case) में एक विधायक के बेटे और भतीजे की भी गिरफ्तारी हो गई है। यह विधायक असदुद्दीन औवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) से जुड़ा हुआ है। इस मामले में कुल 6 गिरफ्तारी हुई है। इनमें से 5 नाबालिग हैं। एकमात्र बालिग आरोपित की पहचान सदुद्दीन मलिक बताई गई।

यह बात भी सामने आई है कि नाबालिग से गैंगरेप मर्सिडीज में नहीं हुई थी। अपराध को अंजाम देने के लिए सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल हुआ था। आरोपितों की निशानदेही पर यह इनोवा जब्त कर ली गई है। पुलिस कमिश्नर सीवी आनंद ने बताया कि यह गाड़ी एक वरिष्ठ नेता को अलॉट की गई है। वह महत्वपूर्ण सरकारी विभाग के प्रभारी हैं। पुलिस कमिश्नर ने कहा, “जिस कार में अपराध हुआ वह एक आरोपित के पिता को अलॉट की गई सरकारी वाहन है। अपराध में दो वाहनों का इस्तेमाल किया गया था और उसे नाबालिग चला रहे थे।”

जानकारी के मुताबिक AIMIM विधायक के बेटे के खिलाफ गैंगरेप के बजाय छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि विधायक का बेटा उस इनोवा कार में सवार नहीं था, जिसमें पीड़िता के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया, लेकिन उसने मर्सिडीज में पीड़िता के साथ दुर्व्यवहार किया था। पुलिस के अनुसार चार नाबालिगों ने अपने सोशल मीडिया पेज पर पीड़िता को किस करने का वीडियो भी पोस्ट किया था।

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सीवी आनंद ने इस तरफ भी इशारा किया है कि पुलिस तथ्यों की पुष्टि करने के बाद आरोपित के माता-पिता के खिलाफ भी मामला दर्ज कर सकती है। बताया जा रहा है कि सभी आरोपित कथित तौर पर प्रभावशाली राजनीतिक परिवारों से ताल्लुक रखते हैं। पुलिस कमिश्नर ने कहा, “सामूहिक बलात्कार करने वाले आरोपित को कड़ी सजा दी जाएगी। यह या तो 20 साल (न्यूनतम) कारावास या आजीवन कारावास हो सकता है। दूसरी ओर, विधायक के नाबालिग बेटे को 5 से 7 साल की कैद हो सकती है।”

उल्लेखनीय है कि 4 जून को तेलंगाना के दुब्बक से भाजपा विधायक रघुनंदन राव ने भाजपा प्रदेश कार्यालय, कट्टेलमंडी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस दौरान उन्होंने घटना से संबंधित एक वीडियो क्लिप और तस्वीरें शेयर की थी और एआईएमआईएम विधायक के बेटे का नाम लेकर सवाल किया था कि आखिर पुलिस कोई एक्शन क्यों नहीं ले रही। इसके बाद 6 जून को एम रघुनंदन राव पर फोटो और वीडियो क्लिप जारी कर नाबालिग पीड़िता की पहचान सार्वजनिक करने के आरोप में आईपीसी की धारा 228-ए के तहत मामला दर्ज किया गया था।

क्या है मामला?

17 साल की पीड़िता 28 मई को एक पार्टी के बाद घर लौट रही थी। उसी वक्त हैदरबाद जुबली हिल्स इलाके में उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया। यह मामला तब सामने आया जब पीड़िता के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है एक वीडियो में पीड़िता एक पब के बाहर आरोपितों के साथ खड़ी दिखाई दे रही थी। रिपोर्ट की मानें तो आरोपितों ने पहले पीड़िता से उसे उसके घर छोड़ने की बात कही। बाद में एक पार्क की हुई कार के अंदर उसके साथ मारपीट की गई और फिर बारी-बारी से सभी ने उसके साथ बलात्कार किया। इस दौरान दूसरे आरोपित कार के बाहर पहरा दे रहे थे। 

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

डोनाल्ड ट्रंप पर फिर से हमला, गोल्फ कोर्स में AK-47 से हत्या कर रिकॉर्डिंग करने का था इरादा: जानिए कौन है हमलावर, पिछली बार...

राउथ ने हत्या के इरादे से झाड़ियों में गो-प्रो सेट कर लिया था और स्नाइपर भी लगा ली थी। वो सिर्फ वहाँ लेटकर ट्रंप के आने का इंतजार कर रहा था।

‘आतंकवादी हैं राहुल गाँधी, कर रहे बाँटने की कोशिश’: सिख नेता के बयान पर भड़की कॉन्ग्रेस, बताया ‘भौंकने वाला आस्तीन का साँप’

रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि राहुल गाँधी सिखों को बाँटने का प्रयास कर रहे हैं... वो देश के नंबर वन आतंकवादी हैं... उन्हें पकड़ने के लिए इनाम रखा जाना चाहिए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -