Saturday, November 2, 2024
Homeदेश-समाजहैदराबाद गैंगरेप का 5 वाँ आरोपित ओमैर खान 'गिरफ्तार' : पुलिस को वीर्य रिपोर्ट...

हैदराबाद गैंगरेप का 5 वाँ आरोपित ओमैर खान ‘गिरफ्तार’ : पुलिस को वीर्य रिपोर्ट आने का है इंतजार, पीड़िता का नाम बताने वाले चैनलों पर हो रही कार्रवाई

हैदरबाद के जुबली हिल्स गैंगरेप केस में 5 वें आरोपित की गिरफ्तारी का दावा करने वाली रिपोर्ट में पुलिस ने ओमैर खान का पता चलने की बात कही है। इससे पहले इस केस में 4 गिरफ्तारी हुई थी जिनमें से 3 नाबालिग थे।

हैदराबाद के जुबली हिल्स में नाबालिग लड़की के साथ हुए गैंगरेप मामले में पुलिस द्वारा अब पाँचवे आरोपित को गिरफ्तार करने की खबर है। हालाँकि इस दावे की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। पकड़े गए आरोपित का नाम ओमैर खान बताया जा रहा है। दावे के मुताबिक ओमैर खान की गिरफ्तारी सोमवार (6 जून 2022) को कर्नाटक के बीदर से हुई है।

पाँचवे आरोपित की गिरफ्तारी का दावा करने वाले डेक्कन क्रॉनिकल के मुताबिक पुलिस ने ओमैर खान के पता चलने का दावा किया है। अब तक इस केस में चार आरोपित गिरफ्तार किए गए थे। इन आरोपितों में सदुद्दीन मालिक को छोड़ कर बाकी सभी नाबालिग बताए जा रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि इन सभी आरोपितों ने गैंगरेप वाले दिन पब में एक अन्य लड़की से भी दुर्व्यवहार किया था। वह लड़की भी नाबालिग बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक 17 साल की नाबालिग पीड़िता के बयान सोमवार (6 जून 2022) को मजिस्ट्रेट के आगे दर्ज हो गए हैं। पुलिस का कहना है कि इस बयान की कॉपी पुलिस को मिल चुकी है। आगे की कार्रवाई पीड़िता के कोर्ट में दिए गए बयानों के मद्देनजर की जाएगी। इसी के साथ पुलिस टीम वारदात में प्रयुक्त इनोवा कार की पिछली सीट पर मिले वीर्य व अन्य सबूतों की फॉरेंसिक रिपोर्ट आने की प्रतीक्षा कर रही हैं।

वहीं पुलिस ने नाबालिग पीड़िता के वीडियो वायरल करने और उसकी पहचान उजागर करने वाले कुछ यूट्यूब चैनल संचालकों पर FIR दर्ज की है। पुलिस ने इसको सुप्रीम कोर्ट की नियामवली का उललंघन बताया है।

क्या है पूरा मामला

गौतलब है कि यह घटना 28 मई 2022 की है। तब 17 साल की पीड़िता पार्टी के बाद अपने घर लौट रही थी। उसी वक्त हैदरबाद जुबली हिल्स इलाके में उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया। यह मामला तब सामने आया जब पीड़िता के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 और 323 और पॉक्सो एक्ट की धार 9 और 10 के तहत मामला दर्ज किया।

रिपोर्ट की मानें तो आरोपितों ने पहले पीड़िता से उसके घर छोड़ने की बात कही। बाद में एक पार्क की हुई कार के अंदर उसके साथ मारपीट की गई और फिर बारी-बारी से सभी ने उसके साथ बलात्कार किया। इस दौरान दूसरे आरोपित कार के बाहर पहरा दे रहे थे। भाजपा प्रवक्ता के कृष्णसागर राव ने हैदराबाद पुलिस पर AIMIM और TRS के राजनीतिक दबाव में जाँच करने का आरोप लगाया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जो मुस्लिम 1947 में पाकिस्तान गए, जमीन भी ‘साथ ले गए’: हिंदुओं का हक मारने के लिए Waqf के साथ ऐसे रचा गया षड्यंत्र…...

कर्नाटक के भाजपा विधायक बसनगौड़ा पाटिल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर वक्फ संपत्तियों का राष्ट्रीयकरण करने की माँग की है।

चुनाव आयोग पर केस करेगी कॉन्ग्रेसी, कहा- इज्जत से बात नहीं करते: हरियाणा की हार नहीं पचा पा रही पार्टी

कॉन्ग्रेस ने हरियाणा चुनाव के बाद चुनाव आयोग के साथ पत्र युद्ध चालू कर दिया है। चुनाव आयोग को कॉन्ग्रेस ने कानूनी एक्शन तक की धमकी दे डाली है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -