Thursday, March 20, 2025
Homeदेश-समाजजिस नूँह में DSP पर चढ़ाया गया डंपर, वहाँ फिर पुलिस टीम पर खनन...

जिस नूँह में DSP पर चढ़ाया गया डंपर, वहाँ फिर पुलिस टीम पर खनन माफियाओं ने किया हमला: 50 के खिलाफ FIR, 1 कॉन्स्टेबल चोटिल

19 जुलाई को खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने गए डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई पर अपराधियों ने ट्रक चढ़ाकर हत्या कर दी थी। इस मामले में अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। घटना के अगले दिन पुलिस ने मुख्य आरोपित शब्बीर उर्फ मटर को एक एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया था। 

हरियाणा के मेवात क्षेत्र में अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है। डीएसपी की हत्या के बाद अब खनन माफियाओं ने शुक्रवार (9 सितंबर 2022) को नूँह में पुलिस टीम पर हमला कर दिया इस हमले एक जवान घायल हो गया। पुलिस ने इस मामले में पाँच नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि राजस्थान-हरियाणा सीमा से सटे बडेर गाँव के पहाड़ पर अवैध खनन का काम हो रहा है। वहाँ बड़ी-बड़ी मशीनें लगी हुई हैं। इसके बाद पुलिस वहाँ छापेमारी करने पहुँची तो पहले ही भारी संख्या में मौजूद लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया।

हालाँकि, इस दौरान पुलिस ने तीन पोकलेन मशीनों के अलावा कुछ विस्फोटक सामग्री को जब्त कर लिया। वहीं, आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई टीमों का गठन किया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है। इसकी जानकारी नूँह की एसीपी उषा कुंडू ने दी है।

पुलिस शिकायत में कहा गया है कि पुलिस को देखते ही दो वर्कर अर्थमूवर को छोड़कर राजस्थान सीमा की ओर भाग गए। जब तीसरे ऑपरेटर को रुकने के लिए कहा गया तो उसने मशीन को पुलिसकर्मियों की ओर मोड़ दिया और उन पर चढ़ाने की कोशिश की। हालाँकि, पुलिसकर्मी रास्ते से हट गए और बच गए। वहीं, एक पुलिस कॉन्स्टेबल के बाएँ हाथ में चोट लगी है।

इसके बाद वहाँ आए 40-50 लोगों ने पुलिस को घेर लिया और पथराव शुरू कर दिया। भीड़ को तितर-बितर करने और हमले से बचने के लिए एक पुलिसकर्मी ने हवा में चार राउंड फायरिंग की। इसके बाद भीड़ तितर-बितर हो गई। एसपी वरुण सिंगला कहना है कि अवैध खनन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिन लोगों ने पुलिस टीम पर हमला किया है, उनसे सख्ती से निपटा जाएगा।

जिस समय पुलिस टीम पर हमला किया गया, उस समय जब तावडू क्षेत्र में डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की हत्या की जाँच के लिए हरियाणा सरकार द्वारा गठित आयोग के जस्टिस एलएन मित्तल नूँह जिले के दौरे पर थे। वह नूँह के सर्किट हाउस में ही ठहरे हुए थे।

बता दें कि 19 जुलाई को खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने गए डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई पर अपराधियों ने ट्रक चढ़ाकर हत्या कर दी थी। इस मामले में अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। घटना के अगले दिन पुलिस ने मुख्य आरोपित शब्बीर उर्फ मटर को एक एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया था। 

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

स्तन दबाना, पायजामे का नाड़ा खींचना… रेप/रेप का प्रयास नहीं: इलाहाबाद HC, 11 साल की बच्ची को पुलिया के नीचे खींचकर ले गए थे...

HC ने कहा कि मामले में बलात्कार के प्रयास का आरोप नहीं बनता क्योंकि अभियोजन पक्ष को यह साबित करना होता है कि आरोपितों की कार्रवाई अपराध करने की तैयारी से आगे बढ़ चुकी थी।

कौन है जामिया से पढ़ने वाला बद्र खान, आतंकी संगठन हमास से क्या हैं रिश्ते, अमेरिका ने क्यों रद्द किया वीजा: जानिए सब कुछ

बद्र खान सूरी 2020 तक जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, दिल्ली में पढ़ता था। इसके बाद वह अमेरिका चला गया। उसने एक अमेरिकी नागरिक से निकाह किया है।
- विज्ञापन -