Tuesday, July 15, 2025
Homeदेश-समाज'कैसे जाने कि सरस्वती विद्या की देवी हैं': दलित छात्रों के मन में नफरत...

‘कैसे जाने कि सरस्वती विद्या की देवी हैं’: दलित छात्रों के मन में नफरत का जहर भर रहा था यूट्यूबर, भड़के छात्र ने बुरी तरह लताड़ा

इसी तरह एक अन्य लड़के के कमरे में जाकर भारत माता की लगी तस्वीर पर सवाल उठाता है और कहता है कि अगर भारत माता हैं तो उनके हाथ में तिरंगा होना चाहिए, भगवा झंडा नहीं।

बाबा साहब अंबेडकर हिंदुओं के खिलाफ नहीं रहे, लेकिन उनके नाम पर समाज में वैमनस्यता फैलाने का काम लगातार जारी है। दलित छात्रावासों में जाकर उनकी शिक्षा और उनके संघर्ष के बारे में कम, लेकिन हिंदू देवी-देवताओं के बारे में सवाल पूछकर भ्रमित और हीन बनाने की प्रवृत्ति अक्सर देखी जाती है।

ऐसे ही एक यूट्यूबर ने बिहार के मुंगेर स्थित दलित छात्रावास में जाकर छात्रों को भ्रमित करने की कोशिश की। वेद प्रकाश नाम के इस यूट्यबूर ने दलित छात्रावास में रहने वाले एक छात्र से विद्या की देवी सरस्वती को लेकर सवाल किया, इसके बाद रितेश नाम के उस लड़के ने यूट्यूबर को बुरी तरह लताड़ दिया।

वेद ने रितेश के कमरे में घुसकर चारों तरफ खोजबीन की और कहा कि कमरे दो-दो सरस्वती की तस्वीर लगी हुई है और बाबा साहेब, पेरियार, फुले की एक भी तस्वीर नहीं है, क्यों? इस लड़के ने कहा कि बाबा साहेब की बाहर तस्वीर है और सरस्वती चुँकि विद्या की देवी हैं, इसलिए उनकी तस्वीर कमरे में लगाया है।

इसके बाद यूट्यूबर लड़के से बाबा साहेब को लेकर सवाल करता है और वह उनके बारे में संक्षिप्त रूप से बताता है। इसके बाद वह माँ सरस्वती के बारे में पूछता है, तब लड़का बताता है कि वह विद्या की देवी हैं।

इस यूट्यूबर बार-बार उस लड़के से पूछता कि किसने कहा कि वह विद्या की हैं, कहाँ से जानकारी मिली? लड़का फिर कहा है कि उसका मानना है कि वह विद्या की देवी हैं और यह उसका एनालिसिस है। हालाँकि, यूट्यूबर माँ सरस्वती को लेकर वही सवाल बार-बार करता है।

इस पर रितेश नाम का लड़का चिढ़ जाता है और कहता है कि वह कंट्रोवर्सी क्रिएट ना करे। जब वेद नहीं मानता है तो वह लड़का बुरी तरह उसे डपट देता है। इसके बाद अपनी झेंप मिटाने के लिए वेद अन्य लड़कों से पूछता है कि क्या वे भी मानते हैं कि सरस्वती विद्या की देवी है। इस भी सभी कहते हैं कि हाँ, वे मानते हैं।

बुरी तरह लताड़ खाने और अपनी प्रोपेगेडा का पकड़े जाने के बाद वेद प्रकाश लज्जित होकर आगे बढ़ जाता है। इसी तरह एक अन्य लड़के के कमरे में जाकर भारत माता की लगी तस्वीर पर सवाल उठाता है और कहता है कि अगर भारत माता हैं तो उनके हाथ में तिरंगा होना चाहिए, भगवा झंडा नहीं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘अहमदाबाद-मुंबई के बीच नहीं चलेगी बुलेट ट्रेन’: मीडिया रिपोर्ट्स को मोदी सरकार ने बताया झूठ, PIB ने कहा-रेल मंत्रालय ने नहीं लिया ये फैसला,...

अहमदाबाद और मुंबई के बीच जापानी बुलेट ट्रेन नहीं चलने का दावा 'फर्जी' निकला है। कुछ मीडिया संस्थानों ने इस खबर को धड़ल्ले से चलाया था।

BBC की गाजा पर डॉक्यूमेंट्री थी प्रोपेगेंडा, हमास आतंकी के लड़के को बनाया हीरो: अब खुद मानी अपनी गलती, कहा- प्रोडक्शन कंपनी ने बोला...

BBC की गाजा पर बनाई हुई डॉक्यूमेंट्री ‘गाजा हाउ टू सर्वाइव अ वारजोन’ पूरी तरह से प्रोपेगेंडा थी। यह बात BBC ने खुद मान ली है।
- विज्ञापन -