Saturday, July 27, 2024
Homeदेश-समाज'वह रोज दारू पीता है, लड़की बाजी करता है... मेरे दो बच्चों को कैद...

‘वह रोज दारू पीता है, लड़की बाजी करता है… मेरे दो बच्चों को कैद कर रखा है’: उद्धव के मंत्री धनंजय मुंडे नए विवादों में घिरे

“मेरी छोटी बेटी 14 साल की है और बंगले पर कोई महिला केयरटेकर भी नहीं है। धनंजय मुंडे का चाल-चलन अच्छा नहीं है। वह रोज लड़की बाजी करता है और दारू पीता है। दोनों बच्चों को मेरे खिलाफ भड़काता है और नशे में उनके सामने कपड़े उतारकर नंगा हो जाता है। इसलिए बच्चों के साथ कुछ भी हुआ तो उसके लिए धनंजय मुंडे जिम्मेदार होंगे।”

उद्धव सरकार में मंत्री व नेशनल कॉन्ग्रेस पार्टी (NCP) के नेता धनंजय मुंडे फिर विवादों में हैं। इस दफा उनके ख़िलाफ़ शिकायत उनकी लिव इन पार्टनर करुणा शर्मा ने की है। दोनों के दो बच्चे हैं। पिछले दिनों करुणा की ही बहन रेनू शर्मा ने एनसीपी नेता पर बलात्कार का आरोप लगाया था।

करुणा ने धनंजय मुंडे पर उनके बच्चों को कैद किए रखने का इल्जाम लगाया है। उन्होंने कहा है कि मुंडे ने उनके दो बच्चों को अपने बंगले ‘चित्रकूट’ में 3 महीने से ‘कैद’ कर रखा है। उन्होंने दावा किया कि जब वह 24 जनवरी को बच्चों से मिलने गईं तो 30-40 पुलिसकर्मियों की बड़ी टीम ने उन्हें बंगले में प्रवेश करने से रोक दिया।

बच्चों की सुरक्षा के लिए चिंतित करुणा ने पुलिस महानिदेशक हेमंत नगराले के पास अपनी शिकायत दी है। उन्होंने कहा है, “मेरी छोटी बेटी 14 साल की है और बंगले पर कोई महिला केयरटेकर भी नहीं है। धनंजय मुंडे का चाल-चलन अच्छा नहीं है। वह रोज लड़की बाजी करता है और दारू पीता है। दोनों बच्चों को मेरे खिलाफ भड़काता है और नशे में उनके सामने कपड़े उतारकर नंगा हो जाता है। इसलिए बच्चों के साथ कुछ भी हुआ तो उसके लिए धनंजय मुंडे जिम्मेदार होंगे।”

अपनी शिकायत में महिला ने कहा है कि यदि उन्हें उनके बच्चों से मिलने नहीं दिया गया तो वह 20 फरवरी 2021 से आमरण अनशन पर बैठेंगी। इसके लिए उन्होंने चित्रकूट बंगले के सामने, मंत्रालय के सामने या आजाद मैदान में बैठने के लिए अनुमति माँगी है। साथ ही मुंडे के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने की माँग की है।

अपनी शिकायत में उन्होंने मुंडे के ख़िलाफ़ आईपीसी की धारा 376, 377, 420, 471, 324, 363, 506, घरेलू हिंसा की धारा 18, 19 व आईटी एक्ट दांपत्य अधिकार की धारा 9 के तहत मामला दर्ज करने को कहा है।

गौरतलब है कि धनंजय मुंडे और उनकी लिव इन पार्टनर में काफी समय से कुछ ठीक नहीं चल रहा है। पिछले दिनों जब करुणा की बहन रेनू शर्मा ने मुंडे पर रेप का आरोप लगाया तो उन्होंने (धनंजय ने) अपनी सफाई देते हुए करुणा से अपने रिश्तों का खुलासा किया था। उन्होंने यह भी बताया था,

“ साल 2019 से करुणा, उसकी बहन रेनू और भाई ब्रिजेश ने मुझे ब्लैकमेल करना शुरू किया और मुझसे पैसे माँगने लगे। उन्होंने मुझे मारने की धमकी भी दी। 12 नवंबर 2020 को मैंने इस बाबत एक शिकायत भी करवाई थी। रेनू ने फर्जी और बदनाम करने वाले आरोप सोशल मीडिया पर पोस्ट करने शुरू किए। सारे आरोप निराधार हैं और सब कुछ उनके पैसे लेने के लिए करुणा और ब्रिजेश के प्लान का हिस्सा है।”

इसके बाद मालूम हुआ कि करुणा और धनंजय ने बंबई हाईकोर्ट को सूचित किया कि उन्होंने एक मध्यस्थ के जरिए आपसी विवाद सुलझाने का फैसला किया है। दूसरी ओर ये भी खबर आई कि गायिका रेनू शर्मा ने भी धनंजय मुंडे के खिलाफ दायर की गई अपनी शिकायत को वापस ले लिया। मगर, ताजा शिकायत से पता चलता है कि ये मामला अभी पूरी तरह शांत नहीं हुआ है न ही कोर्ट से बाहर इसे सुलझाने के प्रयास हो रहे हैं।

बता दें कि पिछले साल दिसंबर (2020) में मुंडे ने हाई कोर्ट में मानहानि का एक मुकदमा दर्ज कर अनुरोध किया था। उसमें कहा गया था कि महिला को उसके सोशल मीडिया अकाउंट पर उनकी निजी तस्वीरें एवं वीडियो पोस्ट करने से रोकने का आदेश दिया जाए। अदालत ने 16 दिसंबर को दिए अंतरिम आदेश में महिला को निर्देश दिया था कि वह अगले आदेश आने तक मुंडे की कोई निजी तस्वीर या वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड न करे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बांग्लादेशियों के खिलाफ प्रदर्शन करने पर झारखंड पुलिस ने हॉस्टल में घुसकर छात्रों को पीटा: BJP नेता बाबू लाल मरांडी का आरोप, साझा की...

भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ प्रदर्शन करने पर हेमंत सरकार की पुलिस ने उन्हें बुरी तरह पीटा।

प्राइवेट सेक्टर में भी दलितों एवं पिछड़ों को मिले आरक्षण: लोकसभा में MP चंद्रशेखर रावण ने उठाई माँग, जानिए आगे क्या होंगे इसके परिणाम

नगीना से निर्दलीय सांसद चंद्रशेखर आजाद ने निजी क्षेत्रों में दलितों एवं पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण लागू करने के लिए एक निजी बिल पेश किया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -