Wednesday, June 18, 2025
Homeदेश-समाजखुद को हिंदू बता दिल्ली से महिला को लेकर दुमका आ गया कामरान शेख,...

खुद को हिंदू बता दिल्ली से महिला को लेकर दुमका आ गया कामरान शेख, ग्रामीणों को हुआ शक तो खुली पोल: पुलिस के किया हवाले

हाल ही में अरमान अंसारी नामक व्यक्ति ने एक दलित नाबालिग को पहले तो अपनी हवस का शिकार बनाया और उसके बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक बच्ची की उम्र 14 वर्ष बताई जा रही है और उसका उसका शव एक पेड़ पर लटका मिला था। इस घटना से पहले अंकिता नामक एक हिंदू लड़की को शाहरुख ने जिंदा जला दिया था।

झारखंड (Jharkhand) के दुमका में हिंदू लड़कियों पर अत्याचार का सिलसिला समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला रामगढ़ का ठेंगीमोड़ गाँव का है। यहाँ की एक शादीशुदा महिला ने मोहम्मद कामरान शेख नामक युवक पर आरोप लगाया है कि उसने धर्म छुपाकर महिला से दोस्ती की और उसे अपने पति के घर से भगाकर ले आया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीड़िता का 8 साल पहले उत्तर प्रदेश (UP) के विजय प्रकाश से शादी हुई थी। विजय दिल्ली में पेंटर का काम करता है और दोनों की 2 बेटियाँ भी हैं। पीड़िता 30 अगस्त 2022 को अपने पति को बिना बताए अपनी दोनों बेटियों को साथ लेकर कामरान के साथ भागकर अपने मायके आ गई थी।

घरवालों ने जब कामरान के बारे में पूछा तो महिला ने बताया कि वह उसका देवर है। हालाँकि, घरवालों को शक हुआ तो दोनों 1 सितंबर को वह अपनी चचेरी बहन के यहाँ चली गई। उधर शंका होने पर लड़की के घरवालों ने कामरान की तस्वीर उसके पति को भेजी तो उसने बताया कि वह मुस्लिम है और दिल्ली में उसी के मुहल्ले में रहता है।

उधर चचेरी बहन के घर जाने के बाद उसके समुदाय के नेता जीतलाल राय ने दोनों को बुलाया। उसने बताया है कि जिसे वह साथ लेकर चल रही है, उसका नाम कामरान है। इसके बाद महिला ने बताया कि कामरान ने उससे धर्म छुपाकर दोस्ती की थी। पति विजय ने दिल्ली पुलिस में अपहरण की शिकायत दर्ज करवाई।

जानकारी के मुताबिक, कामरान 30 वर्षीय महिला का मोबाईल नंबर जुगाड़ कर उसे मिस कॉल दिया। इसके बाद वह मीठी-मीठी बातें कर उससे दोस्ती कर ली। धीरे-धीरे कामरान ने महिला को अपने झाँसे में ले लिया। विजय की गैर-हाजिरी में कामरान उससे मिलने उसके घर भी आता था।

दुमका में पहले भी हुई घटना

आपको बताते चलें कि हाल ही में अरमान अंसारी नामक व्यक्ति ने एक दलित नाबालिग को पहले तो अपनी हवस का शिकार बनाया और उसके बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक बच्ची की उम्र 14 वर्ष बताई जा रही है और उसका उसका शव एक पेड़ पर लटका मिला था। इस घटना से पहले अंकिता नामक एक हिंदू लड़की को शाहरुख ने जिंदा जला दिया था।

इस घटना ने तो पूरे भारत को झकझोर कर दिया था। बताया जा रहा है कि शाहरुख अंकिता को मैसेज करता था, लेकिन अंकिता ने उसे जवाब नहीं दिया। इससे नाराज होकर शाहरुख ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर अंकिता की हत्या का प्लान बनाया। 23 अगस्त 2022 को शाहरुख ने पेट्रोल छिड़क अंकिता को आग लगा दी थी। इलाज के दौरान हिंदू युवती ने 27 अगस्त को दम तोड़ दिया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

डियर खान सर, 4 बजे तक 1.5 GB डाटा फूँक देने वाली पीढ़ी ने ही आपको बनाया है… सवाल पूछने के उसके साहस पर...

स्मिता प्रकाश के साथ पॉडकास्ट में छात्रों के 'खान सर' ने उसी पीढ़ी को खारिज करने की कोशिश की है, जिसने डाटा फूँक कर फैसल खान को 'खान सर' बनाया है।

ममता सरकार की नई OBC आरक्षण लिस्ट पर हाई कोर्ट ने लगाई रोक, 76 जातियाँ की थी शामिल: भाजपा ने बताया- इनमें 67 मुस्लिमों...

कलकत्ता हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में OBC आरक्षण की नई सूची जारी करने पर रोक लगा दी है। यह सूची राज्य की ममता बनर्जी सरकार ने बनाई है।
- विज्ञापन -