Saturday, March 1, 2025
Homeदेश-समाजमदरसे के हाफिज ने बलात्कार के लिए बच्ची को घर में घुस कर दबोचा,...

मदरसे के हाफिज ने बलात्कार के लिए बच्ची को घर में घुस कर दबोचा, दी हत्या की धमकी: 2 बहनों के साथ पहले कर चुका है छेड़खानी

गुलफाम ने इस घटना से पहले पीड़िता की ही दोनों बहनों के साथ भी छेड़छाड़ की थी। हालाँकि तब पूरा केस मुस्लिम समाज के लोगों ने पंचायत करके दबा दिया था।

उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर में रविवार (5 नवम्बर 2023) को पुलिस ने मदरसे में पढ़ाने वाले एक हाफिज को गिरफ्तार किया है। हाफिज का नाम गुलफाम है जिस पर नाबालिग लड़की को घर में घुस कर रेप की नीयत से दबोचने और किसी को बताने पर जान से मार डालने की धमकी देने का आरोप है। पीड़िता ने शोर मचा कर जैसे-तैसे खुद को गुलफाम के चंगुल से बचाया। पुलिस इस मामले में जाँच और जरूरी कार्रवाई कर रही है।

यह मामला उत्तर प्रदेश के चरथावल थानाक्षेत्र का है। यहाँ एक गाँव की रहने वाले 15 वर्षीया पीड़िता ने 4 नवंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में पीड़िता ने बताया था कि 3 नवंबर को वह घर में अकेली थी। इसी दौरान दोपहर लगभग डेढ़ बजे उसी गाँव का करामात का बेटा गुलफाम बुरी नीयत से उसके घर में घुसा। घर में घुस कर गुलफाम पीड़िता को जबरन कमरे के अंदर ले जाने लगा। जब पीड़िता ने विरोध किया तो उसके साथ न सिर्फ गाली-गलौज की गई बल्कि उसको जान से मार डालने की धमकी भी दी गई।

शिकायत में आगे बताया गया है कि अपने मंसूबों में खुद को असफल होता देख गुलफाम ने पीड़िता का मुँह दबोच दिया। हालाँकि काफी प्रयासों के बाद लड़की ने जैसे-तैसे खुद को मुक्त कर के शोर मचाया। मोहल्ले वालों को आता देख कर गुलफाम भाग निकला। जाते-जाते उसने पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता ने गाँव की 2 लड़कियों को भी अपने साथ हुई घटना का चश्मदीद गवाह बताया है। शिकायत में गुलफाम पर कड़ी कार्रवाई की माँग भी की गई है।

मुजफ्फरनगर पुलिस ने नाबालिग लड़की के घर में घुस कर रेप का प्रयास करने वाले मदरसे के हाफिज गुलफाम को पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार किया
प्रेस नोट साभार -मुज़फ्फरनगर पुलिस

गुलफाम को स्थानीय मदरसे में मज़हबी तालीम देने के लिए रखा गया था। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित गुलफाम के खिलाफ IPC की धारा 452, 323, 354 और 506 के अलावा 7/8 पॉक्सो एक्ट में FIR दर्ज कर ली है। ऑपइंडिया के पास शिकायत कॉपी मौजूद है। आरोपित हाफिज को पुलिस ने गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया है। मामले में जाँच और वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

ऑपइंडिया ने पीड़िता के पिता से बात की। उन्होंने बताया कि गुलफाम घूम-घूम कर मदरसे के नाम पर रसीदें काटा करता है और लोगों से पैसे की उगाही करता है। लड़की के पिता ने बताया कि ये आरोपित द्वारा उनके घर में की गई तीसरी वारदात है। दावा है कि इस से पहले भी गुलफाम अलग-अलग मौकों पर पीड़िता की 2 बहनों से छेड़खानी कर चुका था। हालाँकि उस समय मुस्लिम समाज के लोगों ने जुट कर पंचायत की थी और मामले को दबा दिया था। लड़की के पिता का कहना है कि वो इस बार किसी के भी दबाव में नहीं आने वाले और आरोपित को कड़ी से कड़ी सजा दिला कर ही रहेंगे। पीड़ित परिवार ने पुलिस कार्रवाई को संतोषजनक बताया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘ढीठ सु@र की हुई धुलाई, US में थप्पड़ खाते-खाते बचा’: ट्रंप से जेलेंसकी की बहस देख रूस ने लिए मजे, कहा- जो जिसका हकदार...

रूस ने इस घटना को लेकर कहा कि यूक्रेनी नेता को वही मिला जिसके वह हकदार थे। रूस ने जेलेंस्की को अहंकारी सुअर तक कह दिया।

AAP ने कई महीने से नहीं भरा भोपाल वाले दफ्तर का किराया… मकान मालिक ने गुस्से में प्रॉपर्टी पर ताला लगाया: प्रदेश अध्यक्ष को...

मकान मालिक विवेक गंगलानी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि किराए के साथ-साथ बिजली बिल भी बकाया है।
- विज्ञापन -