Wednesday, April 9, 2025
Homeदेश-समाजमौलाना छूता था बच्ची के प्राइवेट पार्ट, शिकायत के बाद केस दर्ज: MP के...

मौलाना छूता था बच्ची के प्राइवेट पार्ट, शिकायत के बाद केस दर्ज: MP के मदरसे में 15 साल की छात्रा का यौन शोषण, विरोध करने पर परिजनों को भी ‘हथौड़ी’ से पीटा गया

15 साल की लड़की ने चंदन नगर थाने में 50 साल के मदरसे टीचर के खिलाफ शिकायत दी है। उसने बताया है कि मौलाना उसका शोषण करने के लिए उसे मदरसे के कमरे में ले जाता था वहाँ वह उसके प्राइवेट पार्ट्स से छेड़खानी करता था। लड़की का एडमिशन इस मदरसे में सितंबर में ही हुआ था

मध्यप्रदेश के इंदौर के चंदन नगर के एक मदरसे में 15 साल की बच्ची का 50 साल के मौलाना ने यौन शोषण किया। बताया जा रहा है मौलाना लड़की को अकेले कमरे में ले जाकर उसके प्राइवेट पार्ट्स छूता था। जब लड़की ने इस संबंध में परिजनों को बताया तो मौलाना ने उन्हें भी पिटवाने का काम किया। पुलिस ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर ली है।

घटना रानीपुरा सिरपुर स्थित आले रसूल मदरसा की है। मौलाना की पहचान हजरत अहमद हुसैन के तौर पर हुई है। लड़की ने एक-डेढ़ महीने पहले ही मदरसा जाना शुरू किया था। इसके बाद मौलाना लड़की पर गलत नजर रखने लगा। वह लड़की को कमरे में ले जाकर उसके साथ अश्लील हरकतें करता था। 5 अक्टूबर को उसने लड़की का हाथ पकड़ लिया। लड़की घबराकर रोते हुए जब घर आई तो उसने परिजनों को इस संबंध में बताया। परिजन जब शिकायत देकर मदरसा गए तो वहाँ मौलाना के बेटे रजा ने लड़की मामा/चाचा पर हथौड़ी से वार किया।

समाचार एजेंसी एएनआई को एडीसीपी इंदौर प्रशांत चौबे ने बताया, 15 साल की लड़की ने चंदन नगर थाने में 50 साल के मदरसे टीचर के खिलाफ शिकायत दी है। उसने बताया है कि मौलाना उसका शोषण करने के लिए उसे मदरसे के कमरे में ले जाता था वहाँ वह उसके प्राइवेट पार्ट्स से छेड़खानी करता था। लड़की का एडमिशन इस मदरसे में सितंबर में ही हुआ था।

एडीसीपी इंदौर के अनुसार, जब लड़की के अम्मी-अब्बू ने इस संबंध में मौलाना से बात की, तो उसने उनसे गाली-गलौच की, उन्हें पिटवाया। पुलिस ने इस केस को पॉक्सो समेत तमाम धाराओं में दर्ज कर लिया है। आरोपित को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

चंदन नगर थाने के निरीक्षक अभय नेमा ने भी इस संबंध में बताया कि उन्होंने मौलाना के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और यौन अपराधों अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। मौलाना पर आरोप है कि उसने 5 अक्टूबर को छुट्टी के समय पीड़िता का हाथ पकड़ उसे गलत ढंग से छुआ और विरोध करने पर लड़की के अब्बा और चाचा को लोहे की रॉड से पिटवाया। अब पुलिस इस मामले में तीन आरोपितों को तलाश रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

ANI के खिलाफ आपमानजनक टिप्पणी हटाओ: दिल्ली हाई कोर्ट ने Wikipedia को दिया आदेश, कहा- तटस्थ रहो, ऑनलाइन ब्लॉग मत बनो

दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा, "एक विश्वकोश को बहुत तटस्थ होना चाहिए। यदि आप इस तरह से पक्ष लेना शुरू करते हैं तो यह किसी ब्लॉग की तरह हो जाता है।"

बीत गए ‘कहाँ गई… बड़ा याद आती है’ वाले दिन, लौट आई ‘रिबेल किड्स’: अपूर्वा मुखीजा की नई सनसनी- दीवारों के भी कान होते...

21 दिनों तक अपूर्वा ने सोशल मीडिया पर न रील डाली, न ट्रेंडिंग ऑडियो, न फोटो डंप। उनके फैन क्लब वालों ने तो याचिका तक बना दी- Bring Apoorva Back...
- विज्ञापन -