Monday, March 17, 2025
Homeदेश-समाजअयोध्या के हनुमान मंदिर में सो रहे युवक की गला रेतकर हत्या, रात भर...

अयोध्या के हनुमान मंदिर में सो रहे युवक की गला रेतकर हत्या, रात भर खून से लथपथ पड़ा रहा शव: पुलिस जाँच में जुटी, Video

अयोध्या के हनुमान मंदिर में अमेठी का एक युवक रात में गर्मी की वजह से जाकर सोया, लेकिन जब सुबह हुई तो लोगों ने देखा कि वहाँ उसका खून से लथपथ शव है। एक वीडियो सामने आई है जिसमें युवक का कटा गला दिखाई दे रहा है।

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में अमेठी के युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई। घटना हनुमान मंदिर के प्रांगण में अंजाम दी गई। युवक अयोध्या में अपने रिश्तेदारी में रहने आया था और रात में गर्मी के कारण मंदिर प्रांगण में सोया था। सुबह हुई तो लोगों ने खून से लथपथ उसका शव देखा। फिर, पुलिस को इस बारे में सूचित किया गया। पुलिस ने फौरन इलाके में बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की। अब आगे मामले की जाँच की जा रही है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

मृतक की पहचान 35 वर्षीय पंकज शुक्ला के तौर पर हुई है। वह अमेठी जिले के अंगूरी गाँव शिवरतगंज का रहने वाला था। पिछले कुछ महीनों से वह अपने ननिहाल में रहता था। शनिवार (2 जुलाई 2022) को बिजली न होने की वजह से वह रात का खाना खाने के बाद मंदिर के प्रांगण में सोया था। जब सुबह हुई तो घर के लोग बाहर आए और देखा तो खून से लथपथ अवस्था में पंकज का शव पड़ा हुआ था।

देखते ही देखते पहले इलाके में भीड़ जमा हुई। इसके बाद ग्रामीणों ने कुमारगंज पुलिस को इस संबंध में बताया गया। पत्रिका की रिपोर्ट के अनुसार, मृतक के परिजनों में जमीनी विवाद था जिस वजह से वह अपनी माँ को लेकर तहसील आया-जाया करता था। हालाँकि, अब इस हत्या के पीछे का कारण क्या है, इसका पता लगाया जा रहा है। एक वीडियो सामने आई है जिसमें मंदिर के बाहर जमीन पर पड़ा है और उसके गले से खून निकला है। घटना का पता चलने के बाद कुछ लोगों से पूछताछ चल रही है जबकि परिवार वालों का बुरा हाल है।

पुलिस का बयान

घटना की बाबत क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने बताया कि 3 जुलाई 2022 को कुमारगंज थाने में सुबह 6 बजे एक युवक की हत्या की सूचना मिली थी कि मंदिर के प्रांगण पर डेड बॉडी पड़ी हुई है। जब पुलिस वहाँ पहुँची तो उसके गले पर कटे का निशान था। मृतक की उम्र 35 वर्ष पता चली है। वह अपने ननिहाल में 2 महीने से रह रहा था। घटना की पुलिस ने वीडियो/फोटोग्राफी करवाई गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस संबंध में मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है और तहरीर लेकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

ताजा जानकारी के अनुसार, पुलिस ने पंकज की हत्या करने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। अयोध्या एसएपी शैलेश पांडे ने बताया कि आरोपित की पहचान गुल्लू मिश्रा के तौर पर हुई है। वह मृतक का ममेरा भाई है। हत्या की घटना को अंजाम देने से पहले गुल्लू का पंकज से झगड़ा हुआ था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

गिरिडीह की मस्जिद रोड पर हुआ हमला, जिन घरों-दुकानों से चले पत्थर वे मुस्लिमों के; फिर भी हिंदू दोषी: FIR की क्या जरूरत थी...

प्रशासनिक कार्रवाई पर झारखंड बीजेपी के नेता और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने प्रशासन पर हिंदुओं को निशाना बनाने का आरोप लगाया।

नाजायज, गुनहगार… मोहम्मद शमी की बेटी को होली के रंग में रंगा देख भड़का मौलाना शहाबुद्दीन रजवी: वीडियो जारी कर उतारा गुस्सा, परिजनों से...

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने वीडियो जारी कर कहा कि होली खेलना शरीयत के खिलाफ है और शमी को बच्चों को समझाना चाहिए।
- विज्ञापन -