Monday, March 3, 2025
Homeदेश-समाजमणिपुर में बारिश से सैन्य कैंप के पास लैंडस्लाइड, 7 शव निकाले गए: 19...

मणिपुर में बारिश से सैन्य कैंप के पास लैंडस्लाइड, 7 शव निकाले गए: 19 बचाए गए, 45 अब भी लापता

हालात का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर के मुख्यमंत्री से बात की है। एनडीआरएफ की टीम मौके पर भेजी गई है।

मणिपुर में लगातार बारिश की वजह से भयानक भूस्खलन (Landslide) की खबर है। गुरुवार (30 जून 2022) को नोनी जिले के तुपुल में यह हादसा हुआ। रेलवे स्टेशन के पास स्थित सेना का कैंप भी इसकी चपेट में आ गया। खबर लिखे जाने तक सात शव निकाले जा चुके थे।

राहत और बचाव का कार्य जोरों पर है। नोनी के एसडीओ के हवाले से एएनआई ने बताया है कि 19 लोग अब तक बचाए गए हैं। उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है। करीब 45 लोग अब भी लापता हैं।

रिपोर्ट में स्थानीय लोगों के हवाले से बताया गया है कि लापता लोगों में कुछ बच्चे भी हैं। खराब मौसम के कारण बचाव कार्यों में दिक्कत आ रही है। रिपोर्ट के अनुसार भूस्खलन से इजाई नदी का प्रवाह भी प्रभावित हुआ है।

मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। उन्होंने ट्विटर पर कहा है कि तुपुल में भूस्खलन की स्थिति का आकलन करने के लिए एक आपात बैठक बुलाई गई है। उन्होंने कहा, “खोज और बचाव अभियान पहले से ही चल रहा है। अभियान में सहायता के लिए डॉक्टरों के साथ-साथ एम्बुलेंस भी भेजी गई हैं।”

इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर हादसे को लेकर कहा है कि उन्होंने मणिपुर के मुख्यमंत्री से बात कर हालात का जायजा लिया है। उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ की एक टीम बचाव अभियान में शामिल हो गई है। दो और टीमें रास्ते में हैं।

शाह ने ट्वीट कर कहा, “मणिपुर में टुपुल रेलवे स्टेशन के पास भूस्खलन के मद्देनजर मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की। बचाव अभियान जोरों पर है। एनडीआरएफ की एक टीम मौके पर पहुँच गई है और बचाव कार्यों में शामिल हो गई है। दो और टीमें तुपुल के रास्ते में हैं।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

न मंदिर में पूजा करने देते हैं, न इलाके से आने-जाने देते हैं: पूर्णिया के बायसी में मुस्लिम आबादी से 150+ हिंदू परिवार परेशान,...

महिला ने आरोप लगाया कि हिंदुओं को मूर्ति विसर्जन के लिए नहीं जाने देते। पूजा-पाठ में भी मुस्लिम विघ्न डालते हैं। महिला ने आरोप लगाया कि मुस्लिमों का कहना है कि हिंदू लोग 'जय श्री राम' का नारा लगाते हैं, इसलिए उन्हें नहीं दिया जाएगा।

सोशल मीडिया पर दोस्ती, सेक्स, वीडियो और ब्लैकमेल: 2 बच्चों के बाप सचिन से पैसे माँगती थी हिमानी नरवाल – आरोपों पर मृतका की...

मृतका हिमानी पैसों के लिए शादीशुदा सचिन को ब्लैकमेल करती थी। तंग आकर सचिन ने हत्या कर दी। मृतका की माँ ने अवैध संबंधों से किया इनकार।
- विज्ञापन -