Thursday, June 19, 2025
Homeदेश-समाजमणिपुर में कुकी दंगाइयों ने पुलिस पर फेंके पेट्रोल बम, डिप्टी कमीशनर के ऑफिस...

मणिपुर में कुकी दंगाइयों ने पुलिस पर फेंके पेट्रोल बम, डिप्टी कमीशनर के ऑफिस पर भी हमला: घायल SP की तस्वीर सामने आई, जवाबी कार्रवाई में 15 घायल

दरअसल, CoTu ने सैबोल से केंद्रीय बलों को हटाए जाने तक ‘आर्थिक नाकेबंदी’ का आह्वान किया था। शुक्रवार (3 जनवरी) को कुकी उग्रवादियों ने पूरे दिन विरोध प्रदर्शन किया। शाम को उन्होंने पुलिस अधीक्षक के कार्यालय की घेराबंदी की और उसे सील करने की कोशिश की। उन्होंने परिसर में तोड़फोड़ की और कई वाहनों को नष्ट कर दिया। कुकी उग्रवादियों ने पुलिस पर पत्थर और पेट्रोल बम भी फेंके।

मणिपुर के कांगपोकपी जिले के सैबोल गाँव में कुकी उग्रवादियों की भीड़ ने शुक्रवार (3 जनवरी) को पुलिस पर हमला कर दिया। यह हमला पुलिस अधीक्षक (SP) और डिप्टी कमिश्नर के दफ्तरों पर किया गया था। इसमें पुलिस अधीक्षक मनोज प्रभाकर घायल हो गए है। सामने आई तस्वीरों में दिख रहा है कि एसपी प्रभाकर के माथे से खून बह रहा है।

हमलावर कुकी उग्रवादी अत्याधुनिक हथियारों से लैस थे और वे छद्म वेश में थे। कहा जा रहा है कि कुकी समर्थित कमिटी ऑफ ट्राइबल यूनिटी (CoTU) ने केंद्रीय बलों की तैनाती के खिलाफ क्षेत्र में ‘पूर्ण बंद’ की घोषणा की थी। वे सैबोल गाँव में केंद्रीय बलों द्वारा ‘सामुदायिक बंकरों’ पर कब्जे और मंगलवार (31 दिसंबर) को महिलाओं पर कथित लाठीचार्ज के खिलाफ ‘विरोध’ कर रहे थे।

दरअसल, CoTu ने सैबोल से केंद्रीय बलों को हटाए जाने तक ‘आर्थिक नाकेबंदी’ का आह्वान किया था। शुक्रवार (3 जनवरी) को कुकी उग्रवादियों ने पूरे दिन विरोध प्रदर्शन किया। शाम को उन्होंने पुलिस अधीक्षक के कार्यालय की घेराबंदी की और उसे सील करने की कोशिश की। उन्होंने परिसर में तोड़फोड़ की और कई वाहनों को नष्ट कर दिया। कुकी उग्रवादियों ने पुलिस पर पत्थर और पेट्रोल बम भी फेंके।

हमले के दौरान केंद्रीय बलों ने उग्रवादियों को रोकने की कोशिश की और हिंसक कुकी भीड़ को तितर-बितर करने के लिए खाली कारतूस और आँसू गैस के गोले दागे। कमिटी ऑफ ट्राइबल यूनिटी के अनुसार, इसमें करीब 15 लोग घायल हो गए हैं। उनमें से 11 लोगों को ICU में भर्ती कराया गया है।

सोशल मीडिया साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक बयान में मणिपुर पुलिस ने बताया, “स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा बलों की बड़ी टुकड़ियाँ तैनात की गई हैं। स्थिति अब नियंत्रण में है और इस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।” इस बीच, कमिटी ऑफ ट्राइबल यूनिटी ने ‘पूर्ण बंद’ को 24 घंटे के लिए बढ़ाने की घोषणा की है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

करोंड़ों की डोनेशन, US से डील और हादसे पे हादसे… जिस ‘Boeing’ को पोस रही अमेरिका की सरकार, उसकी एक ‘बेईमानी’ से गई थी...

बोइंग ने 737 मैक्स विमानों के प्रमाणन के लिए लॉबीइंग की थी। बाद में यह क्रैश हो गए और इसमें 300+ लोगों की जिंदगियाँ चली गई।

‘दीघा जगन्नाथ धाम का प्रसाद बनाएँगे मुस्लिम दुकानदार?’ : बंगाल में ममता सरकार के फैसले पर मचा बवाल, BJP नेता सुकांता मजुमदार ने लिस्ट...

बंगाल की ममता सरकार दीघा जगन्नाथ धाम का प्रसाद लोकल स्तर पर बनवा रही है। बीजेपी नेता सुकांता मजुमदार बोले रानीनगर में चार में से तीन डीलर मुस्लिम
- विज्ञापन -