Tuesday, June 24, 2025
Homeदेश-समाजरफीक ने चाय पिलाने के बहाने किया बूढ़ी महिला का कत्ल, मुँह बुरी तरह...

रफीक ने चाय पिलाने के बहाने किया बूढ़ी महिला का कत्ल, मुँह बुरी तरह जलाया, लाश मरोड़कर फेंकी: मुंबई पुलिस ने पकड़ा

रफीक सैयद उर्फ़ बाबा ने पुलिस को बताया कि उसको मृतका के गहनों का लालच था। इसके के उसने मृतका को अपने घर पर चाय पीने के लिए बुलाया था। घर आने के बाद आरोपित ने महिला के सिर पर लोहे की रॉड से वार किया। इस हमले में पीड़िता की मौत हो गई। बाद में आरोपित ने शव से गहने उतार लिए।

मुंबई पुलिस ने 71 वर्षीया एक वृद्ध महिला की हत्या मामले में 27 साल के मोहम्मद फैज रफीक सैयद उर्फ ​​बाबा को गिरफ्तार किया है। मृतका का नाम सुगराबी हुसैन मुल्ला है। मुल्ला की क्षत-विक्षत लाश पुलिस ने 26 अक्टूबर 2023 को मुंबई के वडाला इलाके से बरामद की थी। शव को जलाने की भी कोशिश हुई थी। कत्ल की वजह आरोपित द्वारा वृद्धा के गहने लूट कर सबूत मिटाने की सोच बनी। मोहम्मद फैज रफीक सैय्यद को इलाके में बाबा के नाम से भी जाना जाता था जिसकी गिरफ्तारी बुधवार (2 नवंबर, 2023) को हुई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना मुंबई के वडाला क्षेत्र की है। 26 अक्टूबर को मुंबई के MBPT इलाके में पुलिस को एक महिला की अधजली लाश मिली थी। शव के चेहरे पर कई घाव के अलावा कोहनी और घुटनों पर चोट के निशान थे। महिला के चेहरे को बुरी तरह से जला दिया गया था जिससे उसकी पहचान होने में दिक्कत आ रही थी। पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर के जाँच शुरू कर दी थी। इसी बीच शहीद भगत सिंह रोड के दोस्ती बिल्डिंग में रहने वाले एक वकील ने पुलिस को सूचना दी कि उनके घर काम करने वाली महिला 4 दिनों से नहीं आ रही है।

पुलिस ने वकील को लावारिश मिली लाश की तस्वीरें दिखाई। वकील ने महिला के बालों के रंग से शिनाख्त की। पुलिस ने वकील से मिली जानकारी के आधार पर वृद्धा के परिजनों को खोज निकाला। नवी मुंबई में रहने वाले मृतका के बेटे ने बताया कि उनकी माँ 24 अक्टूबर को ट्रेन से वडाला के लिए निकली थीं। पुलिस ने मृतका की मिली लोकेशन के आधार पर CCTV फुटेज की जाँच शुरू की। एक फुटेज में मृतका सुगराबी हुसैन मुल्ला को मोहम्मद फैज रफीक सैयद उर्फ ​​बाबा के घर जाते देखा गया।

पुलिस ने मोहम्मद फैज रफीक सैयद उर्फ ​​बाबा को पूछताछ के लिए बुलाया। थोड़े समय इधर-उधर की बातें करने के बाद आखिरकार आरोपित टूट गया और उसने सच उगल दिया।

रफीक सैयद उर्फ़ बाबा ने बताया कि उसको मृतका के गहनों का लालच था। इसके के उसने मृतका को अपने घर पर चाय पीने के लिए बुलाया था। घर आने के बाद आरोपित ने महिला के सिर पर लोहे की रॉड से वार किया। इस हमले में पीड़िता की मौत हो गई। बाद में आरोपित ने शव से गहने उतार लिए।

मोहम्मद फैज रफीक सैयद उर्फ ​​बाबा ने अपनी करतूत छिपाने के लिए महिला के चेहरे को बुरी तरह से जला दिया। बाद में शव को बोरे में भरा और सुनसान इलाके में जा कर फेंक दिया। आरोपित को जेल भेज दिया गया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कर्नाटक में जिस घोटाले पर सिद्धारमैया ने निकाली थी पदयात्रा, CM बनते ही भूल गए: कॉन्ग्रेसी मंत्री ने दिलाई अधूरे वादे की याद, कर...

कर्नाटक की कॉन्ग्रेस सरकार के कानून मंत्री एचके पाटिल ने सिद्धारमैया को पत्र लिखकर सरकार की नीयत और नाकामी पर सवाल खड़े किए हैं।

चचेरे भाई से जबरन निकाह कराना चाहते थे चाचू, गुजरात से जान बचाकर भागी रुकसाना: दिल्ली में की घर वापसी, समृद्धि बनकर प्रेमी से...

परिवार के ज़ुल्म से तंग आकर मुस्लिम लड़की ने हिंदू प्रेमी संग भागकर शादी की और अपनी इच्छा से हिंदू धर्म स्वीकार किया।
- विज्ञापन -