Friday, March 21, 2025
Homeदेश-समाज'कांतारा फिल्म देखकर हिंदू संस्कृति का समर्थन कर रहे हो': कर्नाटक में मूवी देखने...

‘कांतारा फिल्म देखकर हिंदू संस्कृति का समर्थन कर रहे हो’: कर्नाटक में मूवी देखने गए मुस्लिम स्टूडेंट कपल से मारपीट, बिना फिल्म देखे भगाया, मामला दर्ज

सुलिया पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर के अनुसार, "हमें सोशल मीडिया के माध्यम से घटना की जानकारी मिली है। दंपति ने शिकायत दर्ज नहीं की, लेकिन हमने उन्हें ट्रैक किया और शिकायत दर्ज करने के लिए कहा। उनकी शिकायत के आधार पर हमने एक प्राथमिकी दर्ज की है और हम संदिग्ध की तलाश कर रहे हैं।”

कर्नाटक (Karnataka) में सुपरहिट मूवी कांतारा (Kantara) देखने गए एक मुस्लिम युवक को उसके ही समुदाय के कुछ लोगों ने रोक लिया। जब युवक ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।

मामला कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के सुलिया शहर का है। पुत्तुर स्थित संतोष सिनेमा हॉल में बुधवार (7 दिसंबर 2022) को मोहम्मद इम्तियाज ऋषभ शेट्टी की सुपरहिट मूवी कांतारा देखने के लिए गया था। उसके साथ एक लड़की भी थी। इसी दौरान उसे मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने उसे रोक दिया और फिर उसके साथ मारपीट की।

सामने आए वीडियो में ग्रुप के लोग इम्तियाज के साथ बहस करते दिख रहे हैं। वहीं, कुछ लोग उसके साथ गई लड़की के साथ बहस कर रहे थे। मामला जब बढ़ गया तो संतोष सिनेमा हॉल के मालिक ने इसकी शिकायत पुलिस में की। वहीं, एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया और कपल को शिकायत दर्ज कराने के लिए मनाया।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि लड़का और लड़की विद्यार्थी थे और केरल के कॉलेज केवीजी संस्थान में पढ़ाई कर रहे हैं। दोनों संतोष थिएटर में फिल्म देखने के लिए आए थे। लड़की को हिजाब में देखकर पास के ही एक दुकानदार ने मुस्लिम युवक को रोका। इसके बाद कई लोग आ गए और दोनों को फिल्म देखने के लिए पूछताछ की।

पुलिस में दी गई शिकायत के अनुसार, हमलावरों ने कहा कि वे फिल्म देखकर हिंदू संस्कृति का समर्थन कर रहे हैं। इस घटना और विवाद के बाद दोनों कपल बिना फिल्म देखे ही थिएटर से वापस लौट आए। पीड़ित युवक बंटवाल तालुक के बी मुडा गाँव का रहने वाला है।

सुलिया पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर के अनुसार, “हमें सोशल मीडिया के माध्यम से घटना की जानकारी मिली है। दंपति ने शिकायत दर्ज नहीं की, लेकिन हमने उन्हें ट्रैक किया और शिकायत दर्ज करने के लिए कहा। उनकी शिकायत के आधार पर हमने एक प्राथमिकी दर्ज की है और हम संदिग्ध की तलाश कर रहे हैं।”

पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 341, 323 (हमला), 504 (जानबूझकर अपमान) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘पत्नी का अकेले में पोर्न देखना, हस्तमैथुन करना जुर्म नहीं’: मद्रास हाई कोर्ट ने पति की तलाक वाली याचिका खारिज की, कहा- यह डिवोर्स...

कोर्ट ने कहा, "पुरुषों में हस्तमैथुन आम माना जाता है तो महिलाओं द्वारा हस्तमैथुन कलंकित नहीं हो सकता है। वे इसके बाद भी संभोग कर सकती हैं।"

उत्तराखंड में अवैध मदरसों पर धामी सरकार का एक्शन, 110 पर लगा ताला : हरिद्वार के SDM बोले – ‘आदेश मिलते जाएँगे, कार्रवाई करते...

उत्तराखंड की देवनगरी हरिद्वार के गैंडीखाता स्थित गुर्जर बस्ती में दो मदरसे बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे थे, जिन्हें गुरुवार को सील कर दिया गया।
- विज्ञापन -