Thursday, November 7, 2024
Homeदेश-समाज'हिंदू धर्म मुझे बहुत पसंद, इसमें तीन तलाक जैसा कुछ नहीं': UP की इलमा...

‘हिंदू धर्म मुझे बहुत पसंद, इसमें तीन तलाक जैसा कुछ नहीं’: UP की इलमा खान सोमेश से शादी के लिए बनीं सौम्या, कहा- परिजनों से उनकी जान को खतरा

सौम्या बनी इलमा ने बताया कि गाँव में उसके अब्बू टेलर हैं और वह छह बहनें है। इस रिश्ते के बारे में जब परिवार वालों को पता चला तो उसके साथ मारपीट की जाने लगी। इसके बाद वह सोमेश के साथ चली गई। सोमेश शर्मा दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है।

उत्तर प्रदेश में एक मुस्लिम युवती अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई और धर्मांतरण के बाद उसने हिंदू रीति-रिवाजों से शादी कर ली। शादी के बाद युवती ने अपनी और अपने पति की जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है।

मामला यूपी के बदायूँ का है। यहाँ की रहने वाली मुस्लिम युवती इलमा खान हिंदू सोमेश से प्यार करती थी और उससे शादी करना चाहती थी। हालाँकि, इलमा के परिवार वाले इस रिश्ते के सख्त खिलाफ थे। इसके बाद इलमा ने सोमेश संग भागने का निर्णय लिया।

सोमेश संग घर छोड़ने के बाद इलमा ने बरेली के अगस्त मुनी आश्रम में इस्लाम महजब का त्याग कर दिया। मंदिर के पुजारियों ने इलमा का शुद्धिकरण किया, इसके बाद उसने हिंदू धर्म स्वीकार किया। हिंदू बनने के बाद उसने अपना नाम सौम्या रख लिया। इसके बाद सौम्या ने सोमेश शर्मा के साथ मंदिर में शादी रचा ली।

सौम्या के पति सोमेश शर्मा का कहना है कि उसका युवती के घर आना-जाना था। इसके बाद दोनों के बीच जान-पहचान और फिर दोस्ती हो गई। दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। इसके बाद दोनों ने शादी करने का निर्णय लिया।

हिंदू धर्म अपनाने को लेकर सोमेश ने बताया कि सौम्या की एक बहन भी है, जिसका निकाह हो चुका है, लेकिन उसका शौहर और परिजन उसे बहुत सताते रहते हैं। इससे वह बहुत दुखी रहती थी। धीर-धीरे उसका झुकाव हिंदू धर्म की ओर हो गया और वह इलमा खान से सौम्या बन गई।

सोमेश ने बताया कि इलमा खान से धर्मांतरण के बाद शादी करने के बाद दोनों के साथ उसके परिवार के लोगों की जान का खतरा है। सोमेश ने बताया कि सौम्या के घर के बगल में ही गाँव के प्रधान का घर है। वे लोग दोनों को छोड़ेंगे नहीं। सौम्या ने कहा कि प्रधान ने कहा कि जहाँ दोनों मिल गए, वहीं वह मार देने की धमकी दी है।

उधर इलमा से सौम्या बनी युवती ने कहा, “सोमेश बचपन से ही हमारे घर आते रहते थे। पहले दोस्ती हुई, उसके बाद प्यार हो गया और अब हमने शादी भी कर ली।” सौम्या ने बताया कि उसने किसी भी दबाव या लालच में धर्मांतरण नहीं किया है, बल्कि अपनी स्वेच्छा से उसने ऐसा किया है।

सौम्या ने बताया कि इस्लाम में तीन तलाक होता है, जो उसे पसंद नहीं है। हिंदू लड़के से शादी करके वह खुद को सुरक्षित महसूस कर रही है। उसने बताया कि निकाह के बाद उसकी बहन के साथ बहुत मारपीट होती है। बात-बात पर उसे तलाक की धमकी दी जाती है, जबकि हिंदू धर्म में तलाक जैसी चीज नहीं होती है।

सौम्या ने बताया कि गाँव में उसके अब्बू टेलर हैं और वह छह बहनें है। इस रिश्ते के बारे में जब परिवार वालों को पता चला तो उसके साथ मारपीट की जाने लगी। इसके बाद वह सोमेश के साथ चली गई। सोमेश शर्मा दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है। इलमा ने अपने परिजनों से सोमेश और उसके परिजनों को जान का खतरा बताते हुए पुलिस सुरक्षा की माँग की है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

रवीश जी मुरझा नहीं गया है मिडिल क्लास, पर आपका जो सूजा है उसका दर्द खूब पहचानता है मिडिल क्लास: अब आपके कूथने से...

रवीश कुमार के हिसाब से देश में हो रही हर समस्या के लिए हिंदू इसलिए जिम्मेदार है क्योंकि वो खुद को हिंदू मानता है।

अब ‘डिग्री’ वाले मौलवी नहीं होंगे पैदा, पर बच्चों को आधुनिक शिक्षा से दूर रखना कितना जायज: क्या मदरसा एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के...

अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उच्च शिक्षा से संबंधित फाजिल और कामिल पर मदरसा अधिनियम के प्रावधान असंवैधानिक हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -