नोएडा में सोशल डिस्टेंसिंग के नाम पर महिलाओं को पीटने के आरोपित सब-इंस्पेक्टर सौरव शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है। उनके खिलाफ विभागीय जॉंच के आदेश दिए गए हैं।
शुक्रवार (15 मई 2020) को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में नोएडा सेक्टर-19 में राशन की कतार में लगी महिलाओं पर सब-इंस्पेक्टर सौरव शर्मा लाठियाँ बरसाते नजर आए थे।
कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन की वज़ह से सबसे ज्यादा गरीब वर्ग परेशान है। किसी तरह अपने रोजमर्रा की जरूरतें पूरी कर रहा है। नोएडा सेक्टर-19 में गरीब महिलाएँ लाइन में खड़ी राशन पाने का इंतजार कर रहीं थी। इसी दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के नाम पर सब-इंस्पेक्टर ने कई महिलाओं को बिना वजह डंडे से पीटकर लाइन से बाहर निकाल दिया था।
इसका वीडियो पास खड़ी महिलाओं ने बना ली। देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद नोएडा पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने इस घटना पर संज्ञान लेते हुए तत्काल सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया और घटना की जाँच के आदेश दिए हैं।
राशन बाँटने के दौरान ड्यूटी पर सिर्फ पुरुष पुलिसकर्मी ही खड़े थे। महिलाओं पर लाठी चलाने वाले सौरभ शर्मा सेक्टर-19 चौकी के इंचार्ज थे। घटना शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे के आसपास की बताई जा रही है।
इससे पहले भी, ऐसी ही घटना 10 मई को नोएडा सेक्टर-22 में हुई थी। वहाँ तैनात एक पुलिस कांस्टेबल ने लॉकडाउन के बीच पानी लाने के लिए सड़क पर निकले एक व्यक्ति के साथ मारपीट की और उसे गालियाँ दी थी।