Tuesday, March 4, 2025
Homeदेश-समाजउमेश पाल हत्याकांड को नाम दिया 'ऑपरेशन जानू', 1 दिन पहले अतीक अहमद के...

उमेश पाल हत्याकांड को नाम दिया ‘ऑपरेशन जानू’, 1 दिन पहले अतीक अहमद के घर में हुई थी पार्टी: शौहर के कब्र पर पहुँच सकती है शाइस्ता परवीन

गुड्डू मुस्लिम की तलाश में ओडिशा में भी छापेमारी हो चुकी है। उस पर 5 लाख रुपए का इनाम है। शाइस्ता की एक नौकरानी काफी दिनों से घर से भागी हुई थी, उसके चकिया लौटने से उससे भी पूछताछ हुई है।

अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की अब भी यूपी पुलिस को तलाश है। वो उमेश पल हत्याकांड की साजिशकर्ताओं में शामिल थी। अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ मारा जा चुका है। शाइस्ता परवीन की तलाश में यूपी पुलिस और उसकी STF कई जगह दबिश दे रही है। अतीक अहमद के घर पर काम करने वाले राकेश से पुलिस ने पूछताछ की है, जिसने बताया है कि 23 फरवरी की रात वहाँ प्रत्यु हुई थी।

इसके अगले ही दिन उमेश पाल की हत्या हो गई थी। उस पार्टी में शाइस्ता परवीन और अतीक अहमद के बेटे असद के अलावा सभी शूटर्स भी शामिल थे। असद अहमद के फोन से जानकारी मिली है कि इस हत्याकांड को ‘ऑपरेशन जानू’ नाम दिया गया था। राकेश को लेकर अतीक अहमद का एक नाबालिग बेटा पार्टी का सामान लाने बाजार गया था। असद ने राकेश को बताया था कि ‘ऑपरेशन जानू’ की सफलता के लिए तमाम मेहमान पार्टी करने वाले हैं।

शाइस्ता परवीन पर 50,000 रुपए का इनाम है। उसकी मदद करने वाले 7 वकीलों और 20 अन्य लोगों की पुलिस को तलाश है। आर्थिक रूप से भी कुछ लोग उसकी मदद कर रहे हैं। शाइस्ता पर 4 मामले दर्ज हैं, जिनमें 2009 का धोखाधड़ी वाला मामला भी है। उधर अपुष्ट खबरों में ये भी कहा जा रहा है कि अतीक अहमद का साथी गुड्डू मुस्लिम मुस्लिम मुखबिर बन गया है और उसकी की सूचना पर असद का एनकाउंटर हुआ।

गुड्डू मुस्लिम की तलाश में ओडिशा में भी छापेमारी हो चुकी है। उस पर 5 लाख रुपए का इनाम है। शाइस्ता की एक नौकरानी काफी दिनों से घर से भागी हुई थी, उसके चकिया लौटने से उससे भी पूछताछ हुई है। अतीक अहमद के भाई अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा की भी तलाश हो रही है। शाइस्ता परवीन और जैनब फातिमा अपने शौहर अतीक की कब्र पर भी पहुँच सकती है, ऐसे में वहाँ भी निगरानी बढ़ा दी गई है।

अतीक अहमद का बड़ा बेटा उमर गोसाईगंज जेल में बंद है। ये भी सामने आया था कि घटना से एक दिन पहले असद उससे मिला था। इसे भी उमेश पाल हत्याकांड से जोड़ कर देखा जा रहा है। इस हत्याकांड के हवाला कनेक्शन की भी जाँच जारी है। सूचना मिली है कि शाइस्ता परवीन को 1.20 करोड़ रुपए पहुँचाए गए थे। अधिवक्ता खान सौलत हनीफ से भी पूछताछ हो रही है, जो उमेश पाल के अपहरण के पुराने केस में नैनी जेल में बंद है। कुछ खबरों में कहा जा रहा है कि शाइस्ता परवीन बदले का ब्लूप्रिंट बना रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी को ‘मियाँ-तियाँ’ या ‘पाकिस्तानी’ कहने से मजहबी भावना को नहीं पहुँचती ठेस: जानिए सुप्रीम कोर्ट ने क्यों नहीं माना अपराध, उर्दू ट्रांसलेटर ने...

उर्दू ट्रांसलेटर के तौर पर काम करने वाले एक सरकारी कर्मचारी ने 2020 में एक हिन्दू व्यक्ति हरी नंदन सिंह के विरुद्ध मजहबी भावनाएँ आहत करने के मामले में FIR दर्ज करवाई थी।

संभल के जिस इलाके में ‘शांतिदूतों’ ने की पत्थरबाजी, अब वहाँ बन रही पुलिस चौकी: भूमिपूजन के बाद ASP ने बाँटी मिठाई, यहीं है...

दीपासराय में यह चौकी बिजली चोरी के आरोपित सपा सांसद जियाउर्रहमान के घर के पास ही बन रही है। इसके लिए सोमवार को भूमिपूजन भी किया गया है।
- विज्ञापन -