प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर-19 में रविवार (19 जनवरी 2025) को भीषण आग लग गई, जिसमें करीब 250 टेंट जलकर खाक हो गए। यह आग गीता प्रेस गोरखपुर और अखिल भारतीय धर्म संघ करपात्र धाम वाराणसी के संयुक्त शिविर में लगी। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन करोड़ों रुपये का सामान नष्ट हो गया। आग लगने की वजह को लेकर गीता प्रेस के ट्रस्टी और पुलिस के बीच बयान अलग-अलग हैं, जिससे मामले ने नया मोड़ ले लिया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गीता प्रेस के ट्रस्टी कृष्ण कुमार खेमकर ने इस घटना को बाहरी साजिश करार दिया है। उनका कहना है कि पश्चिम दिशा की ओर से किसी ने आग की कोई चीज फेंकी, जिससे शिविर में चिंगारी उठी और यह धीरे-धीरे बड़ी आग में तब्दील हो गई। उनका दावा है कि शिविर में आग से बचाव के लिए सभी प्रकार की सावधानियाँ बरती गई थीं। उन्होंने कहा कि शिविर के अंदर आग से जुड़ी किसी भी गतिविधि की सख्त मनाही थी, फिर भी आग ने इतना बड़ा रूप ले लिया। खेमकर के अनुसार, यह शिविर 180 टेंटों का एक बड़ा क्षेत्र था, जिसमें से अब कुछ भी नहीं बचा।
#WATCH | Fire at #MahaKumbhMela2025 | Krishna Kumar Khemka, Trustee Geeta Press Gorakhpur, says, "This shivir is of Akhil Bharatiya Dharm Sangh and Gita Press, combined. We have built this with so much vigilance and all were prohibited from doing any kind of activity related to… pic.twitter.com/46kdH6COgY
— ANI (@ANI) January 19, 2025
वहीं, पुलिस ने आग लगने का कारण सिलेंडर में गैस रिसाव को बताया है। पुलिस के मुताबिक, एक टेंट में गैस लीक होने के बाद आग लगी, जो तेज हवा के कारण तेजी से फैल गई। आग की चपेट में आने से सिलेंडरों में एक के बाद एक कई विस्फोट हुए, जिससे आग ने विकराल रूप ले लिया। डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने कहा कि घटना के दौरान फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया। फिलहाल घटना की विस्तृत जाँच की जा रही है।
इस आगजनी के दौरान मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। श्रद्धालु अपने सामान और टेंट छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे। चश्मदीदों ने बताया कि आग की लपटें इतनी ऊँची थीं कि दूर से ही धुआँ और आग का गुबार देखा जा सकता था। लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू में लाया गया, लेकिन तब तक 250 से अधिक टेंट पूरी तरह जल चुके थे।
खुद मौके पर पहुँचे सीएम योगी, पीएम मोदी ने भी ली जानकारी
घटना के समय समय मेला क्षेत्र में मौनी अमावस्या की तैयारियों की समीक्षा कर रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद घटनास्थल पर पहुँचे और अधिकारियों को पीड़ित श्रद्धालुओं की हरसंभव मदद करने का निर्देश दिया। उन्होंने आग से प्रभावित लोगों के पुनर्वास और उनके लिए आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुख्यमंत्री से हादसे की जानकारी ली और स्थिति पर नजर बनाए रखने को कहा।
फिलहाल की शुरुआती जाँच के अनुसार, यह आग सिलेंडर में गैस रिसाव के कारण लगी, लेकिन गीता प्रेस ट्रस्टी के दावे ने इस घटना को लेकर साजिश की आशंका खड़ी कर दी है। घटना के बाद पूरे मेला क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है और प्रशासन ने सभी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है।