Tuesday, April 30, 2024
Homeदेश-समाजबीवी की शादीशुदा रिश्तेदार रजिया को भगा ले गया हमीद खान, पहले लाठी-सरियों से...

बीवी की शादीशुदा रिश्तेदार रजिया को भगा ले गया हमीद खान, पहले लाठी-सरियों से पिटाई फिर Video बना काटी नाक: राजस्थान की घटना

रजिया के शौ​ह​र ने सबसे पहले हमीद खान के ठिकाने का पता लगाया। फिर रिश्तेदारों संग मिलकर उसे अगवा कर लिया। बेरहमी से पिटाई करने के बाद फसल काटने वाली औजार से उसकी नाक काट दी।

राजस्थान के नागौर में एक युवक की नाक काटने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक का नाम हमीद खान है। उसकी बेरहमी से पिटाई भी हुई है। हमीद अपनी बीवी की शादीशुदा रिश्तेदार रजिया को लेकर भाग गया था। उसकी पिटाई और नाक काटने के आरोप में शाहिद, इकबाल, बीरबल, प्रकाश खान और अजीत खान को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपितों में से एक शाहिद उसी रजिया का शौहर है जिसे हमीद ले भाग था। वहीं इकबाल, रजिया का भाई बताया जा रहा है। आरोपितों ने नाक काटने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना शनिवार (18 मार्च 2023) की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमीद खान मूल रूप से नागौर जिले के परबतसर का रहने वाला है। लगभग डेढ़ साल पहले उसका अपनी ही बीवी की 20 वर्षीया रिश्तेदार रज़िया से अफेयर हो गया। रज़िया भी शादीशुदा है और नागौर के ही मारोठ गाँव की रहने वाली है। हमीद और रज़िया के घर वालों ने उन्हें बहुत समझाया, लेकिन इसका दोनों पर कोई फर्क नहीं पड़ा। इससे पहले भी हमीद खान 2 बार रज़िया को लेकर भाग गया था। परिजनों ने बड़ी मशक्क्त से उन्हें वापस बुलाया था।

23 जनवरी 2023 को हमीद खान तीसरी बार रजिया के साथ घर से फरार हो गया। वह अजमेर के गेगल थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहने लगा। रज़िया के शौहर शाहिद ने पहले हमीद का ठिकाना खोजा। फिर 18 मार्च को वह अपने 3 भाइयों बीरबल, अजीत खान और इकबाल के साथ एक वाहन से अजमेर गया और हमीद का अपहरण कर लिया। यहीं पर रज़िया भी मिल गई। आरोपितों ने उसे भी गाड़ी में बिठा लिया।

आरोप है कि रज़िया को उसकी ससुराल में उतार दिया गया। आरोपित हमीद को रजिया के मायके मारोठ ले गए। यहाँ रात के अँधेरे में आरोपितों ने पहले तो हमीद खान को बेरहमी से लाठी-डंडों और लोहे की सरिया से पीटा। फिर उसे गाँव के तालाब के पास ले गए। यहाँ रजिया के भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर हमीद की नाक फसल काटने में प्रयोग होने वाली दराँती से काट डाली। आरोपितों ने घायल हमीद को पास के ही चौराहे पर फेंक दिया।

19 मार्च की सुबह जैसे-तैसे पीड़ित अपने गाँव परबतसर पहुँचा। यहाँ परिवार वालों ने हमीद को अस्पताल में भर्ती करवाया। अपहरण का घटना क्षेत्र अजमेर होने की वजह से मामले में FIR अजमेर में ही दर्ज हुई। अजमेर पुलिस ने नागौर पुलिस के साथ मिलकर रज़िया के शौहर शाहिद और रज़िया के भाई इक़बाल सहित कुल 5 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी से पूछताछ की जा रही है। हमीद खान का इलाज चल रहा है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘मिडिल क्लास की संपत्ति नीलाम, कॉरपोरेट लोन माफ’: बैंक की नीलामी विज्ञापन पर ‘द हिंदू’ की डिप्टी एडिटर ने किया गुमराह, जानिए सच

अंग्रेजी समाचार द हिन्दू की डिप्टी एडिटर विजेता सिंह लोन 'वेव ऑफ' करने और 'राइट ऑफ' करने को लेकर भ्रमित हो गईं।

सेल्युलर जेल में हिंदुत्व को लेकर खुली वीर सावरकर की आँख, मुस्लिम कैदियों के अत्याचारों ने खोली ‘घर वापसी’ की राह: ‘नायक बनाम प्रतिनायक’...

सेल्युलर जेल में हिंदू क्रांतिकारी बहुसंख्यक थे। उनको नियंत्रित करने और यातनाएँ देने के मकसद से जेलर बारी ने मुसलमान अपराधी कैदियों को वार्डर, पहरेदार और हवलदार वगैरह नियुक्त कर दिया था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -