Wednesday, September 11, 2024
Homeदेश-समाजदलित महिला से बलात्कार, एसिड से जला कर हत्या: सुकर खान ने पड़ोसन के...

दलित महिला से बलात्कार, एसिड से जला कर हत्या: सुकर खान ने पड़ोसन के साथ की हैवानियत, 4 बच्चों की माँ थी मृतका

आखिरकार आपसी सलाह कर के पीड़िता के परिजन इलाज के लिए बालोतरा के ही एक निजी अस्पताल में ले गए जहाँ उनकी मौत हो गई है।

राजस्थान के बाड़मेर में एक दलित महिला का रेप करने के बाद हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता की हत्या एसिड से जला कर हुई है। लगभग 30 साल उम्र के आरोपित का नाम सुकर खान है जो महिला का पड़ोसी बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। घटना गुरुवार (6 अप्रैल, 2023) की है। मृतका के घर वालों ने 1 करोड़ रुपए और बच्चों के लिए सरकारी नौकरी की माँग की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला बाड़मेर के बालोतरा कस्बे का है। पीड़िता की उम्र 45 साल की है जो सुकर खान के पड़ोस में अपने परिवार के साथ रहती थी। महिला के पति ने पुलिस में शिकायत देते हुए बताया कि गुरुवार को वह काम करने के लिए बालोतरा गया था। घटना के दौरान पीड़िता के बच्चे भी स्कूल गए थे। एक पड़ोसन के हवाले से पीड़िता के पति ने आगे बताया कि दोपहर के 2 बजे सुकर खान उनके घर में घुसा। तब पीड़िता घर में अकेली थी। घर में घुस कर सुकर ने पीड़िता से रेप किया।

शिकायत में आगे बताया गया है कि रेप के दौरान पीड़िता के चीखने-चिल्लाने की आवाज पड़ोस में गई। एक पड़ोसन मदद के लिए घर में घुसी तब सुकर ने उसे भी धक्का दे दिया। बचाने आई महिला जमीन में गिर गई तब सुकर खान ने अपने साथ लाया गया एसिड पीड़िता के ऊपर उड़ेल दिया। एसिड के तौर पर बोतल में थिनर होने की आशंका जताई जा रही है जिसमें आरोपित द्वारा आग भी लगा दी गई।। एसिड के हमले में पीड़िता बुरी तरह से झुलस गई। महिला के पति को पड़ोसन द्वारा घटना की जानकारी फोन पर दी गई। इस हरकत के बाद आरोपित सुकर खान भाग निकला।

शिकायत कॉपी में मृतका के पति ने पीड़िता के अंतिम बयान का जिक्र किया है। तब पीड़िता ने अपने पति से बताया था, “मुल्जिम सुकर खान मुझे अकेली देख कर अपनी ढाणी में आया था व मेरे साथ गलत हरकत करते हुए मुझे ढाणी में बने हुए कमरे में जबरदस्ती पकड़ कर अंदर ले गया। मुझे गिरा कर मेरे पहना हुआ घाघरा व चड्डी उतार कर मेरे नग्न कर के अपने खुद के पहने हुए कपड़े उतार कर मेरे साथ खोटा काम मेरी इच्छा के विरुद्ध किया।” ऑपइंडिया के पास FIR कॉपी मौजूद है।

पीड़िता के पति ने अपनी पत्नी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया जहाँ से उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया। आखिरकार आपसी सलाह कर के पीड़िता के परिजन इलाज के लिए बालोतरा के ही एक निजी अस्पताल में ले गए जहाँ उनकी मौत हो गई है। शुक्रवार को यह केस थाना पचपदरा में दर्ज हुआ। आरोपित सुकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जाँच की जा रही है। पीड़िता के पक्ष में तमाम लोगों ने थाने पर हंगामा भी किया।

मृतका 2 बच्चियों और 2 बच्चों की माँ थी। आरोपित पर IPC की धारा 450, 376 (1), 326- A के साथ SC/ST एक्ट में केस दर्ज हुआ है। पीड़िता की मौत के बाद अब इस केस में सुकर खान पर धाराएँ बढ़ाई जा सकती हैं। ऑपइंडिया से बात करते हुए पीड़िता के पति ने बताया कि उनके परिवार को 1 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद के साथ बच्चे को सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए। साथ ही उन्होंने सुकर खान पर कड़ी कार्रवाई की भी माँग की।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘अजान से 5 मिनट पहले बंद करो पूजा-पाठ, वरना जाओ जेल’: बांग्लादेश में दुर्गा पूजा से पहले हिन्दुओं को सरकार का फरमान, कहा –...

बांग्लादेश में नई सरकार ने अपने राष्ट्रगान को भारत द्वारा थोपा बताते हुए हिन्दुओं को अज़ान से 5 मिनट पहले पूजा-पाठ बंद करने का फरमान सुनाया।

‘सनातनियों की सुनेंगे, सनातनियों को चुनेंगे’: 2 दिन में कॉन्ग्रेस में शामिल होने के फैसले से पलटे भजन गायक कन्हैया मित्तल, लोगों से माँगी...

उन्होंने गलती का एहसास करवाने के लिए लोगों को धन्यवाद किया और आशा जताई है कि उनसे सब ऐसे ही जुड़े रहेंगे। बोले - "मैं नहीं चाहता कि किसी भी सनातनी का भरोसा टूटे।"

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -