Tuesday, July 8, 2025
Homeदेश-समाजरवीश कुमार जैसे दूसरे धर्म वाले, चाहे वो कितना भी हमारे पक्ष में बोलें,...

रवीश कुमार जैसे दूसरे धर्म वाले, चाहे वो कितना भी हमारे पक्ष में बोलें, नरक ही जाएँगे: जाकिर नाइक

"दूसरे धर्म वालों का नरक में जाना तय है। अगर कोई मरते समय इस्लाम का अनुयायी नहीं है तो उसके लिए नरक की ही व्यवस्था है। दूसरे धर्म वालों दिल के कितने भी अच्छे क्यों न हों, उन्हें जाना नरक में ही है।"

इस्लामी उपदेशक (हालाँकि कट्टरपंथी) ज़ाकिर नाइक का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने ही पक्ष में बोलने वालों को बद्दुआ देता दिख रहा है। भगोड़ा ज़ाकिर नाइक फ़िलहाल भारत से फरार है और मलेशिया में रह रहा है। उसके वीडियोज देख कर कई युवक आतंक का रुख कर लेते हैं। अब एक नए वीडियो में ज़ाकिर नाइक रवीश कुमार जैसे पत्रकारों पर तल्ख़ टिप्पणी करता दिख रहा है।

दरअसल, ज़ाकिर नाइक ने सवाल पूछा गया था कि दूसरे धर्म वालों का क्या होगा? सवाल था कि आजकल रवीश कुमार जैसे ‘अच्छे दिल वाले’ पत्रकार भी हैं, जो सच्चाई दिखाते हैं, सच्चाई का साथ देते हैं और दूसरे मजहब वालों का पक्ष लेते हुए ‘दमनकारियों’ के खिलाफ बोलते हैं। सवाल में ये भी कहा गया था कि मीडिया में रवीश ऐसे अकेले पत्रकार नहीं हैं बल्कि और भी हैं जो समुदाय विशेष से तो नहीं हैं लेकिन उनका पक्ष लेते हैं।

सवाल था कि अगर ये पत्रकार इस्लाम का अनुयायी बने बिना ही मरें तो उनका क्या होगा, अल्लाह उनके साथ क्या करेगा? क्या उन लोगों का भी यही अंजाम होगा, जो अन्य काफिरों का होता है? ज़ाकिर नाइक ने इस पर कहा कि सवाल पूछने वाले के मन में ये था कि दूसरे धर्म वालों में भी कई प्रकार के लोग होते हैं, यानी कुछ बहुत अच्छे दिल वाले भी हैं, होते हैं। सवाल को समझाने के बाद ज़ाकिर नाइक ने जो उत्तर दिया, वो सुनने लायक है।

बकौल ज़ाकिर नाइक, रवीश कुमार हों या ‘समुदाय विशेष का पक्ष लेने वाले’ अन्य दूसरे धर्मों वाले, उन सभी के लिए समान सज़ा की ही व्यवस्था है। ज़ाकिर नाइक ने अपने अनुयायियों को समझाया कि जन्नाह अलग-अलग तरह के होते हैं, जैसे फिरदौस और फिरदौस आला। नाइक ने कहा कि जब कोई जन्नत में जाता है तो सबके लिए अलग-अलग लेवल की व्यवस्था की गई है, सारे जन्नाह समान नहीं होते।

ज़ाकिर नाइक ने कहा कि मजहब के सभी लोग भले ही उच्च-कोटि वाले जन्नाह में नहीं जाएँगे लेकिन मजहब के सारे सच्चे लोग जन्नाह में ही जाएँगे। दूसरे धर्म वालों के बारे में उसने कहा कि जन्नाह की तरह नरक भी अलग-अलग प्रकार के होते हैं और दूसरे धर्म वाले दिल के कितने भी अच्छे क्यों न हों, उन्हें जाना नरक में ही है। ज़ाकिर नाइक ने स्पष्ट कहा कि दूसरे धर्म वालों का नरक में जाना तय है। बकौल नाइक, अगर कोई मरते समय इस्लाम का अनुयायी नहीं है तो उसके लिए नरक की ही व्यवस्था है।

इससे पहले एक वायरल वीडियो में ज़ाकिर नायक की तारीफ करते हुए महेश भट्ट ने कहा था, “मैं शुरुआत में डॉ. ज़ाकिर नाइक को शक्तिशाली ब्रिटिश साम्राज्य का सामना करने के लिए उनकी हिम्मत को सलाम करता हूँ। मैं उनके साहस को सलाम करता हूँ, जो उनके इमान से आता है। अगर उनके दिल में कुछ गलत होता, तो वह इन गुंडों के साथ लड़ने का जोखिम नहीं उठाते। दुनिया जानकारी नहीं सिर्फ मनोरंजन चाहती है। हम भारतीयों के लिए हमारे भाई (ज़ाकिर नाइक) राष्ट्रीय गौरव हैं, इसके साथ ही एक बेशकीमती खजाना भी।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘शिव तांडव स्त्रोत’ और ‘सांबा रेगे’ से हुआ PM मोदी का स्वागत, राजकीय यात्रा पर पहुँचे ब्रासीलिया: द्विपक्षीय वार्ता में कई मुद्दों पर होगी...

पीएम मोदी ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डि सिल्वा के साथ कई मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता कर सकते हैं। इसके तहत ऊर्जा, व्यापार, रक्षा, कृषि, स्वास्थ्य समेत कई मुद्दे शामिल होंगे।

ट्रंप ने 14 देशों पर बढ़ाया टैक्स, जवाबी कार्रवाई के लिए भी दे डाली धमकी : ग्लोबल टैरिफ से खुद को घाटे से उबारने...

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 14 देशों के लिए टैरिफ बढ़ाने की घोषणा की है। इनमें सबसे अधिक म्यांमार और लाओस पर 40% टैरिफ लगाई गई है।
- विज्ञापन -