Saturday, March 29, 2025
Homeदेश-समाजकई हिन्दू लड़कियों के साथ सदन खान की अश्लील तस्वीरें, नाम बदल इंस्टाग्राम से...

कई हिन्दू लड़कियों के साथ सदन खान की अश्लील तस्वीरें, नाम बदल इंस्टाग्राम से करता था दोस्ती: ब्लैकमेलिंग और यौन शोषण भी, ‘बजरंग दल’ ने धुना

रास्ते में सदन ने मोबाइल पर अपने दोस्तों से बात की। वह अपना नाम लेने के साथ कॉलेज की छात्रा के बारे में बात कर रहा था। लड़की जब होस्टल से बैग लेकर निकली तो रिक्शा चालक को उस पर शक हुआ।

मध्य प्रदेश के इंदौर से ‘लव जिहाद’ का मामला सामने आया है। यहाँ सदन खान पर नाम बदलकर सोशल मीडिया के जरिए हिंदू लड़की को अपने प्रेम जाल में फँसाने, अश्लील वीडियो बनाने और उसे ब्लैकमेल करने का आरोप लगा है। बुधवार (18 जनवरी, 2023) को इसकी जानकारी मिलने पर ‘बजरंग दल’ के कार्यकर्ताओं ने उसे जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर कर दिया है। यह घटना इंदौर के भंवरकुआँ इलाके की है।

भंवरकुआँ पुलिस ने बताया कि सदन (अब्बा का नाम सादिक खान) पुणे का रहने वाला है। उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। सोशल मीडिया पर सदन खान की कई और लड़कियों के साथ भी फोटो वायरल हो रही हैं। ‘बजरंग दल’ का दावा है कि वह नाम बदलकर इंस्टाग्राम पर केवल हिंदू लड़कियों से ही दोस्ती करता था। इसके बाद वह उन्हें अपने प्रेम जाल में फाँसता था। सदन के मोबाइल से उन्हें इंदौर की लड़की के अलावा कई और लड़कियों के अश्लील फोटोज भी मिले हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सदन खान ने खुद को अभिनव बताकर इंस्टाग्राम पर पहले हिंदू युवती से दोस्ती की। इसके बाद उसका अश्लील वीडियो बनाया और फिर उसे ब्लैकमेल करने लगा। सदन पर लड़की का शारीरिक शोषण करने का भी आरोप है। वह पुणे से इंदौर के भंवरकुआँ इलाके में कॉलेज में पढ़ रही छात्रा से मिलने के लिए आया था। एक ऑटो रिक्शा चालक ने पालदा इलाके से आरोपित को अपने ऑटो में बैठाया था।

रास्ते में सदन ने मोबाइल पर अपने दोस्तों से बात की। वह अपना नाम लेने के साथ कॉलेज की छात्रा के बारे में बात कर रहा था। लड़की जब होस्टल से बैग लेकर निकली तो रिक्शा चालक को उस पर शक हुआ। इसके बाद उसने ‘बजरंग दल’ के कार्यकर्ताओं को इसकी जानकारी दी।

‘बजरंग दल’ के विभाग संयोजक तन्नु शर्मा ने बताया कि सदन खान आईटी पार्क में छात्रा के साथ बैठा था। तभी वहाँ संगठन के मंत्री विपिन राठौर और अन्य कार्यकर्ता पहुँचे। पहले वह खुद को हिंदू बताकर उन्हें गुमराह करता रहा। लेकिन, जब उन्होंने उसने पीटा और उससे आईडी कार्ड माँगा तो उसने अपना नाम सदन और अब्बा का नाम सादिक खान बताया। बताया जा रहा है कि छात्रा को भी उसके मुस्लिम होने का पता नहीं चला। छात्रा ने बताया कि वह उससे हिंदू बनकर ही फोन पर बात करता था।

वह उससे मिलने इंदौर आया। उसने पहले होटल बुलाया फिर छात्रा को आईटी पार्क लेकर आया। पुलिस के मुताबिक, छात्रा खुड़ैल इलाके में रहती है। उसने और उसके परिवार वालों ने केस दर्ज कराने से इनकार कर दिया है। वहीं, सदन खान ने इस बात को कबूल किया है कि वह इन सभी हिंदू लड़कियों से नाम बदलकर (हिंदू नाम रखकर) मिलता था। पुलिस इन लड़कियों की पहचान करने में जुट गई है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बस कहने को है ‘कानून की नजर में सब बराबर’, जान लीजिए जस्टिस यशवंत वर्मा की जगह आपके घर में लगी आग में जले...

जस्टिस वर्मा के घर अवैध नकदी मिलने के बाद उनके खिलाफ आंतरिक जाँच चल रही है। अगर जस्टिस वर्मा की जगह कोई सामान्य आदमी होता तो तब क्या होता?

सलमान खान ने पहनी राम जन्मभूमि स्पेशल एडिशन घड़ी, भड़क उठे इस्लामी कट्टरपंथी: बताया- मुर्तद, कहा- मुस्लिमों गैरत हो तो इस ज#@ का सिनेमा...

सलमान ने ट्विटर पर तस्वीरें डालीं और लिखा, "ईद पर थिएटर में मिलते हैं!" तस्वीरों में वो ऑरेंज रंग की घड़ी पहने कार के पास खड़े दिखे।
- विज्ञापन -