Friday, January 3, 2025
Homeदेश-समाजपूरा संभल शहर ही बता दिया वक्फ प्रॉपर्टी, कोतवाली-डाकघर और कल्कि मंदिर पर भी...

पूरा संभल शहर ही बता दिया वक्फ प्रॉपर्टी, कोतवाली-डाकघर और कल्कि मंदिर पर भी ठोंका दावा: वक्फनामा निकला फर्जी, पुलिस बोली- अब करेंगे मुकदमा

संभल में मुस्लिमों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जामा मस्जिद के 4 किलोमीटर चौहद्दी का इलाका ही वक्फ की सम्पत्ति बता दिया है। संभल में विवादित जामा मस्जिद के सामने बनाई गई पुलिस चौकी, शहर की कोतवाली, डाकघर और यहाँ तक कि कल्कि मंदिर को भी वक्फ की सम्पत्ति बता दिया गया है।

संभल में विवादित जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी बनने के बाद पूरे शहर को ही वक्फ सम्पत्ति बता दिया गया है। संभल का 4 किलोमीटर का इलाका वक्फ की सम्पति होने का दावा एक फर्जी वक्फनामे में किया गया है। इसको लेकर जिला प्रशासन को कुछ कागज भी कुछ मुस्लिमों ने दिए थे। जिन लोगों ने दावा किया है, उनके खिलाफ अब कार्रवाई की तैयारी हो रही है। संभल के जिला प्रशासन ने अब कई वक्फ संपत्तियों की जाँच करवाने की बात कही है, मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।

मुस्लिमों ने क्या दावा किया?

संभल में मुस्लिमों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जामा मस्जिद के 4 किलोमीटर चौहद्दी का इलाका ही वक्फ की सम्पत्ति बता दिया है। उन्होंने दावा किया कि 1929 में किसी अब्दुल समद नाम के आदमी ने यह सारी सम्पत्ति मदरसा बनाने के लिए वक्फ को दे दी थी। संभल में विवादित जामा मस्जिद के सामने बनाई गई पुलिस चौकी, शहर की कोतवाली और यहाँ तक कि कल्कि मंदिर को भी वक्फ की सम्पत्ति बता दिया गया है। इसको लेकर संभल जिले के डीएम राजेन्द्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई को मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल ने कुछ कागज सौंपे हैं।

डीएम-एसपी ने क्या बताया?

दोनों अधिकारियों ने इस संबंध में गुरुवार (2 जनवरी, 2025) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इन दावों की सच्चाई बताई है। संभल जिले के डीएम राजेन्द्र पैंसिया ने कहा, “संभल जिले के विवादित धर्मस्थल के सामने बन रही सत्यव्रत चौकी को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल हमसे मिला था और कुछ कागज सौंपे थे। उन्होंने कहा था कि विवादित धर्मस्थल के चारों तरफ 4 किलोमीटर का इलाका वक्फ है… 23 अगस्त, 1929 को मोहम्मद अब्दुल समद का किया गया एक बिना रजिस्टर्ड वक्फनामा सामने आया है। इसमें नम्बर 1 से लेकर नम्बर 20 तक की संपत्तियों का जिक्र है।”

डीएम पैंसिया ने आगे बताया, “इस दावे को लेकर 3 सदस्यीय समिति बनाई गई थी। इसमें SDM, CO और EO ने जाँच की है। लेकिन अभी तक इन जमीनों को लेकर किसी ने हमारे सामने मालिकाना हक़ का दावा नहीं रखा है। इसके अलावा इस वक्फनामे में दर्ज संपत्तियों की जाँच करवाने पर इनमें रहने वाले किसी व्यक्ति या किसी रिकॉर्ड का कोई साक्ष्य नहीं मिला है। तीसरी बात यह है कि दो गाँवों के 4 किलोमीटर के बीच दूरी की जमीन वक्फ बताई गई है, ये बिना रजिस्टर्ड है और ना ही इसका कोई मालिक है। इसमें मालिकाना हक़ भी नहीं दिया है।”

डीएम पैंसिया ने इसके बाद जमीनों के वक्फ होने को लेकर दावे को लेकर प्रश्न उठाए। उन्होंने कहा कि कथित वक्फनामे में संभल जिले की हजारों बीघा जमीन वक्फ को दी गई और कहा गया कि यह मदरसा निर्माण के लिए है। उन्होंने प्रश्न पूछा कि क्या मदरसा बनाने के लिए हजारों बीघा जमीन दी जाती है, इसके अलावा इस वक्फनामे में यह जिक्र नहीं है कि मदरसा कहाँ बना है या बनेगा। डीएम ने बताया कि इस वक्फनामे में कल्कि मंदिर, पुलिस चौकियाँ, डाकघर, कोतवाली और कल्कि मंदिर समेत सब पर दावा कर दिया गया है।

फर्जी लगते हैं दावे

डीएम संभल राजेन्द्र पैंसिया ने कहा है कि अगर इन संपत्तियों को वक्फ मान भी ले तो इनका मौखिक रूप से क्रय-विक्रय कैसे हो रहा है। उन्होंने कहा कि जाँच के आधार पर इसमें संपत्तियों पर किए गए दावे और वक्फनामे में लगाए गए कागज फर्जी मालूम होते हैं। इसमें अब आगे हम कानूनी कार्रवाई करेंगे। एसपी कृष्ण बिश्नोई ने कहा है कि दिए गए वक्फनामे के आधार पर तो संभल की कोतवाली भी वक्फ सम्पत्ति है। उन्होंने कहा है कि अब सब वक्फ सम्पत्ति की जाँच होगी और जहाँ भी फर्जीवाड़ा मिलेगा, उस मामले में मुकदमा कायम होगा।

संभल एसपी ने बताया है कि अब इस वक्फनामे के मामले में फर्जीवाड़े पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा और जाँच के आधार पर लोगों को आरोपित बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि संभल में वक्फ की संपत्तियों की अगर खरीद-बिक्री अवैध तरीके से हुई है तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा है कि इस मामले में भी मुकदमे दर्ज किए जाएँगे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

5 साल की बच्ची तूने सेक्स के लिए ‘हाँ’ कहा था… और वो बाप जो अपनी ही बेटी को गैंगरेप से बचाने के लिए...

पीड़िता ने बताया कि जब वो 5 साल की थी उसने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार के बारे में सीएसई टीम के जासूस को बताया था, तो कार्रवाई की बजाय ये पूछा गया कि क्या तुमने सेक्स के लिए 'हाँ' कहा था।

प्लास्टर से छिपाए मंदिर होने के सबूत, घंटे वाली जगह पर झूमर लटकाया: संभल के जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट कोर्ट में पेश, भीतर...

सर्वे रिपोर्ट में कहा गया है कि मस्जिद परिसर में दो बरगद के पेड़ हैं, जो आमतौर पर हिंदू मंदिरों से जुड़े होते हैं और वहाँ उनकी पूजा होती है।
- विज्ञापन -