Thursday, September 12, 2024
Homeदेश-समाजबांग्लादेश के हिंदुओं के लिए एक साथ खड़े हुए चारों शंकराचार्य: कहा- जमीन और...

बांग्लादेश के हिंदुओं के लिए एक साथ खड़े हुए चारों शंकराचार्य: कहा- जमीन और सुरक्षा दे भारत सरकार, भोजन की व्यवस्था हम करेंगे

बांग्लादेश में हिंदू विरोधी हिंसा की देश के चारों शंकराचार्यों ने निंदा की है। पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले पर चिंता जताई और माँग की कि इसे तुरंत रोका जाए।

शेख हसीना के सत्ता से बाहर होने के बाद से बांग्लादेश में हिंदुओं पर इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा लगातार हमले किए जा रहे हैं। ऐसे में देश के चारों शंकराचार्यों ने हिंदू विरोधी हिंसा की निंदा की है। पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले पर चिंता जताई और माँग की कि इसे तुरंत रोका जाए।

निश्चलानंद सरस्वती ने कहा, “शांति स्थापित करके ही सब कुछ सुलझाया जा सकता है। हिंदू शांतिप्रिय लोग हैं और जब हिंदू सुरक्षित होंगे, तो देश सुरक्षित होगा। बांग्लादेश में इस तरह की हिंसा चीन की साजिश है। चीन में मस्जिदों को नष्ट किया जा रहा है और मुसलमानों को देश से निकाला जा रहा है। अब चीन भारत को अस्थिर करने के लिए बांग्लादेश का इस्तेमाल कर रहा है। अगर बांग्लादेश यह बात नहीं समझ पाया, तो आने वाले दिनों में उसका अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा।”

इस बीच, द्वारका शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती ने कहा कि भारत और बांग्लादेश की सरकारों को हिंदुओं की दुर्दशा पर मिलकर चर्चा करनी चाहिए। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति अच्छी नहीं है। पिछले 50 सालों से जो (हिंदुओं पर अत्याचार) हो रहा है वह ठीक नहीं है। उनका क्या दोष है? उन्हें चुन-चुनकर क्यों मारा जा रहा है? मंदिर क्यों तोड़े जा रहे हैं? इस समस्या का समाधान जल्द ही निकाला जाना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो एक दिन ऐसा भी आएगा, कि दुनिया के किसी भी हिस्से में हिंदुओं पर अत्याचार होगा और कोई उनकी मदद करने वाला नहीं होगा।”

सदानंद सरस्वती ने भारतीय मुसलमानों से यह भी कहा कि वे इस पर विचार करें कि बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या और उन पर टारगेटेड हमले कौन कर रहा है? द्वारका शंकराचार्य ने कहा, “बांग्लादेश में अभी भी करीब 1.25 करोड़ हिंदू हैं। इतनी बड़ी संख्या के बावजूद वो ऐसी विकट परिस्थिति का सामना कर रहे हैं। भारत में मुसलमानों को भी इस पर विचार करना चाहिए कि वहाँ हत्याएँ कौन कर रहा है।”

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों के बाद, कांची शंकराचार्य शंकर विजयेंद्र सरस्वती ने अशांति से प्रभावित देश में शांति और सामान्य स्थिति की बहाली के लिए विशेष प्रार्थना की है । उन्होंने बांग्लादेश में शांति, सुरक्षा और स्थिरता का आह्वान किया। उन्होंने हिंदुओं और शक्तिपीठ ढाकेश्वरी मंदिर सहित विभिन्न ऐतिहासिक हिंदू मंदिरों के अस्तित्व पर जोर दिया।

इस बीच, ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने भारत सरकार से बांग्लादेश में इस्लामिक कट्टरपंथियों के हमले का शिकार हो रहे हिंदुओं को बचाने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया। बांग्लादेशी हिंदुओं के साथ एकजुटता जताते हुए अविमुक्तेश्वरानंद ने जोर देकर कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि किसी भी देश में उत्पीड़न का सामना कर रहे हिंदुओं का हिंदुओं की भूमि भारत में स्वागत हो।

अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा, “बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा की जानी चाहिए। बांग्लादेश सरकार को यह नहीं भूलना चाहिए कि भारत में हजारों बांग्लादेशी रहते हैं। हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि वह उन्हें ज़मीन और सुरक्षा मुहैया कराए। हम उनके भोजन और अन्य ज़रूरतों का ध्यान रखेंगे और सरकार पर बोझ नहीं आने देंगे।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कालिंदी एक्सप्रेस को बेपटरी करने के आरोप में हिस्ट्रीशीटर शाहरुख खान गिरफ्तार, ISIS कनेक्शन का शक: इस ट्रेन में 2019 में हो चुका है...

कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने के लिए रखे गए गैस सिलिंडर के मामले में हिस्ट्रीशीटर शाहरुख खान को गिरफ्तार किया गया है।

सूरत, कच्छ और भरूच… गुजरात के कई इलाकों में गणेश उत्सव पर मज़हबी उन्माद: कहीं बच्चों को किया आगे, कहीं मदरसों में ट्रेनिंग, कहीं...

सूरत के वरियाली बाजार में एक गणेश पंडाल पर पत्थरबाजी हुई है। बताया जा रहा है कि इस पथराव में मुस्लिम समुदाय के नाबालिग बच्चे भी शामिल थे।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -