Sunday, October 6, 2024
Homeदेश-समाजVideo: 6 साल की खुशबू ने CM योगी का फूलों और राधा-कृष्ण की मूर्ति...

Video: 6 साल की खुशबू ने CM योगी का फूलों और राधा-कृष्ण की मूर्ति से किया स्वागत, मिला आशीर्वाद

6 साल की खुशबू ने मुख्यमंत्री योगी को राधा-कृष्ण की मूर्ति भेंट की। उसे विनम्रता से वापस करते हुए CM योगी ने कहा, "ये मेरी तरफ से तुम्हारे लिए है।" इसके बाद वह सिर पर हाथ रखकर उसे आशीर्वाद देते हैं और...

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है। इसमें वह 6 साल की एक बच्ची के साथ बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बातचीत के दौरान बच्ची ने सीएम योगी को गुलाब, माला और राधा-कृष्ण की मूर्ति भेंट की।

रिपोर्ट्स के मुताबिक ये वाकया बुधवार (26 मई 2021) को हुआ। सीएम योगी कुशीनगर जिले में पडरौना ब्लॉक के सुसवलिया गाँव के दौरे पर थे। योगी वहाँ कोरोना की समीक्षा करने के लिए गए थे, उसी दौरान उन्होंने 6 वर्षीय खुशबू से मुलाकात की।

इस दौरान बच्ची सीएम योगी को गुलाब का फूल देते हुए बोली, “दादा ये आपके लिए।” इसके बाद सीएम ने उससे उसका नाम और वो किस कक्षा में पढ़ती है, इसके बारे में पूछा।

मुख्यमंत्री ने बच्ची को महामारी के बारे में बताते हुए कहा कि कोरोना के कारण उसे अभी घर में पढ़ना होगा और स्कूल नहीं जाना है।

इसी दौरान बच्ची (खुशबू) ने मुख्यमंत्री राधा-कृष्ण की मूर्ति भेंट की, लेकिन उसे विनम्रता से वापस करते हुए CM योगी ने कहा, “ये मेरी तरफ से तुम्हारे लिए है।” इसके बाद वह बच्ची के साथ एक फोटो खिंचवाते हैं। इस बीच बच्ची ने सीएम को एक पत्र भी दिया, जिसे स्वीकार करते हुए वह उसके सिर पर हाथ रखकर उसे आशीर्वाद देते हैं और बच्ची भी उनके पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेती है।

दिल को छू लेने वाली ये घटना सुसवलिया गाँव में होम आइसोलेट हुए कोविड परिवार से मिलकर उनका हालचल जानने के लिए गए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे पर हुई।

देवरिया और कुशीनगर के दौरे पर थे सीएम योगी

अपने दौरे के दौरान सीएम योगी ने कुशीनगर जिले में इंटीग्रेटेड कोविड कमांड और कंट्रोल रूम का भी दौरा किया। इसके अलावा वह देवरिया जिले के कटारी गाँव भी गए और ग्राम प्रधान के साथ-साथ कोविड मॉनिटरिंग कमेटी के सदस्यों से भी मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य में सभी पात्र लोगों को टीका लगाने की बात कही। उन्होंने ये भी कहा कि जल्द ही 12-18 आयु वर्ग के लोगों के लिए भी टीका आ रहा है।

देवरिया में सीएम योगी ने प्रदेश के सभी लोगों का टीकाकरण करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि राज्य ने दूसरी लहर के दौरान बढ़ती संक्रमण दरों को गलत साबित कर दिया है। उत्तर प्रदेश को ‘कोविड सुरक्षित क्षेत्र’ घोषित करते हुए CM योगी ने कहा कि राज्य ने ‘ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट’ मेथड से दूसरी लहर को हरा दिया है।

इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने यह भी पुष्टि की कि राज्य अब संक्रमण की संभावित तीसरी लहर की तैयारी कर रहा है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

माता-पिता के सामने हिंदू बच्चों के कटवाए अंग, धर्मांतरण से इनकार तो सूली पर लटका जिंदा जलवाया… जिस फ्रांसिस जेवियर को ‘संत’ कहते हैं...

'सेंट' फ्रांसिस जेवियर ने गोवा पर जब पूरा कब्जा किया तो गैर इसाइयों के लिए स्थिति और बद्तर हो गई क्योंकि तब सत्ता ईसाई पादरियों के हाथ आ गई और हिंदू विरोधी कानून बनने शरू हुए।

RG Kar अस्पताल के 10 डॉक्टर-59 स्टाफ सस्पेंड, रेप-मर्डर के बाद बनी जाँच कमेटी का आदेश: यौन शोषण-धमकी-वसूली के आरोपों पर शुरू हुई कार्रवाई

आरोपितों पर जूनियर स्टाफ को देर रात नशा और शराब खरीदने के लिए मजबूर करने और लड़कों के कॉमन रूम में अश्लील हरकतें करने के लिए मजबूर करने का भी आरोप है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -