Monday, July 14, 2025
Homeदेश-समाजरोहिंग्या के बच्चों को सरकारी स्कूल में मिले एडमिशन… इनकार करने पर हाई कोर्ट...

रोहिंग्या के बच्चों को सरकारी स्कूल में मिले एडमिशन… इनकार करने पर हाई कोर्ट जाइए: सुप्रीम कोर्ट, घुसपैठियों के बच्चों के समर्थन में याचिका

सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका सोशल जूरिस्ट अ सिविल राइट्स ग्रुप नाम के संगठन ने डाली थी। इस संगठन ने दावा किया था कि दिल्ली में सरकारी स्कूल आधार कार्ड ना होने के चलते इन रोहिंग्या बच्चों को एडमिशन नहीं दे रहे हैं। उसने एडमिशन दिए जाने के आदेश की माँग की थी।

रोहिंग्या घुसपैठियों के बच्चों को अगर दिल्ली के सरकारी स्कूल एडमिशन नहीं देते हैं, तो वह हाई कोर्ट जा सकते हैं। यह आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिया है। रोहिंग्या घुसपैठियों के बच्चों को सरकारी स्कूलों में एडमिशन दिलाने की माँग करने वाली याचिका पर यह आदेश दिया गया है।

सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

सोमवार (17 फरवरी, 2025) को सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस कोटीश्वर सिंह की बेंच ने की। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, “इन बच्चों के लिए सही रास्ता यह होगा कि वह उन सरकारी स्कूलों में एडमिशन के लिए आवेदन करें, जिनके लिए वह स्वयं को पात्र समझते हैं।”

सुप्रीम कोर्ट ने आगे कहा, “एडमिशन के हकदार होने पर और इसे ना दिए जाने की स्थिति में यह बच्चे दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं।” सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ऐसी स्थति में इन बच्चों की मदद वह लीगल संस्थान करेगा, जिसने इनके लिए याचिका डाली है।

क्या था मामला?

सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका सोशल जूरिस्ट अ सिविल राइट्स ग्रुप नाम के संगठन ने डाली थी। इस संगठन ने दावा किया था कि दिल्ली में सरकारी स्कूल आधार कार्ड ना होने के चलते इन रोहिंग्या बच्चों को एडमिशन नहीं दे रहे हैं। उसने एडमिशन दिए जाने के आदेश की माँग की थी।

पहले यह संगठन दिल्ली हाई कोर्ट पहुँचा था। दिल्ली हाई कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए कहा था रोहिंग्या कोई शरणार्थी नहीं हैं और ना ही उन्हें सरकार ने यह दर्जा दिया है। दिल्ली हाई कोर्ट ने इस मामले में याचिकाकर्ताओं से कहा था कि वह गृह मंत्रालय के पास अपनी माँग लेकर जाएँ ताकि इस पर कार्रवाई हो सके।

हाई कोर्ट ने कहा था कि यह मामलादेश की सुरक्षा और नागरिकता के प्रश्न से जुड़ा है। हाई कोर्ट ने इसी के साथ यह याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद यह संगठन सुप्रीम कोर्ट पहुँच गया था। सुप्रीम कोर्ट ने 29 जनवरी, 2025 को इस मामले की सुनवाई करते हुए इस संगठन से उन बच्चों की जानकारी माँगी थी, जिन्हें एडमिशन से इनकार किया गया है।

संगठन ने 18 ऐसे बच्चों की सूची सुप्रीम कोर्ट सौंपी थी, जिस पर 17 फरवरी को उसने यह फैसला दिया और याचिका का निपटारा कर दिया। रोहिंग्या घुसपैठियों के इए नागरिकों जैसी माँग करने वाली यह अकेली याचिका नहीं है।

रोहिंग्या के समर्थन में बराबर पड़ रही याचिकाएँ

हाल ही में एक NGO ने सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में कहा था कि कोर्ट केंद्र और दिल्ली सरकार को निर्देश दे कि दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्याओं को स्कूलों और अस्पतालों तक पहुँच दी जाए। याचिका में इन रोहिंग्या मुस्लिमों के लिए सरकारी अस्पतालों में मुफ्त स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ वाला वाले खाद्यान्न देने की माँग की गई थी। 

NGO द्वारा दायर याचिका में केंद्र और दिल्ली सरकारों को निर्देश देने की माँग की गई है कि वे रोहिंग्या बच्चों को आधार कार्ड या भारतीय नागरिकता न होने के बावजूद मुफ्त शिक्षा दें। जनहित याचिका में आगे माँग की गई थी कि इन रोहिंग्या ‘शरणार्थियों’ को सरकार द्वारा पहचान पत्र माँगे बिना कक्षा 10, 12 और स्नातक सहित सभी परीक्षाओं में भाग लेने की अनुमति दी जाए।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

काशी से लेकर देवघर तक, हरिद्वार से मुंबई में… हर जगह गूँजा ‘हर-हर महादेव’: वाराणसी में तो भक्तों पर फूल भी बरसे, ड्रोन से...

सावन का महीना भगवान शिव को सबसे प्रिय माना जाता है। इस पवित्र दिन पर लाखों श्रद्धालु मंदिरों में जलाभिषेक, पूजा-अर्चना और भक्ति में लीन हैं।

जिन्होंने राम जन्मभूमि से लेकर काशी-मथुरा तक वामपंथियों के प्रोपेगेंडा की उड़ाई धज्जियाँ, उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया राज्यसभा के लिए नामित: जानिए...

राष्ट्रपति ने डॉ. मीनाक्षी जैन को राज्यसभा के लिए नामित किया, जो भारतीय संस्कृति और इतिहास पर उनके शोध कार्य को मान्यता देने का संकेत है।
- विज्ञापन -