Wednesday, October 16, 2024
Homeदेश-समाज15 साल की नाबालिग लड़की का गला रेत कर पेड़ पर टाँग दी लाश,...

15 साल की नाबालिग लड़की का गला रेत कर पेड़ पर टाँग दी लाश, मोहम्मद तैय्यब और नाजिर खान गिरफ्तार: बिहार में 17 दिन बाद सुलझी हत्या की गुत्थी

बिहार के पूर्णिया में पुलिस ने 15 साल की एक किशोरी की हत्या की ऐसी गुत्थी सुलझाई है, जिसे आत्महत्या का रंग देने की कोशिश की गई थी। इस मामले में आरोपित मोहम्मद तैय्यब अपने दोस्त को लेकर दिल्ली से पूर्णिया गया और वहाँ नाबालिग को बुलाकर उसका गला रेत दिया और शव को पेड़ पर टाँग दिया। नाबालिग के साथ उसका प्रेम प्रसंग था।

बिहार के पूर्णिया में पुलिस ने 15 साल की एक किशोरी की हत्या की ऐसी गुत्थी सुलझाई है, जिसे आत्महत्या का रंग देने की कोशिश की गई थी। इस मामले में आरोपित मोहम्मद तैय्यब अपने दोस्त को लेकर दिल्ली से पूर्णिया गया और वहाँ नाबालिग को बुलाकर उसका गला रेत दिया और शव को पेड़ पर टाँग दिया। नाबालिग के साथ उसका प्रेम प्रसंग था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, पूर्णिया में एक किशोरी का शव पेड़ से लटका मिला था। घर वालों ने हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी थी। जाँच में पता चला कि किशोरी का तैय्यब नाम के युवक से संबंध था और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों से तैय्यब की लोकेशन पूर्णिया में ही मिली थी, जबकि वो दिल्ली में बताया जा रहा था। ऐसे में 17 दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद कड़ियों को जोड़ते हुए पुलिस ने मामले का खुलासा किया तो सब दंग रह गए।

ये वारदात पूर्णिया के अमौर थाना इलाके की है। यहाँ के हरिपुर वार्ड नंबर 5 में 28 दिसंबर की सुबह 15 साल की किशोरी का शव पेड़ से लटका मिला था। ऑपइंडिया के पास मौजूद एफआईआर के मुताबिक, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी। अब पूरे मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने मोहम्मद तैय्यब और नाजिर खान को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तैय्यब अपने दोस्त के साथ 27 दिसंबर को दिल्ली से पूर्णिया आया था। उसने रात में किशोरी को मिलने के लिए खेतों में बुलाया। वहीं, उसने किशोरी की हत्या कर दी और शव को पेड़ पर लटका दिया। इसके अगले दिन वो वापस दिल्ली चला आया। लोगों को उसकी मौजूदगी की भनक तक नहीं लगी थी।

हालाँकि, परिजनों ने लड़की की आत्महत्या के आरोप को नकार दिया और पुलिस को दी गई शिकायत में उसने गाँव के ही मोहम्मद तैय्यब के खिलाफ आरोप लगाया। शिकायत के आधार पर जब तैय्यब के मोबाइल लोकेशन की जाँच की गई, तब उसका लोकेशन पूर्णिया में ही पाया गया। पुलिस ने तैय्यब और नाजिर को गिरफ्तार कर पूछताछ की, तब जाकर हत्या के मामले का खुलासा हो पाया।

निकाह के लिए दबाव डाल रही थी, इसलिए हत्या कर दी

पुलिस से पूछताछ में तैय्यब ने बताया कि नाबालिग लड़की उस पर निकाह करने का दबाव डाला रही थी। ऐसे में उसने रास्ते से हटाने के लिए पूरी योजना बनाई और उसकी हत्या कर दी। उसने लड़की का गला रेता था। इसकी वजह से आत्महत्या की थ्यौरी किसी के गले नहीं उतरी थी। पुलिस का कहना है कि लड़की के साथ दुष्कर्म हुआ है या नहीं, इसकी जाँच की जा रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बच्चे के सामने सेक्स करना POCSO का अपराध, नंगा होना माना जाएगा यौन उत्पीड़न के बराबर: केरल हाई कोर्ट का फैसला, जानिए क्या है...

केरल हाई कोर्ट ने कहा है कि किसी नाबालिग के सामने नग्न होकर सेक्स करना POCSO के तहत अपराध की श्रेणी में आता है।

कार में बैठ गरबा सुन रहे थे RSS कार्यकर्ता, इस्लामी कट्टरपंथियों की भीड़ ने घेर कर किया हमला: पीड़ित ने ऑपइंडिया को सुनाई आपबीती

गुजरात के द्वारका जिले में आरएसएस स्वयंसेवक पर हमला हुआ, जिसकी गलती सिर्फ इतनी थी कि वह अपनी कार में गरबा सुन रहा था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -