Saturday, June 14, 2025
Homeदेश-समाजओला ड्राइवर निकला लव जिहादी: राजू बन 2 बच्चों के अब्बा शाहरुख ने हिंदू...

ओला ड्राइवर निकला लव जिहादी: राजू बन 2 बच्चों के अब्बा शाहरुख ने हिंदू युवती को फँसाया, पोल खुली तो कहा- तू भी मुस्लिम बन, हमारे में 4 निकाह जायज

"दीवाली के समय मुझे पता चला कि उसका असली नाम राजू नहीं, शाहरुख है और वह पहले से शादीशुदा है। जब मैंने इसके बारे में पूछ तो उसने कहा- हमारे में तो चार निकाह जायज हैं। तू भी मुस्लिम बन जा, धर्म परिवर्तन कर ले और मेरे साथ चलकर मेरे घर में रह।"

मध्य प्रदेश के इंदौर की एक हिंदू युवती के राजस्थान के उदयपुर में लव जिहाद का शिकार बनने का मामला सामने आया है। आरोपित का नाम शाहरुख है। वह एक ओला ड्राइवर है। शाहरुख पर आरोप है कि उसने राजू बनकर युवती से दोस्ती की, फिर कोर्ट मैरिज कर उस पर धर्मांतरण का दवाब बनाने लगा।

पीड़िता को शादी के 5 महीने बाद पता चला कि जिसे वह राजू समझ रही है, असल में वह शाहरुख है। सोमवार (7 नवंबर 2022) को कोर्ट में पीड़िता का बयान रिकॉर्ड किया गया। आरोपित पक्ष पर उसने धमकी देने का भी आरोप लगाया है। इस संबंध में अलग से शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस को रिकॉर्डिंग सौंपी है। फिलहाल आरोपित जेल में बंद है।

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, 25 वर्षीय पीड़िता लगभग 10 महीने पहले अपनी सहेली के साथ इंदौर से उदयपुर आई थी। यहाँ उसे और उसकी सहेली को एक होटल में हाउसकीपिंग की नौकरी मिली। दोनों ने उदयपुर रेलवे स्टेशन से होटल जाने के लिए एक ओला टैक्सी बुक कराई। उस वक्त पहली बार कैब ड्राइवर शाहरुख (29 साल) से पीड़िता की मुलाकात हुई थी। उसने बातचीत में अपना नाम राजू उर्फ राजकुमार बताया। इसके बाद उनकी जान-पहचान हो गई और वह रोज रूम से होटल तक लाने और छोड़ने के लिए उसे ही कॉल करके बुलाती थी।

पीड़िता के मुताबिक, कुछ दिनों तक उन दोनों में सामान्य दोस्ती रही। फिर करीब 7 महीने पहले शाहरुख ने उसे शादी का प्रस्ताव दिया। इस बीच युवती को भी उससे प्यार हो गया था और वह शादी के लिए राजी हो गई। इसके बाद लगभग 5 महीने पहले उन दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली और साथ रहने लगे। रात में शाहरुख उसके साथ रहता था। एक दिन शाहरुख के मोबाइल पर उसकी पहली बीवी का कॉल आया। उसने बताया कि वह शाहरुख की बीवी बोल रही है। इसके बाद युवती ने उससे पूछताछ की तो पता चला कि शाहरुख ही उसका शौहर है और कई सालों से यह नंबर चला रहा है। इसके बाद युवती ने राजू उर्फ शाहरुख का आधार कार्ड चेक किया, तो असलियत उसके सामने आ गई।

युवती के शब्दों में, “दीवाली के समय मुझे पता चला कि उसका असली नाम राजू नहीं, शाहरुख है और वह पहले से शादीशुदा है। उसके 2 बेटे हैं। एक 7 साल का और दूसरा 4 साल का। जब मैंने उससे अपना धर्म, निकाह और बच्चों की जानकारी छिपाने के बारे में पूछा तो वह मुझसे बोला कि हमारे में तो चार निकाह जायज हैं। तू भी मुस्लिम बन जा, धर्म परिवर्तन कर ले और मेरे साथ चलकर मेरे घर में रह। उसने बात नहीं मानने पर मुझे जान से मारने की धमकी भी दी।”

इसके बाद पीड़िता उदयपुर से इंदौर आ गई, लेकिन यहाँ भी शाहरुख ने उसका पीछा नहीं छोड़ा। शाहरुख उसे कॉल करके धमकी देने लगा, जिसके बाद लड़की ने परिवार के लोगों, पूर्व सरपंच, जनपद सदस्य व हिंदू जागरण मंच के लोगों से मदद माँगी और उन्हें इस घटना से अवगत कराया। इसके बाद पुलिस के कहने पर पीड़िता ने शाहरुख को उसके परिवार को बातचीत करने के लिए इंदौर बुलाया। उसके यहाँ आते ही पुलिस ने केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपित को 2 नवंबर 2022 को गिरफ्तार किया था। उसके खिलाफ बार-बार रेप करने, बंधक बनाने और धमकाने की धाराओं की तहत केस दर्ज किया गया है।

बता दें कि कुछ दिन पहले भी इंदौर से लव जिहाद और धर्मांतरण की खबर सामने आई थी। यहाँ, साकिर मोहम्मद नामक व्यक्ति ने खुद को राजकुमार बताते हुए युवती से दोस्ती की और फिर उसका रेप कर उसका अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद उस पर धर्मांतरण करने का दवाब बनाया। कोर्ट के आदेश के बाद इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

यूरोप में टूरिस्टों की भरमार के खिलाफ प्रदर्शन, स्पेन-इटली-पुर्तगाल में ‘ओवर टूरिज्म’ के खिलाफ रविवार को सड़कों पर उतरेंगे लोग: कई शहरों में पर्यटकों...

यूरोप में हर साल टूरिस्टों की तादाद बढ़ रही है। इस साल टूरिस्टों के खर्च में 11% की बढ़ोतरी हुई, जो 838 बिलियन डॉलर तक पहुँच गई।

अहमदाबाद प्लेन क्रैश की वीडियो बनाने वाला बच्चा नहीं हुआ गिरफ्तार: सोशल मीडिया पर झूठ बोल रहा ‘द लल्लनटॉप’ का पत्रकार, गुजरात पुलिस ने...

प्लेन क्रैश की वीडियो वायरल होने के बाद एक अफवाह उड़ी कि पुलिस ने वीडियो बनाने वाले बच्चे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के खंडन के बाद लल्लनटॉप की किरकिरी हो रही है।
- विज्ञापन -