Tuesday, June 17, 2025
Homeदेश-समाजशाहजहाँपुर में 67, संभल में 8... होली से पहले UP में ढकी जा रहीं...

शाहजहाँपुर में 67, संभल में 8… होली से पहले UP में ढकी जा रहीं मस्जिद-मजार, मुरादाबाद में पीस मीटिंग के दौरान मौलाना ने दी दंगे की धमकी

मुरादाबाद में होली से पहले हुई पीस मीटिंग के दौरान एक मौलाना ने पुलिस के सामने ही दंगे की धमकी दे डाली। इसका वीडियो वायरल है। इस संबंध में मामला दर्ज किए जाने की जानकारी मुरादाबाद पुलिस ने ट्वीट कर दी है।

होली से पहले उत्तर प्रदेश में मस्जिद-मजारों को ढकने का काम शुरू हो गया है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार शाहजहाँपुर में 67 मस्जिद-मजार को तिरपाल से ढका जा रहा है। संभल में भी आठ मस्जिदों को कवर किया जा रहा है। दूसरी ओर मुरादाबाद में होली से पहले हुई पीस मीटिंग के दौरान एक मौलाना ने पुलिस के सामने ही दंगे की धमकी दे डाली। इसका वीडियो वायरल है। इस संबंध में मामला दर्ज किए जाने की जानकारी मुरादाबाद पुलिस ने ट्वीट कर दी है।

होली के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर राज्य में पुलिस द्वारा जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। संवेदनशील इलाकों में शांति समिति की बैठक आयोजित की जा रही है। होली के मौके पर निकाले जाने वाले अलग-अलग जुलूसों के मद्देनजर मस्जिद और मजारें ढकी जा रही हैं ताकि कोई उपद्रवी मस्जिदों में रंग डालकर माहौल खराब करने की को​शिश न करे।

उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर में लाट साहब का जुलूस निकाला जाता है। पुलिस और प्रशासन लाट साहब के जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से निकालने के लिए तैयारियाँ कर रही है। जुलूस के रास्ते में पड़ने वाली मस्जिदों और मजारों को पॉलिथीन से ढका जा रहा है। जुलूस के रास्ते में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं।

जुलूस निकालने के दौरान मस्जिदों को ढकने को लेकर मुस्लिम समुदाय द्वारा विरोध भी जताया जाता रहा है। रिपोर्टों की मानें तो विवाद से बचने के लिए पिछले 3 वर्षों से मस्जिदों को ढकने का प्रचलन जारी है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए समाज के प्रमुख लोगों और पुलिस की टीम के बीच जिले भर में पीस कमेटी की मीटिंग भी आयोजित की जा रही है।

लाट साहब का जुलूस क्या है?

शाहजहाँपुर में अंग्रेजों के जमाने से ही होली के दिन लाट साहब का जुलूस निकाला जाता है। शुरुआत में यह जुलूस अंग्रेजों के खिलाफ आक्रोश व विरोध प्रकट करने के लिए निकाला जाता था। आजादी से पहले इलाके के नवाब भी जुलूस का हिस्सा हुआ करते थे। अंग्रेजों के भारत से जाने के बाद भी जुलूस का सिलसिला जारी रखा गया। अब किसी एक शख्स को अंग्रेज ऑफिसर बनाकर जुलूस निकला जाता है।

मुरादाबाद में दंगे की धमकी

उधर मुरादाबाद में आयोजित पीस मीटिंग के दौरान एक मौलाना ने पुलिस के सामने ही दंगे की धमकी दे दी। मुरादाबाद में पुलिस की टीम थाने में मुस्लिम तबके के लोगों के साथ बैठक कर रही थी। इस दौरान होली पर हुड़दंगियों को काबू करने को लेकर बात की जा रही थी। सभी अपनी-अपनी बात रख रहे थे। तभी बिलारी के मौलाना सदाकत हुसैन ने दंगे की धमकी दे डाली।

सदाकत हुसैन ने कहा, “किसी को होली खेलने पर मजबूर न करें और न ही किसी तरह की कोई शरारत करें। ऐसा न हो कि बिलारी में फिर हंगामा हो जाए, पहले दो बार हो चुका है। अबकी बार हुआ तो मैं चेतावनी दे रहा हूँ दंगा होगा। फसाद होगा। प्रशासन को सतर्क रहना है। जो टीमें बनाई गई हैं उनके लिए हिदायत है कि जो भी उधर से (मुस्लिम इलाके) गुजरे उसकी मूवी बनाई जाए। शराब के नशे में हो या जो हो जिम्मेदार वो खुद होगा। उसका चालान जरूर होना चाहिए। मैं किसी कीमत पर उसको नहीं बख्शूँगा। शराब पियो, घर पर रहो, सीधे-सीधे निकलो। यदि किसी मस्जिद पर या किसी दुकान पर हमला किया या रंग डाला गया तो उनकी मूवी बनानी चाहिए, उसका चालान किया जाना चाहिए, उसे जेल भेजा जाना चाहिए। बस मैं अपनी बात को खत्म करता हूँ।”

दंगों की धमकी वाला वीडियो वायरल होने के बाद मौलाना सदाकत हुसैन ने माफी भी माँगी है। उन्होंने एक अन्य वीडियो के जरिए कहा है कि उनका मकसद किसी भी धर्म के त्योहार पर बयान देकर लोगों की भावनाओं को ठेस पहुँचाना नहीं था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

ममता सरकार की नई OBC आरक्षण लिस्ट पर हाई कोर्ट ने लगाई रोक, 76 जातियाँ की थी शामिल: भाजपा ने बताया- इनमें 67 मुस्लिमों...

कलकत्ता हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में OBC आरक्षण की नई सूची जारी करने पर रोक लगा दी है। यह सूची राज्य की ममता बनर्जी सरकार ने बनाई है।

पेपरलेस होगी जनगणना, जाति के आँकड़े भी किए जाएँगे इकट्ठा, घर से लेकर रोजगार तक हर डिटेल होगी दर्ज: जानिए कौन से नए सवाल...

देश में 2027 में जनगणना कराने के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है। ये दो चरणों में होगा। सबसे पहले जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड जैसे राज्यों में जनगणना की जाएगी
- विज्ञापन -