Thursday, April 25, 2024
Homeदेश-समाज'गरीब हूँ, तो क्या 10000 में बिक जाऊँ?': अंकिता ने दोस्त से बयाँ किया...

‘गरीब हूँ, तो क्या 10000 में बिक जाऊँ?’: अंकिता ने दोस्त से बयाँ किया था दर्द, व्हाट्सएप्प चैट में कहा था- प्रॉस्टिट्यूट नहीं बनूँगी, अब यहाँ काम नहीं करना

पुलकित आर्य भाजपा नेता विनोद आर्य का बेटा है। भाजपा ने आरोपित पुलकित आर्य के भाई व पिता को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। उत्तराखंड के ऋषिकेश की चिल्ला नहर से अंकिता भंडारी का शव बरामद हो गया है। पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें पुलकित आर्य भी शामिल है।

उत्तराखंड (Uttarakhand) की अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari Murder) मामले में रोज नए और सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। हत्या का आरोपित पुलकित आर्य अंकिता को रिजॉर्ट में आने वाले ग्राहकों को स्‍पेशल सर्विस देने का दबाव बनाता था। इसके साथ ही वह इस हत्याकांड में मृतका के दोष को फँसाने की कोशिश कर रहा था।

कस्टमर को स्पेशल सर्विस देने के पुलकित आर्य के लगातार दबाव के बावजूद अंकिता नहीं झुकी। अंत में उसने रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट की अपनी नौकरी छोड़ने का फैसला कर लिया, लेकिन उससे पहले ही उसकी हत्या कर दी गई।

उत्तराखंड के DGP अशोक कुमार ने बताया कि चैट में ये बात सामने आई है कि अंकिता भंडारी पर गलत काम करने का लगातार दबाव बनाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि SIT अंकिता के WhatsApp चैट्स की जाँच कर रही है।

अंकिता ने गलत काम करने के अपने ऊपर डाले जा रहे दबाव को अपने दोस्त के साथ साझा की थी। उसने चैट के जरिए अपने दोस्त को इसके बारे में बताया था। चैट में रिसॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य और उसके साथी का कच्चा चिट्ठा है। अंकिता ने अपने दोस्‍त को बताया था कि पुलकित उसे प्रॉस्टिट्यूट बनाने पर तुला हुआ था।

उधर हत्या के बाद पुलकित आर्य अंकिता की दोस्त पुष्प को ही संदिग्ध बनाने पर जुटा हुआ था। अंकिता के गायब होने के बाद जब उसके दोस्त पुष्प ने पुलकित को फोन किया तो पुलकित उसे लगातार गुमराह करता रहा।

आजतक के मुताबिक, पुलकित ने पुष्प को बताया कि अंकिता रिसॉर्ट में आई थी, लेकिन रात का खाना खाने के बाद वह कमरे में चली गई और तब से वह गायब है। उसने पुष्प को यह भी बताया कि वह रात भर के लिए अपना फोन अंकिता को दे दिया था। वे सब भी अंकिता को खोज रहे हैं। वहीं, जाँच में यह बात सामने आई है कि अंकिता के साथ झड़प में पुलकित का मोबाइल नहर में गिर गया था।

इस दौरान पुलकित उसके दोस्त पुष्प से ही पूछता है कि अंकिता उसके साथ तो नहीं चली गई है। उसके बाद पुलकित पुलिस स्टेशन में बैठकर पुष्प को गुमराह करता रहा। उसने पुष्प को कहा कि वह अंकिता को खोजने के लिए पुलिस स्टेशन में बैठा हुआ है। पुलिस जब कॉल रिकॉर्ड खंगालेगी तो पता चल जाएगा कि अंकिता किस-किस से बात की थी।

बता दें कि 17 सितंबर को अंकिता भंडारी की हत्या कर दी गई थी। वह गरीब परिवार से ताल्लुक रखती थी और परिवार का खर्चा चलाने के लिए रिसॉर्ट में नौकरी करती थी। इस दौरान रिसॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य ने अंकिता पर कस्टमर को स्पेशल सर्विस देने के दबाव बनाता था। इसमें पुलकित के अलावा, उसके साथी अंकित का भी नाम सामने आया है।

गौरतलब है कि पुलकित आर्य भाजपा नेता विनोद आर्य का बेटा है। भाजपा ने आरोपित पुलकित आर्य के भाई व पिता को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। उत्तराखंड के ऋषिकेश की चिल्ला नहर से अंकिता भंडारी का शव बरामद हो गया है। पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें पुलकित आर्य भी शामिल है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा मामले में सख्त कार्रवाई के आदेश देने के बाद पुलकित आर्य के ऋषिकेश स्थित वनतारा रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। इस कार्रवाई के अलावा सीएम धामी ने उत्तराखंड के सभी रिजॉर्ट की जाँच करने के निर्देश दिए थे। सीएम धामी ने ट्वीट कर कहा कि जो रिजॉर्ट अवैध बने हैं या अवैधानिक रूप से संचालित हैं उनके विरुद्ध तत्काल आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

इंदिरा गाँधी की 100% प्रॉपर्टी अपने बच्चों को दिलवाने के लिए राजीव गाँधी सरकार ने खत्म करवाया था ‘विरासत कर’… वरना सरकारी खजाने में...

विरासत कर देश में तीन दशकों तक था... मगर जब इंदिरा गाँधी की संपत्ति का हिस्सा बँटने की बारी आई तो इसे राजीव गाँधी सरकार में खत्म कर दिया गया।

जिस जज ने सुनाया ज्ञानवापी में सर्वे करने का फैसला, उन्हें फिर से धमकियाँ आनी शुरू: इस बार विदेशी नंबरों से आ रही कॉल,...

ज्ञानवापी पर फैसला देने वाले जज को कुछ समय से विदेशों से कॉलें आ रही हैं। उन्होंने इस संबंध में एसएसपी को पत्र लिखकर कंप्लेन की है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe