Friday, May 10, 2024
Homeदेश-समाजनूहं में जलाभिषेक यात्रा पर हुए हमले के विरोध में पूरे देश में होगा...

नूहं में जलाभिषेक यात्रा पर हुए हमले के विरोध में पूरे देश में होगा प्रदर्शन, VHP ने कहा- मेवात को नहीं बनने देंगे हिंदुओं का कब्रिस्तान

वीएचपी ने कहा है कि जो कुछ नूहं में हुआ, वह डायरेक्ट एक्शन डे जैसा था। ऐसा लग रहा था पूरा मेवात मिनी पाकिस्तान है। चारों तरफ से घेराबंदी की गई थी। मंदिरों और पुलिस चौकियों पर हमले किए गए। प्रशासन को चाहिए कि पूरे मेवात क्षेत्र को सील कर एक-एक जिहादी को पकड़े।

हरियाण के मेवात के नूहं में जलाभिषेक यात्रा पर हुए हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल दो अगस्त 2023 को देशव्यापी प्रदर्शन करेगा। जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन के दौरान जिहाद का पुतला फूॅंका जाएगा। इसकी घोषणा 1 अगस्त को मीडिया को जारी बयान में विहिप ने की है। साथ ही मेवात को मिनी पाकिस्तान बताते हुए संकल्प लिया है कि इस हिंदुओं का कब्रिस्तान नहीं बनने दिया जाएगा।

नूहं में हिंदुओं की यात्रा पर 31 जुलाई को इस्लामी भीड़ ने हमला किया था। पत्थरबाजी, फायरिंग और आगजनी हुई थी। कई घंटों तक हिंदू बंधक की तरह फँसे रहे। सोमवार की रात उन्हें रेस्क्यू कर बचाया गया। इस दौरान हिंदू जिस नल्हड़ शिव मंदिर में जुटे थे, उस पर भी पहाड़ियों से फायरिंग की गई थी।

जारी बयान में विहिप के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने कहा है, “हरियाणा के मेवात में कल जो भी हुआ वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। यात्रा शुरू हुए 15 मिनट भी नहीं हुए थे कि उपद्रवियों ने पत्थरबाजी, फायरिंग और आगजनी शुरू कर दी। श्रद्धालुओं ने जब हालात बिगड़ते देख पीछे हटने का प्रयास किया, तो पीछे से भी उन पर हमला हुआ। पेट्रोल बम फेंके गए। लोग मुश्किल से जान बचाकर महादेव मंदिर में पहुँचे तो दंगाई वहाँ भी आ गए। जो भी वाहन थे उनको आग लगा दी। गोलियाँ चलाई। पुलिस के आने के बाद उपद्रवियों ने तीन तरफ से पहाड़ियों से मंदिर पर फायरिंग की।”

जैन ने बताया कि जो कुछ नूहं में हुआ वह डायरेक्ट एक्शन डे जैसा था। ऐसा लग रहा था पूरा मेवात मिनी पाकिस्तान बन गया है। चारों तरफ से घेराबंदी की गई थी। मंदिरों और पुलिस चौकियों पर हमले किए गए। उन्होंने कहा कि यह दुष्कृत्य किसी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन को चाहिए कि पूरे मेवात क्षेत्र को सील कर एक-एक जिहादी को पकड़े। हिंदू और राष्ट्र विरोधी आतंवाद को रोके।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

आतंकवादियों को पनाह, खराब कानून-व्यवस्था और फर्जी ‘छात्र वीजा’ उद्योग: अपनी गलती छिपाने के लिए कनाडा की ट्रूडो सरकार भारत पर मढ़ रही आरोप

हकीकत ये है कि ट्रूडो सरकार अब खुलकर खालिस्तानी आतंकवादियों का समर्थन कर रही है, उन्हें बचा रही है और भारत विरोधी कार्यक्रमों को जारी रखने की छूट दे रही है।

मेवाड़ का मैराथन: स्पार्टा के योद्धाओं वाली वीरता, महाराणा का शौर्य और युद्ध कुशलता… 36000 मुगल सैनिकों का आत्मसमर्पण, वो इतिहास जो छिपा लिया...

'बैटल ऑफ दिवेर' मुगल बादशाह के लिए करारी हार सिद्ध हुआ। कर्नल टॉड ने भी अपनी किताब में हल्दीघाटी को 'थर्मोपल्ली ऑफ मेवाड़' की संज्ञा दी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -